Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO/Clerk मेंस तार्किक क्षमता...

IBPS RRB PO/Clerk मेंस तार्किक क्षमता प्रश्नावली : 18th September 2019

IBPS RRB PO/Clerk मेंस तार्किक क्षमता प्रश्नावली : 18th September 2019 | Latest Hindi Banking jobs_3.1



क्या आप IBPS RRB प्रीलिम्स के लिए एक सही प्लान या स्ट्रेटेजी को फॉलो कर रहे है? क्या इस बार आपका लक्ष्य IBPS RRB 2019  है? यदि हाँ,  तार्किक क्षमता बैंकिंग परीक्षा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जो अच्छी तरह से स्कोरिंग के लिए महत्वपूर्ण है। यह खंड प्रश्नों को हल करते समय किसी व्यक्ति के तर्क का परीक्षण करता है। प्रश्न के पैटर्न को क्रैक करने की आपकी तार्किक क्षमता की स्पष्टता पर एक अच्छा अंक निर्भर करता है। यह केवल तभी प्राप्त किया जा सकता है जब आप बिना असफल हुए रोजाना अभ्यास करें। इसलिए रीजनिंग एबिलिटी क्विज का अभ्यास करना न भूलें जो आपको bankersadda पर प्रदान की जा रही है

यहाँ 18सितम्बर 2019 के लिए IBPS RRB PO/Clerk Mains Reasoning quiz प्रदान कर रहे हैं. जिसमें  पज़ल, इनपुट, आउटपुट और दिशा से सम्बंधित प्रश्न  दिए गये हैं .
  

Directions (1-5): दी गयी जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये :  
दस व्यक्ति दो समानांतर पंक्तियों में एक-दूसरे की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं.  A, B, C, D और E का मुख दक्षिण की ओर है जबकि  P, Q, R, S और T का मुख उत्तर की ओर है. वे सभी पांच फ्लोर वाली एक ही बिल्डिंग में रहते हैं,  सबसे नीचे वाले फ्लोर की संख्या 1 है और सबसे ऊपर वाले फ्लोर की संख्या 5 है . बिल्डिंग के प्रत्येक फ्लोर पर दो व्यक्ति रहते हैं.
 R, C की ओर उन्मुख है. B, जो D, के ठीक बाएं बैठा है, उसका मुख T की ओर है, जो B के ठीक नीचे वाले फ्लोर के नीचे रहता है. C, जो T के समान फ्लोर पर रहता है,  किसी एक अंतिम सिरे पर बैठा है. E, Q के विपरीत बैठा है तथा दोनों समान फ्लोर पर रहते हैं. P और Q के  मध्य केवल एक फ्लोर है. C, R के नीचे रहता है. T, P के ठीक बाएं बैठा है, जिसका मुख A की ओर है. P, जो सबसे ऊपर वाले फ्लोर पर रहता है, वह किसी एक सिरे पर बैठा है. D और P, समान फ्लोर पर रहते है. R, जो Q का एक निकटतम पडोसी है, B के समान फ्लोर पर रहता है.
Q1. निम्न में से कौन उस व्यक्ति के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है, जो तीसरे फ्लोर पर रहता है?
(a)T
(b)P
(c)R
(d)S
(e)इनमें से कोई नहीं

Q2. कौन से दो व्यक्ति चौथे फ्लोर पर रहते हैं ?
(a)T – E
(b)S – B
(c)P – D
(d)S -A
(e)इनमें से कोई नहीं



Q3. S और P के मध्य कौन बैठा है ?
(a) Q
(b) T
(c) S
(d) C
(e) E



Q4. इनमें से कौन सम संख्या वाले फ्लोर पर नहीं रहता है? 
(a) S
(b) A
(c) R
(d) B
(e)इनमें से कोई नहीं



Q5.   S के दायें से दुसरे स्थान पर बैठे व्यक्ति के विपरीत कौन बैठा है?
(a) B
(b) A
(c) C
(d) D
(e) E
Solutions (1-5):
IBPS RRB PO/Clerk मेंस तार्किक क्षमता प्रश्नावली : 18th September 2019 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
IBPS RRB PO/Clerk मेंस तार्किक क्षमता प्रश्नावली : 18th September 2019 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
S1. Ans. (b)
S2. Ans. (d)
S3. Ans. (b)
S4. Ans. (e)
S5. Ans. (b)




Directions (6-10): दी गयी जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये :  


एक शब्द और संख्या व्यवस्था मशीन को जब शब्दों और संख्याओं की एक इनपुट पंक्ति दी जाती है, तो वह प्रत्येक चरण में एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदहारण है:

इनपुट: support 50 fresh word 65 12 reasoning 28 after 45 70 computer
चरण  I: 70 support 50 fresh 65 12 reasoning 28 after 45 computer word
चरण II: 70 65 support 50 fresh 12 reasoning 28 45 computer after word
चरण III: 70 65 50 support 12 reasoning 28 45 computer fresh after word
चरण IV: 70 65 50 45 12 reasoning 28 computer support fresh after word
चरण V: 70 65 50 45 28 12 reasoning computer support fresh after word

और चरण V उपरोक्त आउटपुट का अंतिम चरण है.  उपरोक्त चरण में अनुसरित किये गये पैटर्न के अनुसार, दिए गये आउटपुट के लिए उचित चरण ज्ञात कीजिये.

