Latest Hindi Banking jobs   »   LIC असिस्टेंट भर्ती 2019: ऑनलाइन आवेदन...

LIC असिस्टेंट भर्ती 2019: ऑनलाइन आवेदन और FAQs

LIC असिस्टेंट भर्ती 2019: ऑनलाइन आवेदन और FAQs | Latest Hindi Banking jobs_3.1

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने सहायक(असिस्टेंट) पद के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इस वर्ष LIC ने कुल 8000 से अधिक रिक्तियां जारी की हैं, जिसके अनुसार प्रत्येक राज्य के लिए बड़ी संख्या में भर्ती होने वाली हैं। राज्यों के अनुसार रिक्तियां, अधिसूचना और पीडीएफ को LIC की आधिकारिक वेबसाईट  के भर्ती अनुभाग पर दिया गया है। कैशियर, सिंगल विंडो ऑपरेटर, कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव  (ग्राहक सेवा कार्यकारी) आदि विभिन्न कार्यों के लिए, असिस्टेंट की भर्ती की जाती है। सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी के साथ अपना करियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवार LIC की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकते हैं। LIC के लिए आवेदन करने वाले या देश के किसी अन्य बीमा क्षेत्र में काम करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों की समस्याओं का समाधान करने के लिए Bankersadda यह आर्टिकल ले कर आया हैउम्मीदवार जो एलआईसी असिस्टेंट परीक्षा 2019 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह अधिसूचना यहाँ देख सकते हैं-

LIC असिस्टेंट 2019 के लिए अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न(FAQs)

प्रश्न: LIC असिस्टेंट 2019 परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें क्या हैं?
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार, LIC असिस्टेंट भर्ती परीक्षा की महत्वपूर्ण तिथियाँ यहाँ देख सकते हैं।
इवेंट्स तिथि
रजिस्ट्रेशन देने की प्रारंभिक तिथि  17 सितम्बर 2019
रजिस्ट्रेशन देने की अंतिम तिथि  1 अक्टूबर 2019
एडमिट कार्ड 15 से 22 अक्टूबर 2019 तक 
प्रीलिम्स परीक्षा  21 और 22 अक्टूबर 2019
मेंस परीक्षा  जल्द ही घोषित किये जाने है


प्रश्न : LIC असिस्टेंट 2019 के लिए आयु मानदंड क्या है?

एलआईसी में असिस्टेंट पद के लिए, दिनांक 01/09/2019 तक उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष निर्धारित की गई है। इस पद के लिए निर्धारित आयु मानदंड इस प्रकार है:
वर्ग  न्यूनतम आयु अधिकतम आयु 
General 18 years 30 years
SC/ST 18 years 35 years
OBC 18 years 33 years
PWBD (GEN) 18 years 40 years
PWBD (SC/ST) 18 years 45 years
PWBD (OBC) 18 years 43 years
EX-Servicemen 18 years 45 years (some relaxation for SC, ST and OBC)
LIC Employees 18 years 35 years


प्रश्न:  LIC असिस्टेंट के पद के लिए शैक्षिक योग्यता क्या है?
उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विद्यालय से कम से कम ग्रेजुएशन डिग्री हो, पूर्व सैनिकों को इसमें कुछ छूट दी गई है।
पूर्व सैनिको के लिए: 
  1. उन पूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए ग्रेजुएशन डिग्री जिन्होंने 10 साल तक देश की सेवा की है।
  2. उन पूर्व सैनिक उम्मीदवार के लिए 12 वीं कक्षा, जिन्होंने 15 साल तक सेवा की है।
  3. उन पूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए गैर-मैट्रिक, जिन्होंने समाशोधन परीक्षा में प्रमाणपत्र प्राप्त किया हुआ है, साथ ही 15 वर्षों तक सेना में कार्य किया है।


प्रश्न: LIC असिस्टेंट परीक्षा 2019 का परीक्षा पैटर्न क्या है? 
 यह परीक्षा 2 चरणों में आयोजित की जाती है- प्रीलिम्स परीक्षा और मेंस परीक्षा इसके साथ ही भर्ती से पहले मेडिकल परिक्षण भी होता है । दोनों चरणों में प्रत्येक अनुभाग के लिए अलग-अलग समयसीमा निर्धारित की गई है। मेरिट लिस्ट मेंस परीक्षा के आधार पर बनाई जाएगी और प्रीलीयर परीक्षा का चरण केवल एक योग्यता चरण है। एलआईसी असिस्टेंट 2019 पैटर्न इस प्रकार है

प्रीलिम्स परीक्षा- 

Sr. No. विषय प्रश्नों की संख्या  अधिकतम अंक  समयसीमा
1. Quantitative Aptitude 35 35 20 minutes
2. Reasoning Ability 35 35 20 minutes
3. English/Hindi Language 30 30 20 minutes
Total 100 100 60 minutes

अंग्रेजी / हिंदी भाषा की परीक्षा योग्यता की जाँच के लिए हैं, इसके अंक  कट-ऑफ बनाने में नहीं जोड़े जायेंगे।

मेंस परीक्षा 

शैक्षणिक स्तर पर हिंदी भाषा रखने वाले राज्यों के लिए मुख्य परीक्षा पैटर्न अन्य राज्यों से भिन्न होता है। जबकि परीक्षा के अंकों और समय में कोई बदलाव नहीं है जो क्रमशः 200 अंकों और 2 घंटे 30 मिनटों है। प्रत्येक अनुभाग के लिए अनुभागीय समय है। यहाँ दोनों के लिए एक पैटर्न है:





हिंदी भाषी राज्यों के लिए पैटर्न  :
Sr. No. Subjects प्रश्नों की संख्या  अधिकतम अंक समयसीमा
1. Quantitative Aptitude 40 40 30 minutes
2. Reasoning Ability & Computer Knowldege 40 40 30 minutes
3. English 40 40 30 minutes
4. General/Financial Awareness 40 40 30 minutes
5. Hindi  40 40 30 minutes
Total 200 200 2 hours 30 minutes
हिंदी भाषी राज्यों के आलावा अन्य राज्यों के लिए पैटर्न :
Sr. No. विषय  प्रश्नों की संख्या  अधिकतम अंक समयसीमा
1. Quantitative Aptitude 50 50 40 minutes
2. Reasoning Ability & Computer Knowledge 60 60 40 minutes
3. English 40 40 35 minutes
4. General Awareness 50 50 35 minutes
Total 200 200 2 hours 30 minutes


प्रश्न: LIC असिस्टेंट पद के लिए रिक्तियों का वितरण किस प्रकार है?
इस वर्ष LIC ने कुल 8000 रिक्तियां जारी की है जिन्हें 8 क्षेत्रों में बांटा गया है, इन 8 क्षेत्रों में रिक्तियां इस प्रकार हैं-  
Zone No of Seats/ Vacancies
Northern Zone 1544
North Central Zone 1313
East Central Zone  1531
Eastern Zone 980
Central Zone 472
Soth Central Zone 400
Southern Zone 631
Western Zone 1104
Total 7975


प्रश्न: LIC असिस्टेंट के पद के लिए वेतन क्या है?
LIC असिस्टेंट पद के लिए बेसिक वेतन Rs.14,435 है। जिसमें घर, यात्रा और अन्य भत्ते भी जोड़े जायेंगे, जिसके बाद कुल वेतन Rs.30,000 हो जायेगा।


प्रश्न:  LIC असिस्टेंट के आवेदन के लिए आवेदन शुल्क कितना है?
आवेदन देने के लिए आवेदन शुल्क भरना अनिवार्य है, इसके बिना आवेदन मान्य नहीं है। आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा होगा।

वर्ग आवेदन शुल्क 
General/OBC Rs. 510 + GST + Transaction charges
SC/ST/PWBD Rs. 85 + GST + Transaction charges


प्रश्न: क्या LIC असिस्टेंट 2019 पद के लिए कोई साक्षात्कार है?
यहाँ LIC असिस्टेंट 2019 पद की भर्ती के लिए कोई साक्षात्कार नहीं है। मेरिट लिस्ट, मेंस परीक्षा के आधार पर तैयार की जाएगी। इस परीक्षा में अनुभागीय कटऑफ जारी की जाएगी, उसके अनुसार उम्मीदवार का उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। मेरिट लिस्ट में चयनित उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जायेगा। 



प्रश्न: LIC असिस्टेंट 2019 पद के लिए चयन प्रक्रिया क्या है?
LIC असिस्टेंट पद पर भर्ती होने के सभी चरणों में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।  मेरिट सूचि, मेंस परीक्षा के अंकों के आधार पर तैयार की जाती है, वहीं प्रीलिम्स परीक्षा केवल योग्यता की जाँच के लिए आयोजित की जाती है। हालांकि, सभी वर्गों के लिए एक अनुभागीय कट-ऑफ है और हर खंड के लिए अपनी अलग समयसीमा निर्धारित है। प्रीलिम्स और मेन में चयनित होने के बाद, उम्मीदवार को मेडिकल टेस्ट से गुजरना होता है।
                
           
                                LIC असिस्टेंट भर्ती 2019: ऑनलाइन आवेदन और FAQs | Latest Hindi Banking jobs_4.1 LIC असिस्टेंट भर्ती 2019: ऑनलाइन आवेदन और FAQs | Latest Hindi Banking jobs_5.1 
LIC असिस्टेंट भर्ती 2019: ऑनलाइन आवेदन और FAQs | Latest Hindi Banking jobs_6.1

TOPICS: