Latest Hindi Banking jobs   »   SBI Clerk Pre Quiz – Apha-numeric...

SBI Clerk Pre Quiz – Apha-numeric Series | 3rd June 2019 | In Hindi

प्रिय उम्मीदवारों,

SBI Clerk Pre Quiz - Apha-numeric Series | 3rd June 2019

Reasoning Questions for SBI Clerk 2019 

रीज़निंग एबिलिटी एक जटिल सेक्शन है। सवालों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसान समझ लेना मुश्किल  है। आज एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स स्टडी प्लान का 19वां दिन  है। आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष खंड में अच्छे स्कोर बनाने का एकमात्र तरीका यह है कि आप अपने पूरी लग्न के साथ लगातार अभ्यास करें। और, आपको नवीनतम पैटर्न के सर्वोत्तम प्रश्नों के साथ अभ्यास करने के लिए, यहाँ अध्ययन योजना के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज़ और परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक पैटर्न के बारे में बताया गया है.






Directions (1-5): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में अंकों का एक समूह दिया गया है जिनके नीचे वर्णों के कुछ युग्म दिए गए हैं. आपको ज्ञात करना है कि दिए गए युग्मों में से कौन सा नीचे दी गई शर्तों और संख्या/चिन्ह कोड को सही रूप से दर्शाता है. यदि कोई भी युग्म अंकों के समूह को सही से नहीं दर्शाता है तो आपका उत्तर (e) अर्थात ‘इनमें से कोई नहीं’  है.
SBI Clerk Pre Quiz – Apha-numeric Series | 3rd June 2019 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
समूह अंकों को कोड करने के लिए शर्त::

(i) यदि पहला अक्षर स्वर है और अंतिम अक्षर व्यंजन, तो पहले और अंतिम अक्षर के लिए कोडों को आपस में बदल दिया जाएगा.

(ii) यदि पहला और अंतिम वर्ण स्वर है, तो पहले वर्ण को दायें छोर से दुसरे वर्ण के कूट के आधार पर कूटित किया जाएगा और अंतिम वर्ण को बाएं छोर से दुसरे वर्ण के कूट के आधार पर कूटित किया जाएगा.

(iii) यदि पहला और अंतिम अक्षर व्यंजन है, तो दोनों को पहले अक्षर के लिए कोड द्वारा कोडित किया जाएगा.


Q1. COACH

58815
81588
81558
51888
इनमें से कोई नहीं
Solution:

Condition III is applied

Q2. GOAL

*153
351*
*51*
*151
*15*
Solution:

Condition III is applied

Q3. EAGLE

81*18
81#81
*53$*
81*81
इनमें से कोई नहीं
Solution:

Condition II is applied

Q4. TEACH

^$31^
&8#113
^$13^
^1$3^
इनमें से कोई नहीं
Solution:

Condition III is applied

Q5. POLICE

957@$
81588
95@@$
95@8$
इनमें से कोई नहीं
Solution:

No Condition applied

Directions (6-10): Sनिम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
SBI Clerk Pre Quiz – Apha-numeric Series | 3rd June 2019 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Q6. उपरोक्त श्रंखला में कितने व्यंजन के ठीक पहले और बाद एक चिन्ह है?

कोई नहीं
दो
एक
तीन
चार
Solution:

! K %, ^ X $ and $ W &

Q7. कौन सा तत्व दायें छोर से 17वें तत्व के दायें से 11वां तत्व है?

$
&
N
8
W

Q8. बाएं छोर से पांचवे तत्व और दायें छोर से चौदहवें तत्व के मध्य स्वरों की संख्या कितनी है?

कोई नहीं 
एक
दो
तीन
 इनमें से कोई नहीं

Q9. निम्न क्रम में प्रश्नवाचक चिन्ह के स्थान पर क्या आना चाहिए?

1B$
*7^
W7U
1$B
इनमें से कोई नहीं

Q10. उपरोक्त श्रंखला में ऐसी कितनी संख्याएं हैं जिनके ठीक बाद एक संख्या और ठीक पहले स्वर है?

कोई नहीं
एक 
दो
तीन
इनमें से कोई नहीं

Directions (11-15):नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में अक्षरों और अंकों/ प्रतीकों के एक समूह के बाद चार संख्या (a), (b), (c) और (d) दी गई हैं. आपको यह ज्ञात करना होगा कि संयोजनों में से कौन सा निम्नलिखित कोडिंग सिस्टम के आधार पर अक्षरों के समूह का सही प्रतिनिधित्व करेगा और उस संयोजन की संख्या को उत्तर के रूप में चिह्नित कीजिए. यदि चार संयोजनों में से कोई भी अक्षरों के समूह को सही रूप से प्रतिनिधित्व नहीं करता है, तो उत्तर के रूप में, 'इनमें से कोई नहीं' चिह्नित करें.
SBI Clerk Pre Quiz – Apha-numeric Series | 3rd June 2019 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1

 शर्ते:

(i) यदि पहला वर्ण एक स्वर है और अंतिम वर्ण एक व्यंजन है तो दोनों को व्यंजन के कूट के रूप में कूटित किया जाएगा.
(ii) यदि दोनों पहला और अंतिम वर्ण स्वर हैं, तो उनके कूटों को आपस में बदला जाएगा.
(iii) यदि समूह के दोनों पहला और अंतिम अंक सम संख्या है तो दोनों को पहले अंक के कूट के रूप में कूटित किया जाएगा.
(iv) यदि समूह का पहला अंक विषम है तो इसे अंतिम वर्ण के कूट के रूप में कूटित किया जाएगा.



Q11. ADJ58O

$&*Ω¥β
β&*Ω¥@
$&*Ω¥@
$&*%!µ
इनमें से कोई नहीं
Solution:

Condition II applied.

Q12. 18AOJ5

Ω!µ$*%
Ω!µ$*Ω
%!µ$*%
%!µ$*Ω
इनमें से कोई नहीं
Solution:

Condition IV applied.

Q13. S57A1D

£%^µ¥&
£%^µ¥£
&%^µ¥£
&%^µ¥&
इनमें से कोई नहीं
Solution:

No condition is applied.

Q14. 4CA17J

#@µ¥^*
*@µ¥^*
*@µ¥^^
^@µ¥^^
इनमें से कोई नहीं
Solution:

No condition is applied.

Q15. O54FJA

¥%#*β$
¥%@β*$
$%#β*¥
µ%#β*$
इनमें से कोई नहीं
Solution:

Condition II is applied.

               






You may also like to Read:

   SBI Clerk Pre Quiz – Apha-numeric Series | 3rd June 2019 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1          SBI Clerk Pre Quiz – Apha-numeric Series | 3rd June 2019 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1


Print Friendly and PDF

TOPICS: