Weekly Current Affairs One-Liners | 01st February to 07th of February 2021
इस बार के वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स यानि 01 फरवरी से 07 फरवरी में सबसे महत्वपूर्ण और खास है केन्द्रीय बजट 2021-22, जिसे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 01 फरवरी 2021 को संसद में पेश किया था. इस बजट सरकार ने कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए जैसे – सीनियर सिटिज़न को टैक्स में छूट, LIC में हिस्सेदारी बेचने की घोषणा, पट्रोल-डीजल पर अतरिक्त कृषि सेस आदि. जैसा कि हम सभी जानते है lockdown के बाद फिर से competitive exams आयोजित होने लगे हैं ऐसे में उम्मीदवारों को घर में रह कर ही ऑनलाइन स्टडी करनी चाहिए, जिसमें Adda247 आपकी मदद करेगा. आपके पास अब ढेरों अवसर हैं, नए नोटिफिकेशन आ रहे हैं, आए दिन परीक्षाएं फिर से आयोजित की जा रही हैं, इसलिए अब आपको करेंट अफेयर्स की भी तैयारी करना ज़रूरी है, और इसलिए हम आपके लिए हर सप्ताह की तरह लेकर आये हैं –Weekly करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स. साथ ही Adda247 आपको डेली बेसिस पर करेंट अफेयर क्विज़ भी प्रदान करता है.
अब हम आपकी तैयारी को आसान बनाने के लिए 01 फरवरी से 07 फरवरी तक के Important Events की PDF प्रदान कर रहे हैं, जिसमें पूरे सप्ताह के करंट अफेयर्स दिए जा रहे हैं. करेंट अफेयर्स SBI, IBPS, RRB , SSC, Railways, SEBI Grade-A और अन्य बैंकिंग या इंश्योरेंस परीक्षाओं में General Awareness या सामान्य जागरूकता सेक्शन में बेहतर Marks लाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
इन्हें भी पढ़ें :
“जनरल अवेयरनेस” सेक्शन में आपकी तैयारी अच्छी हो, तो आप Full Marks लेकर आ सकते हैं, क्योंकि इसमें केवल आपकी नॉलेज ही काम आती है और न ही कोई सोल्व करने का टाइम जाता है. अगर आपने सब कुछ पढ़ा है तो, केवल दस सेकंड में आप एक Question को Solve कर सकते हैं, यह आपके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप अपनी General को Knowledge improve करें. यहाँ वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स 01 फरवरी से 07 फरवरी 2021 तक शामिल पिछले सप्ताह की कुछ सबसे महत्वपूर्ण समचारों (most important news) की सूची दी गई है :
- Union Budget 2021-22 is being presented by FM Nirmala Sitharaman
- Indian-American Bhavya Lal appointed Acting Chief of Staff of NASA
- UN World Tourism Organization confirms 2020 as ‘worst year on record’
- ‘Atmanirbharta’ named Oxford Hindi word of 2020
- 8th India International Silk Fair
इन्हें भी पढ़ें :
Padma Awards 2021 Announced | Current Affairs 2021 | Adda247