Directions (1 – 5) : निम्नलिखित पाई-चार्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
2012 में 5 स्टोर द्वारा सेल्युलर फोन (नोकिया और सैमसंग दोनों) की संख्या का वितरण
5 स्टोरों द्वारा बेचे गए नोकिया सेलुलर फोन की संख्या का वितरण
Q1. स्टोर B द्वारा बेची गई सेल्युलर फोन्स (नोकिया और सैमसंग दोनों) की संख्या, स्टोर A द्वारा बेची गई नोकिया सेल्युलर फोन की संख्या से कितने प्रतिशत अधिक है?
Q2. स्टोर D द्वारा बेचे गए सेल्युलर फोन (नोकिया और सैमसंग दोनों) की संख्या के अनुरूप केंद्रीय कोण क्या है?
(a) 124.2°
(b) 112.4°
(c) 115.2°
(d) 120.8°
(e) 118.8°
Q3. B, C और D स्टोर द्वारा बेचे गए सैमसंग सेलुलर फोन की औसत संख्या कितनी है?
(a) 796
(b) 792
(c) 780
(d) 812
(e) 784
Q4. स्टोर A द्वारा बेची गई सेल्युलर फोन (नोकिया और सैमसंग दोनों) की संख्या और स्टोर B और E द्वारा एक साथ बेची गई कुल नोकिया सेल्युलर फोन की कुल संख्या के मध्य कितना अंतर है?
(a) 442
(b) 436
(c) 432
(d) 428
(e) 426
Q4. स्टोर A द्वारा बेची गई सेल्युलर फोन (नोकिया और सैमसंग दोनों) की संख्या और स्टोर B और E द्वारा एक साथ बेची गई कुल नोकिया सेल्युलर फोन की कुल संख्या के मध्य कितना अंतर है?
(a) 55 %
(b) 45 %
(c) 60 %
(d) 65 %
(e) 50 %
Q5. स्टोर E द्वारा बेची गई सैमसंग सेल्युलर फोन की संख्या, स्टोर C द्वारा बेचे गए फोन (नोकिया और सैमसंग दोनों) की संख्या का कितना प्रतिशत है?
(a) 55 %
(b) 45 %
(c) 60 %
(d) 65 %
(e) 50 %
Q6. विकास ने चार वर्षों की अवधि के लिए साधारण ब्याज की निश्चित दर पर एक धनराशि का निवेश किया। अगर उसने छह वर्ष की अवधि के लिए समान धनराशि का निवेश किया होता, तो उसके द्वारा अर्जित कुल ब्याज, पहले की ब्याज राशि से पचास प्रतिशत अधिक होता। वार्षिक ब्याज दर क्या थी?
(a) 4
(b) 8
(c) 5
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. ऐसी दो संख्याएँ हैं जिसमें पहली संख्या के दोगुने और दूसरी संख्या के तिगुने का योग 100 है और पहली संख्या के तिगुने और दूसरी संख्या के दोगुने का योग 120 है। बड़ी संख्या कौन-सी है?
(a) 32
(b) 12
(c) 14
(d) 35
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. कमल के मासिक वेतन का बारह प्रतिशत, नीलेश के मासिक वेतन के सोलह प्रतिशत के बराबर है। सौम्या का मासिक वेतन, नीलेश के मासिक वेतन का आधा है। यदि सौम्या का वार्षिक वेतन 1.08 लाख रूपए है, तो कमल का मासिक वेतन कितना है?
(a)20,000 रुपए
(b) 18,000 रुपए
(c) 26,000 रुपए
(d) 24,000 रुपए
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. आठ व्यक्ति एक कार्य को 20 दिनों में पूरा कर सकते हैं। आठ महिलाएं उसी कार्य को 32 दिनों में पूरा कर सकती हैं। 5 पुरुष और 8 महिलाएं मिलकर उसी कार्य को कितने दिनों में पूरा करेंगे?
(a) 16 दिन
(b) 12 दिन
(c) 14 दिन
(d) 10 दिन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. एक दुकानदार 450 रुपये प्रति दर से नोटबुक बेचता है और बिक्री मूल्य पर 4% का कमीशन अर्जित करता है। वह साथ ही 60 रुपये प्रति दर से पेंसिल बॉक्स भी बेचता है और बिक्री मूल्य पर 20% का कमीशन अर्जित करता है। यदि वह एक दिन में 10 नोटबुक और 6 पेंसिल बॉक्स बेचता है, तो दो सप्ताह में कमीशन की कितनी राशि अर्जित करेगा?
(a) 3784 रूपए
(b) 2854 रूपए
(c) 3453 रूपए
(d) 2520 रूपए
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (11-15): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आएगा-
Q11. 262, 234, 206, 178, 150, 122, ?
(a) 76
(b) 78
(c) 84
(d) 89
(e) 94
Q12. 4762, 4627, 4494, 4363, 4234, ?
(a) 4147
(b) 4137
(c) 4127
(d) 4117
(e) 4107
Q13. 672, 560, 448, 336, 224, ?
(a) 172
(b) 142
(c) 132
(d) 112
(e) 102
Q14. 18, 97, 396, 1197, 2404, ?
(a) 2816
(b) 3215
(c)3612
(d) 2415
(e) 3600
Q15. 2,26, 144, 590, 1164, ?
(a) 1864
(b) 1732
(c) 1460
(d) 1296
(e) 1182
SOLUTIONS:
- Quantitative Aptitude Study Notes for Bank Exams
- 100 MCQs Data Interpretation | Download Free PDF’s of DI
- Quantitative Aptitude Questions for all Competitive Exams