Latest Hindi Banking jobs   »   Quantitative Aptitude Quiz For IBPS Clerk...

Quantitative Aptitude Quiz For IBPS Clerk Mains: 6th January 2019 | IN HINDI

Dear Students,

Quantitative Aptitude Quiz For IBPS Clerk Mains: 6th January 2019



Quantitative Aptitude Quiz For IBPS Clerk Main

यदि बैंकिंग परीक्षाओं के बारे में बात की जाए, तो क्वांट सेक्शन को सबसे कठिन वर्गों में से एक माना जाता है और इसलिए,  उम्मीदवारों के रोंगटे खड़े कर देता है। इस खंड में पूछे गए प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले होते हैं और यदि आप इसे अच्छी तरह से अभ्यास नहीं करते हैं, तो यह परीक्षा के दौरान आपके रक्त को ठंडा कर सकता है। IBPS क्लर्क मेन्स परीक्षा 20 जनवरी 2019 को आयोजित होने वाली है। Adda247 यहां उन सभी विषयों पर अभ्यास प्रश्नों के साथ “प्रैक्टिस मैराथन फॉर क्लर्क मेन्स 2018” है, जो परीक्षा में पूछे जाने की संभावना है। आज आईबीपीएस क्लर्क मेन्स प्रैक्टिस मैराथन का दिन 10 है, प्रश्नोत्तरी का प्रयास करें और इस मैराथन को आईबीपीएस क्लर्क के लाखों उम्मीदवारों के खिलाफ जीतें।

Directions (1-5): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रत्येक प्रश्न के लिए दो मात्राएँ दी गई हैं। दोनों मात्राओं का संख्यात्मक मान की तुलना कीजिए और उसके अनुसार उत्तर दीजिए। 


Q1. वैकल्पिक रूप से कार्य करने पर ‘A’, ‘B’ और ‘C’ मिलकर एक कार्य को 48 दिनों में पूरा कर सकते हैं।  ‘A’ की कार्य क्षमता B से 25% अधिक है जिसकी कार्य क्षमता ‘C’ से 33 ⅓% कम है। 
मात्रा I: ‘A’ अकेले और ‘C’ अकेले द्वारा कार्य को पूरा करने के लिए गए समय के बीच अंतर  
मात्रा II: वे दिन जिनमें ‘A’, ‘B’ और ‘C’ मिलकर आधे कार्य को पूरा कर सकते हैं।  

 मात्रा I > मात्रा II 
 मात्रा I < मात्रा II
 मात्रा I ≥ मात्रा II
 मात्रा I ≤ मात्रा II
 मात्रा I = मात्रा II या कोई संबंध नहीं
Solution:

Quantitative Aptitude Quiz For IBPS Clerk Mains: 6th January 2019 | IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Q2. नीरज दो अलग-अलग योजना ‘A’ और ‘B’ में बराबर X रुपए निवेश करता है। योजना A साधारण ब्याज पर प्रतिवार्षिक 10% देता है और B चक्रवृद्धि ब्याज पर प्रतिवार्षिक 20% देता है। दो वर्ष बाद, उसे दोनों योजनाओं से 2560 रुपए ब्याज प्राप्त होता है।         
मात्रा I: ‘X’ का मान 
मात्रा II: 7200 रु.

 मात्रा I ≥ मात्रा II
 मात्रा I = मात्रा II या कोई संबंध नहीं
 मात्रा I > मात्रा II
 मात्रा I ≤ मात्रा II
 मात्रा I < मात्रा II
Solution:

Quantitative Aptitude Quiz For IBPS Clerk Mains: 6th January 2019 | IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q3. तीन साझेदार एक पूंजी का निवेश 2 : 7 : 9 अनुपात में करते है। वह समय अवधि जिसमें उन्होंने निवेश किया उसका अनुपात निवेश किए गए अनुपात का व्युत्क्रम था।     
मात्रा I: यदि लाभ 1080 रुपए है, तो सबसे अधिक पूंजी का निवेश करने वाले साझेदार का लाभ हिस्सा है।  
मात्रा II: यदि लाभ 1080 रुपए है, तो सबसे कम पूंजी का निवेश करने वाले साझेदार का लाभ हिस्सा है।  

 मात्रा I > मात्रा II
 मात्रा I ≥ मात्रा II
 मात्रा I < मात्रा II
 मात्रा I = मात्रा II या कोई संबंध नहीं
 मात्रा I ≤ मात्रा II
Solution:

Quantitative Aptitude Quiz For IBPS Clerk Mains: 6th January 2019 | IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Q4. X, बिंदु A से बिंदु B की ओर चलना आरंभ करता है। 2 घंटे बाद, Y, B से A की चलना आरभ करता है। उस समय तक X कुल दूरी का 1/5 तय करता है, Y भी उतनी ही दूरी तय करता है। Y की गति X की गति से तिगुनी है।      
मात्रा I: अपने अंतिम स्थान तक पहुँचने तक X और Y द्वारा लिए गए समय (घंटो में) में अंतर 
मात्रा II: 12 घंटे 

 मात्रा I = मात्रा II या कोई संबंध नहीं
 मात्रा I ≤ मात्रा II
 मात्रा I ≥ मात्रा II
 मात्रा I < मात्रा II
 मात्रा I > मात्रा II
Solution:

Quantitative Aptitude Quiz For IBPS Clerk Mains: 6th January 2019 | IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Q5. एक पात्र में 2.5 लीटर पानी और 10 लीटर दूध है। पात्र का 20% निकाल दिया जाता है। शेष मात्रा के लिए, पानी और दूध का अनुपात उल्टा करने के लिए x लीटर पानी मिलाया जाता है। फिर पानी और दूध का अनुपात उल्टा करने के लिए y लीटर दूध भी मिलाया जाता है।   
मात्रा I: ‘y’ का मान  
मात्रा II: ‘x’ का मान 

 मात्रा I = मात्रा II या कोई संबंध नहीं
 मात्रा I ≤ मात्रा II
 मात्रा I ≥ मात्रा II
 मात्रा I < मात्रा II
 मात्रा I > मात्रा II
Solution:

Quantitative Aptitude Quiz For IBPS Clerk Mains: 6th January 2019 | IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Q6. एक दुकानदार 90 पैसे प्रत्येक पर 144 वस्तु खरीदता है। रास्ते में 20 वस्तु टूट जाती हैं। वह शेष को 1.20 रु. प्रत्येक  पर बेचता है। दशमलव के एक स्थान तक उसकी वृद्धि प्रतिशत है: 

13.8%
14.6%
14.8%
15.8%
इनमें से कोई नहीं 
Solution:

Quantitative Aptitude Quiz For IBPS Clerk Mains: 6th January 2019 | IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_8.1

Q7. एक स्कूल में लड़के और लड़कियों की संख्या का अनुपात 2:3 है। यदि 25% लड़के और 30% लड़कियां छात्रवृत्ति धारक हैं, तो उन स्कूली छात्रों का प्रतिशत जो छात्रवृत्ति धारक नहीं हैं? 

72%
36%
54%
60%
इनमें से कोई नहीं 
Solution:

Quantitative Aptitude Quiz For IBPS Clerk Mains: 6th January 2019 | IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_9.1

Q8.  एक नाव 6 घंटे में धारा के प्रतिकूल 24 किमी जाती है और धारा के अनुकूल 28 किमी जाती है। यह 6 घंटे और 30 मिनट में धारा के प्रतिकूल 30 किमी और धारा के अनुकूल 21 किमी जाती है। शांत जल में नाव की गति है: 

8 किमी/घंटा 
9 किमी/घंटा 
12 किमी/घंटा 
10 किमी/घंटा 
इनमें से कोई नहीं 
Solution:

Quantitative Aptitude Quiz For IBPS Clerk Mains: 6th January 2019 | IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_10.1

Q9. एक कार्य को करने के लिए A, B और C द्वारा लिए गये समय से तीन गुना समय लेता है। कार्य को करने के लिए B, A और C मिलाकर लिए गये समय से चार गुना समय लेता है। यदि तीनों मिलकर 24 दिनों में कार्य पूरा कर सकते हैं, तो A अकेले कार्य कितने दिनों में पूरा करेगा? 

100
96
95
90
इनमें से कोई नहीं 
Solution:

Quantitative Aptitude Quiz For IBPS Clerk Mains: 6th January 2019 | IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_11.1

Q10. 20 लीटर मिश्रण में 20% अल्कोहल और शेष पानी है। यदि इसमें 4 लीटर पानी मिश्रित किया जाए तो नए मिश्रण में अल्कोहल का प्रतिशत होगा: 

Quantitative Aptitude Quiz For IBPS Clerk Mains: 6th January 2019 | IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_12.1
Quantitative Aptitude Quiz For IBPS Clerk Mains: 6th January 2019 | IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_13.1
Quantitative Aptitude Quiz For IBPS Clerk Mains: 6th January 2019 | IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_14.1
Quantitative Aptitude Quiz For IBPS Clerk Mains: 6th January 2019 | IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_15.1

इनमें से कोई नहीं 
Solution:

Quantitative Aptitude Quiz For IBPS Clerk Mains: 6th January 2019 | IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_16.1

Directions (11-15): इन प्रश्नों में, दो समीकरण I और II दिए गए हैं। आपको दोनों समीकरणों को हल करना होगा और उत्तर दीजिए:

Q11. I. x² – 9x + 18 = 0
II. 5y² – 22y + 24 = 0

यदि  x < y
यदि x > y
यदि x ≤ y
यदि  x ≥ y
यदि x और y के बीच में कोई सम्बन्ध स्थापित नहीं किया जा सकता 
Solution:

I. x² – 9x + 18 = 0
x² – 6x – 3x + 18 = 0
x (x – 6) –3 (x -6) = 0
(x – 3) (x – 6) = 0
x= 3, 6
II. 5y² – 22y + 24 = 0
5y² – 10y – 12y + 24 = 0
5y (y- 2) –12 (y – 2) = 0
(y – 2) (5y – 12) = 0
y=2, 12/5
∴ x > y

Q12. I. 6x² + 11x + 5 = 0 
II. 2y² + 5y + 3 = 0

 यदि  x < y

 यदि x > y
 यदि x ≤ y
 यदि  x ≥ y
 यदि x और y के बीच में कोई सम्बन्ध स्थापित नहीं किया जा सकता 
Solution:

I. 6x² + 11x + 5 = 0
6x² + 6x + 5x + 5 = 0
6x (x + 1) + 5 (x + 1) = 0
(x+ 1) (6x +5) = 0
x = -1,-5/6
II. 2y² + 5y + 3 = 0
2y² + 2y + 3y + 3 = 0
2y (y+ 1) + 3 (y+ 1) = 0
(y+ 1) (2y + 3) = 0
y= -1,-3/2
∴x≥y

Q13. I. x² + 10x + 24 = 0 
II. y² – √625=0

 यदि  x < y

 यदि x > y
 यदि x ≤ y
 यदि  x ≥ y
 यदि x और y के बीच में कोई सम्बन्ध स्थापित नहीं किया जा सकता 
Solution:

I. x² + 10x + 24 = 0
x² +6x + 4x + 24 = 0
x (x + 6) +4 (x+ 6) = 0
(x + 4) (x + 6) = 0
x = –4, –6
II. y² – √625=0
y²=√625
y²=25;
y= ±5
∴ Relationship between x and y cannot be determined

Q14. I. 10x² + 11x + 1 = 0 
II. 15y² + 8y + 1 = 0

 यदि  x < y

 यदि x > y
 यदि x ≤ y
 यदि  x ≥ y
 यदि x और y के बीच में कोई सम्बन्ध स्थापित नहीं किया जा सकता 
Solution:

I. 10x² +11x + 1= 0
10x² + 10x+ x+ 1 = 0
10x (x + 1) + 1 (x + 1) = 0
(x + 1) (10x + 1) = 0
x= -1,-1/10
II. 15y² + 8y + 1 = 0
15y² +5y + 3y + 1 = 0
5y (3y + 1) + 1 (3y+ 1) = 0
(3y + 1) (5y + 1) = 0
 y=-1/3,-1/5
∴ Relationship between x and y cannot be determined

Q15. I.15x² – 11x + 2 = 0 
II. 10y² – 9y + 2 = 0

  यदि  x < y

 यदि x > y
 यदि x ≤ y
 यदि  x ≥ y
 यदि x और y के बीच में कोई सम्बन्ध स्थापित नहीं किया जा सकता 
Solution:

I. 15x² – 11x + 2 = 0
15x² – 5x – 6x + 2 = 0
5x (3x – 1) – 2 (3x – 1) = 0
(3x – 1) (5x – 2) = 0
x=1/3,2/5
II. 10y² – 9y + 2 = 0
10y² – 5y – 4y + 2 = 0
5y (2y – 1) –2 (2y – 1) = 0
(2y – 1) (5y - 2) = 0
y = 1/2,2/5
∴ x ≤ y

               






You May also like to Read:

Quantitative Aptitude Quiz For IBPS Clerk Mains: 6th January 2019 | IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_17.1      Quantitative Aptitude Quiz For IBPS Clerk Mains: 6th January 2019 | IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_18.1


Print Friendly and PDF

Quantitative Aptitude Quiz For IBPS Clerk Mains: 6th January 2019 | IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_20.1