IBPS ने IBPS क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 7 और 8 दिसम्बर 2019 को आयोजित की थी। जिन उम्मीदवारों ने IBPS क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का प्रयास किया है, उन्होंने अपने प्रदर्शन का विश्लेषण किया होगा। आप IBPS क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा के विश्लेषण आप यहाँ देख सकते हैं। विश्लेषण करने के पश्चात उम्मीदवार अपने प्रयास का मूल्यांकन करना चाहिए कि वह प्रीलिम्स में सफल होगा या नहीं, अगर आपने विश्लेषण किया है और आपको उम्मीद है की आप इस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं तो आपको मेंस की तैयारी अभी से शुरू कर देना चाहिए। IBPS क्लर्क मेन्स परीक्षा 19 जनवरी 2020 को आयोजित होने वाली है। जिसके लिए अब आपके पास मात्र एक महीने का समय शेष है। यहाँ 31 दिसंबर 2019 की IBPS क्लर्क मेंस की संख्यात्मक क्विज़ प्रदान की जा रही है-
Q1. धारा के अनुकूल नाव की गति 20कि.मी/घंटा है जबकि नाव की गति धारा की गति से 200/7 % अधिक है. ज्ञात कीजिये कि कुल 11 घंटे में नाविक द्वारा कितनी दूरी तय की जा सकती है यदि वह 3/4 दूरी धारा के अनुकूल और शेष धारा के प्रतिकूल तय करता है?
(a) 100 कि.मी
(b) 120 कि.मी
(c) 80 कि.मी
(d) 96 कि.मी
(e) 108 कि.मी
Q2. एक ट्रेन 162कि.मी/घंटा की गति से यात्रा करते हुए विपरीत दिशा में 108कि.मी/घटना की गति से यात्रा करते हुए 60मीटर लंबी अन्य ट्रेन को 6.4 सेकंड में पार करती है. यदि लंबी ट्रेन एक प्लेटफार्म को 10 सेकंड में पार करती है, तो छोटी ट्रेन समान प्लेटफार्म को कितनी देर में पार करेगी?
(a) 16 सेकंड
(b) 18 सेकंड
(c) 20 सेकंड
(d) 13 सेकंड
(e) 12 सेकंड
Q3. अमित स्थिर पानी में पानी कि गति से दोगुनी गति से तैर सकता है. उसकी आम गति पर धारा के प्रतिकूल और धारा के अनुकूल एक निश्चित दूरी तय करने में लिए गए समय के मध्य का अंतर 25/9 घंटे है. लेकिन यदि वह अपनी गति को दोगुना कर देता है, तो समान दूरी तय करने में उसके आम समय अंतर से समय अंतर 80% से कम हो जाएगा. उसकी सामन्य गति पर अमति द्वारा 80कि.मी धारा के प्रतिकूल और 60कि.मी धारा के अनुकूल तय करने में कुल कितना समय लगेगा?
(a) 4/9 घंटे
(b) 3/4 घंटे
(c) 5/4 घंटे
(d) 4/3 घंटे
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q4. एक पुरुष अपनी सामान्य गति के 75 प्रतिशत पर तैरते हुए 8 घंटे में धारा के अनुकूल 128किमी की दूरी तय कर सकता है. वापसी यात्रा के दौरान वह अपनी आम गति के 50% पर तैरता है और 32 घंटे का समय लेता है. पुरुष की गति धारा की गति से कितने प्रतिशत अधिक है?
(a) 100%
(b) 200%
(c) 300%
(d) 400%
(e) 500%
Directions (6-10): नीचे दिए गये प्रश्नों में दो मात्राएँ दी गई हैं, मात्रा I और मात्रा II. आपको दोनों मात्राओं के मध्य संबंध ज्ञात करना है और सही विकल्प का चयन करना है.
Q6. एक पासे को फेका जाता है. यदि सम संख्या आती है, तो एक सिक्के को एक बार उछाला जाता है लेकिन यदि विषम अभाज्य संख्या आती है, तो दो सिक्के उछाले जाते हैं.
मात्रा I: ठीक एक हेड आने की प्रायकता.
मात्रा II : कम से कम एक टेल आने की प्रायकता.
(a) मात्रा I > मात्रा II
(b) मात्रा I < मात्रा II
(c) मात्रा I ≥ मात्रा II
(d) मात्रा I ≤ मात्रा II
(e) मात्रा I = मात्रा II या कोई संबंध नहीं है
Q7. तरीकों को संख्या जिस से शब्द ‘SOMETHING’ को व्यवस्थित किया जा सकता है.
मात्रा I : जब सभी स्वर एकसाथ आते हैं.
मात्रा II: जब सभी व्यंजन एकसाथ आते हैं.
(a) मात्रा I > मात्रा II
(b) मात्रा I < मात्रा II
(c) मात्रा I ≥ मात्रा II
(d) मात्रा I ≤ मात्रा II
(e) मात्रा I = मात्रा II या कोई संबंध नहीं है
Q8. मनोज का मासिक वेतन मोहित के मासिक वेतन से 25% अधिक है. मयंक का मासिक वेतन मोहित के मासिक वेतन से 1750 रूपये अधिक है. मनोज, मयंक और मोहित के वार्षिक वेतन का योग 3,33,000 रूपये हैं.
मात्रा I: मनोज और मोहित के मासिक वेतन का योग
मात्रा II: 20,000 रूपये
(a) मात्रा I > मात्रा II
(b) मात्रा I < मात्रा II
(c) मात्रा I ≥ मात्रा II
(d) मात्रा I ≤ मात्रा II
(e) मात्रा I = मात्रा II या कोई संबंध नहीं है
Q9. मात्रा I: 56,500 रूपये के कुल वार्षिक लाभ में से A का हिस्सा. A, B और C एक साझेदारी में प्रवेश करते हैं. ‘A’ पूरे वर्ष में 4000 रूपये निवेश करता है, ‘B’ पहले 6000 रूपये का निवेश करता है और 4 महीने के अंत में इसे 8000 तक बढ़ा देता है, जबकि C पहले 8000 रूपये निवेश करता है लेकिन 9 महीने के अंत में 2000 रूपये निकाल लेता है.
मात्रा II: वार्षिक संयोजित रूप से 3 वर्ष के लिए 20% चक्रवृद्धि ब्याज पर दी गई राशि से 9100 रूपये का ब्याज प्राप्त होता है
(a) मात्रा I > मात्रा II
(b) मात्रा I ≥ मात्रा II
(c) मात्रा I < मात्रा II
(d) मात्रा I = मात्रा II या कोई संबंध नहीं है
(e) मात्रा I ≤ मात्रा II
Q10. 8 पुरुष और 4 महिलाएं एकसाथ एक कार्य को 6 दिनों में पूरा कर सकती हैं. एक दिन में एक पुरुष द्वारा किया गया कार्य एक महिला द्वारा किये गए कार्य की तुलना में दोगुना है. 8 पुरुष और 4 महिलाएं कार्य करना शुरू करती है और 2 दिन बाद 4 पुरुष कार्य छोड़ देते हैं और 4 नई महिला कार्य में जुडती हैं.
मात्रा I: कार्य पूरा करने के लिए अधिक दिनों की आवश्यकता है
मात्रा II: 5 दिन
(a) मात्रा I = मात्रा II या कोई संबंध नहीं है
(b) मात्रा I ≥ मात्रा II
(c) मात्रा I < मात्रा II
(d) मात्रा I ≤ मात्रा II
(e) मात्रा I > मात्रा II