इनपुट : home 14 65 sport highlight 87 38 come highest 22 cricket 46


Q6. चरण IV  में, कौन सा तत्व बाएं सिरे से तीसरे तत्व तथा दायें सिरे से चौथे तत्व के ठीक मध्य में होगा? 
(a) home
(b) 22
(c) Highlight
(d) 33
(e) इनमें से कोई नहीं



Q7. दिया गया आउटपुट कौन सी चरण संख्या होगा?  


87 65 46 38 14 highlight 22 highest cricket sport home come  
(a) चरण III
(b) चरण  IV
(c) चरण I
(d) चरण II
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं



Q8. चरण II  में ‘22’ का स्थान क्या है? 
(a) बाएं सिरे से सातवां
(b) दायें सिरे से पाँचवाँ
(c) दायें सिरे से तीसरा
(d) बाएं सिरे से चौथा
(e) इनमें से कोई नहीं



Q9. चरण III में, बाएं सिरे से तीसरे तत्व और आठवें तत्व का योग कितना होगा? 
(a) 65
(b) 29
(c) 70
(d) 68
(e) 40



Q10.  चरण V में बाएं सिरे से पांचवें स्थान पर कौन सा तत्व होगा ?
(a) 22
(b) come
(c) cricket
(d) 14
(e) highest

Solution (6-10):
Let us understand the logic behind it- In each step the words and numbers are arranged simultaneously, in each step the numbers are arranged from left end and the words are arranged from right end.
For words- One word will be arranged in one step. The word which has least number of total letters is arranged first from right end. The words are arranged from right to left end.
If any two words have same number of letters, then they are arranged according to the alphabetical series (according to 1st letter).
For numbers- The numbers are arranged in decreasing order from left to right end.
Input: home 14 65 sport highlight 87 38 come highest 22 cricket 46
Step I: 87 home 14 65 sport highlight 38 highest 22 cricket 46 come
Step II: 87 65 14 sport highlight 38 highest 22 cricket 46 home come
Step III: 87 65 46 14 highlight 38 highest 22 cricket sport home come
Step IV: 87 65 46 38 14 highlight highest 22 cricket sport home come
Step V: 87 65 46 38 22 14 highlight highest cricket sport home come
S6. Ans.(c)
S7. Ans.(e)
S8. Ans.(b)
S9. Ans.(d)
S10. Ans.(a)


Directions (11-15): दी गयी जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये :  


P*Q (20)- P, Q के पश्चिम में 30 मी है
P#Q (12)- P, Q के पूर्व में 18 मी है
P@Q (22)- P, Q के दक्षिण में 33 मी है
P%Q (18)- P, Q के उत्तर में 27 मी है
K%Y(10), D#H(12), K@A(4), J%N(8), S#N(10), S@H(6), K*D(6),


Q11. K के सन्दर्भ में बिंदु H किस दिशा में है? 
(a) पूर्व
(b) उत्तर
(c) दक्षिण
(d) उत्तर-पूर्व 
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. यदि बिंदु Z, बिंदु Y के उत्तर में 6 मी है, तो S और Z के मध्य की न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 10मी
(b) 15 मी
(c) 9 मी
(d) 6 मी
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. यदि B, J और N का मध्य बिंदु हो, तो बिंदु H के सन्दर्भ में बिंदु B की दिशा क्या है? 
(a) पश्चिम
(b) दक्षिण-पश्चिम
(c) दक्षिण
(d) उत्तर-पूर्व
(e) इनमें से कोई नहीं


Q14. यदि बिंदु W,  बिंदु H  से 1 मी पूर्व में हैं, तो W और Y के मध्य की न्यूनतम दूरी कितनी है ?
(a) 17मी
(b) 18 मी
(c) 16 मी
(d) 11 मी
(e) इनमें से कोई नहीं


Q15. बिंदु Y  के सन्दर्भ में बिंदु  S की दिशा क्या है? 
(a) उत्तर-पूर्व
(b) उत्तर-पश्चिम
(c) दक्षिण-पश्चिम
(d) उत्तर
(e) इनमें से कोई नहीं
Solution(11-15):
Logic: P*Q (20)- P is 30m in west of Q, that means 20×3/2=30
IBPS RRB PO/Clerk मेंस तार्किक क्षमता प्रश्नावली : 18th September 2019 | Latest Hindi Banking jobs_6.1
S11.Ans(e)
S12.Ans(c)
S13.Ans(b)
S14.Ans(a)
S15.Ans(b)
If you are preparing for Bank exams, then you can also check out a video for Reasoning below:
         






You may also like to Read:



Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *