Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO परीक्षा पैटर्न 2019 –...

IBPS PO परीक्षा पैटर्न 2019 – प्रीलिम्स, मेंस परीक्षा पैटर्न

IBPS PO परीक्षा पैटर्न 2019 – प्रीलिम्स, मेंस परीक्षा पैटर्न | Latest Hindi Banking jobs_3.1

वर्ष 2019 में बहुत सी परीक्षाएं जैसे LIC AAO, SBI पीओ, SBI क्लर्क , EPFO आदि, पहले ही आयोजित हो चुकी है और अब IBPS, प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद के लिए बैंकिंग परीक्षाओं को आयोजित करने जा रहा है। IBPS प्रत्येक वर्ष बैंक के क्षेत्र में अनेक पदों के लिए भर्तियाँ निकालता है। प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद के लिए IBPS तीन चरणों में भर्ती प्रक्रिया आयोजित करता है। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार IBPS पीओ 2019 प्रीलिम्स परीक्षा 12, 13, 19 और 20 अक्टूबर 2019 को आयोजित की जाएगी, वहीं मेंस परीक्षा 30 नवम्बर  को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा, प्रतिष्ठित सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर बनने का सुनहरा अवसर ले कर आया है, क्योंकि IBPS ने 2019 के लिए PO की 4300+ रिक्तियां जारी कीं हैं। IBPS PO की नौकरी एक बेहतर भविष्य के लिए बहुत अच्छा माध्यम है। उम्मीदवार को इसके माध्यम से एक बेहतर नौकरी प्रोफाइल, इनकम तो मिलती ही है, साथ में विकास के बहुत से अन्य मार्ग भी खुल जाते हैं।

IBPS PO परीक्षा पैटर्न:

IBPS PO भर्ती प्रक्रिया को तीन चरणों में पूरा किया जाता है- प्रीलिम्स परीक्षा, मेंस परीक्षा और साक्षात्कार। परीक्षा के बारे में अच्छे से जानकारी के लिए, एक बार IBPS PO आधिकारिक अधिसूचना अवश्य देखें। PO के रूप में चयनित होने के लिए आपको इस भर्ती प्रक्रिया के तीनों चरणों को उत्तीर्ण करना आवश्यक है। पहले चरण-प्रीलिम्स परीक्षा में वैकल्पिक प्रश्न पूछे जायेंगे। इस परीक्षा में तीन विषय पूछे जायेंगे-अंग्रेजी भाषा, तार्किक योग्यता, संख्यात्मक अभियोग्यता।
  •  प्रीलिम्स परीक्षा में प्रत्येक विषय के लिए अलग-अलग समयसीमा निर्धारित की गई है, जो 20 मिनट है। 
  •  इस परीक्षा में तार्किक योग्यता और संख्यात्मक अभियोग्यता के 35-35 प्रश्न पूछे जायेंगे और अंग्रेजी विषय के 30 प्रश्न पूछे जायेंगे।
  • अभ्यार्तियों को भर्ती होने के लिए, तीनों चरणों में IBPS द्वारा निर्धारित न्यूनतम कटऑफ़ से अधिक अंक प्राप्त करने होंगे।
  • प्रत्येक वर्ग में रिक्तियों की संख्या से 20 गुना ज्यादा अभ्यर्थियों को, मेंस परीक्षा में बैठने का मौका दिया जायेगा।
  • प्रीलिम्स और मेंस दोनों परीक्षाओं में निगेटिव मार्किंग हैं, जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए चौथाई अर्थात .25 अंक, प्राप्त अंको से घटा दिए जायेंगे। जिन प्रश्नों का उत्तर अभ्यर्थी नहीं देंगे, उसके लिए कोई अंक नहीं घटाया जायेगा।

IBPS PO मेंस परीक्षा पैटर्न


मुख्य परीक्षा में 200 अंकों के वैकल्पिक प्रश्न पूछे जायेंगे, साथ में 25 अंकों के वर्णनात्मक प्रश्न भी होंगे। वैकल्पिक और वर्णनात्मक दोनों परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित होंगी। वैकल्पिक प्रश्नों के लिए 3 घंटे की समयसीमा निर्धारित की गयी है, जिसमें 4 खंड होते हैं। प्रत्येक खंड के लिए अलग-अलग समय सीमा निर्धारित की गई है।

  •  आंकड़ों का विश्लेषण और व्याख्या ( Data Analysis & Interpretation) से 35 प्रश्न होंगें, जिनके लिए कुल 45 मिनट दिया जायेगा, यह खंड 60 अंकों का होगा
  •  तार्किक योग्यता और कम्पूटर ज्ञान के कुल 45 प्रश्न पूछे जायेंगे, जो कुल  60 अंकों के होंगे और इसके लिए समयसीमा  60 मिनट निर्धारित की गई है
  • अंग्रेजी भाषा में 35 प्रश्न पूछे जायेंगे जो कुल 40 अंकों के होंगे, इस खंड के लिए कुल 40 मिनट का समय निर्धारित किया गया है
  • सामान्य/आर्थिक/बैंकिंग जागरूकता से 40 प्रश्न पूछे जायेंगे,  जो कुल 40 अंक के होंगे। इस खंड के लिए भी 40 मिनट की समयसीमा निर्धारित की गई है। 
वैकल्पिक प्रश्नपत्र के 3 घंटे पूरे हो जाने के बाद, 30 मिनट वर्णात्मक प्रश्नों के लिए दिए जायेंगे। जो कुल 25 अंकों का होगा। उसमें अंग्रेजी भाषा में 2 विषय (निबंध और पत्र) से सम्बंधित प्रश्न पूछे जायेंगे|  

नीचे दिए गये टॉपिक्स पर हाल ही की परीक्षाओं में पूछे गये हैं  (SBI PO)

Letter Writing (150 words):

a) Write a letter to the Branch Manager for the replacement of the lost cheque book.
b) Write a letter to your senior thanking him career advice.
c) Write a letter to the Branch Manager to increase the number of counters in the respective branch.
Essay Writing  (200 words):
a) Digital Literacy
b) E-commerce impact on traditional business
c) Precaution to be used while using online banking.


IBPS PO साक्षात्कार 

जिन उम्मीदवारों को ऑनलाइन मुख्य परीक्षा में CRP- PO / MT-IX के लिए  शॉर्टलिस्ट किया जायेगा, उन्हें बाद में IBPS संगठनों द्वारा आयोजित साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा और जिसे IBPS की मदद से प्रत्येक राज्य / केंद्र शासित प्रदेश में नोडल बैंक द्वारा समायोजित किया जाएगा। साक्षात्कार प्रक्रिया का आयोजन कुछ चुने हुए केंद्रों पर किए जाएंगे। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को साक्षात्कार का स्थल, समय और पता आदि प्रवेश पत्र के माध्यम से उपलब्ध करा दिया जायेगा।
साक्षात्कार कुल 100 अंकों का होगा। साक्षात्कार के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 40% (SC/ST/OBC/PWBD वर्ग के लिए 35% ) अंक प्राप्त करने अनिवार्य हैं। फ़ाइनल मेरिट लिस्ट के लिए मेंस और साक्षात्कार के अंको को देखा जायेगा, जिसका क्रमशः अनुपात 80:20 होगा। जो प्रत्येक विषय के अनुसार जारी की गई न्यूनतम कटऑफ़ में से किसी एक विषय में भी अनुत्तीर्ण होंगे, उन्हें अगले चरण के लिया अयोग्य माना जायेगा, फिर भले ही वो कुल कटऑफ़ में उत्तीर्ण हों। उम्मीदवारों को साक्षात्कार के समय मांगे गए वैध्य दस्तावेज लेकर आना अनिवार्य है, नहीं तो उनका साक्षात्कार रद्द किया जा सकता है।

 IBPS PO परीक्षा पैटर्न 2019 – प्रीलिम्स, मेंस परीक्षा पैटर्न | Latest Hindi Banking jobs_4.1IBPS PO परीक्षा पैटर्न 2019 – प्रीलिम्स, मेंस परीक्षा पैटर्न | Latest Hindi Banking jobs_5.1

TOPICS:

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *