आप सभी जानते हैं कि आईबीपीएस आरआरबी परीक्षा 2019 की अधिसूचना जारी की जा चुकी है. परीक्षा के पाठ्यक्रम के आधार पर आपकी सफलता सुनिश्चित करने के लिए ADDA247 आपके लिए हिंदी भाषा के स्टडी नोट्स लेकर आया है. ये नोट्स मुख्य परीक्षा आने तक आपको पहले से ही तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे. अपने साथियों के लिए हम हिंदी प्रश्नोत्तरी का आयोजन पहले से कर ही रहे हैं. सभी जानते हैं कि बैंकिंग परिक्षाओं में केवल आरआरबी ही एकमात्र ऐसी परीक्षा है , जो आपको अपनी भाषा का चयन का विकल्प देता है जिसमें आप अंग्रेजी के स्थान पर हिंदी भाषा चुन सकते हैं. यह हिंदी भाषा क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए सफलता पाने का एक सुनहरा मौक़ा है, क्योंकि हम अपनी भाषा में अधिक से अधिक अंक स्कोर करने में सक्षम होते हैं. यदि आपका लक्ष्य इस वर्ष आईबीपीएस आरआरबी में सफलता पाना है, तो अभी से मेंस की तैयारी में जुट जाएँ. अपनी तैयारी को और बेहतर बनाते हुए अपनी सफलता सुनिश्चित कीजिये…
किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में हिंदी भाषा खंड में ‘पर्यायवाची और वाक्यांश के लिए एक शब्द’ से संबंधित प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं। विशेषकर आईबीपीएस आरआरबी की पीओ और क्लर्क परीक्षा में इन प्रश्नों की अधिकता होती है इसलिए इन प्रश्नों से संबंधित प्रश्नों का अध्ययन एवं अभ्यास करना आवश्यक हो जाता है लेकिन अक्सर देखा गया है कि विद्यार्थी इन प्रश्नों का अभ्यास करने से बचते हैं। उन्हें लगता है कि ये प्रश्न तो बहुत सरल होते हैं और इस कारण परीक्षा में अत्यधिक आत्मविश्वास में आकर गलत उत्तर का चयन करते हैं।
इस लेख में हम आपको ‘पर्यायवाची और वाक्यांश के लिए एक शब्द’ से संबंधित सामाग्री से अवगत करवाएगें जिससे आप निश्चित रूप से इस प्रकार के प्रश्नों को हल कर सकते हैं आपको केवल ध्यानपूर्वक इन बिन्दुओं का अध्ययन करके अभ्यास करना है। इस लेख के अंत में आपको इन प्रश्नों से संबंधित 5 प्रश्न भी दिए गए हैं ताकि आप इन प्रश्नों का अभ्यास कर परीक्षा में इस भाग से अधिकतम अंक प्राप्त कर सके।
‘पर्यायवाची और वाक्यांश के लिए एक शब्द’
पर्यायवाची शब्द: जिन शब्दों के अर्थ में समानता पाई जाती है, वे पर्यायवाची शब्द कहलाते हैं। जैसे:- आँख के पर्यायवाची शब्द लोचन, नयन, नेत्र, अक्षि आदि हैं। इन्हें समानार्थी शब्द भी कहा जाता है। इन शब्दों का प्रयोग सन्दर्भ सापेक्ष होता है, कोई एक शब्द हर स्थान पर प्रयुक्त नहीं हो सकता, इसीलिए हमें संदर्भानुसार इन शब्दों का चयन सावधानी से करना चाहिए। कुछ पर्यायवाची शब्दों के कुछ उदाहरण निम्न प्रकार से हैं:
1. जल – पानी, वारि, नीर, सलिल, अम्बु, पय, तोय
2. कपड़ा- वस्त्र, चीर, पट, वसन, पट
3. घर- गृह, आवास, निवास,निकेतन, निलय, भवन, वास-स्थान
4. बगीचा- उद्यान, वाटिका, बाग़, उपवन, फुलवारी
वाक्यांश के लिए एक शब्द: कम से कम शब्दों द्वारा अधिक से अधिक अर्थ प्रकट करने के लिए वाक्यांश के लिए एक शब्द का प्रयोग किया जाता है। इसके माध्यम भाषा को सरल, रोचक और आकर्षक बनाया जा सकता है। अधिक शब्दों का प्रयोग न करते हुए संक्षेप में अपनी बात कहने की कला किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व का गुण माना जा सकता है। वाक्यांश के लिए एक शब्द के कुछ उदाहरण निम्न प्रकार से हैं:
1. सत्य बोलने वाला- सत्यवादी
2. आलोचना करने वाला- आलोचक
3. कम खर्च करने वाला- मितव्ययी
4. जो इस लोक का न हो- अलौकिक
उपर्युक्त सामग्री को ध्यानपूर्वक पढ़ने के बाद ‘पर्यायवाची’ और ‘वाक्यांश के लिए एक शब्द’ से संबंधित प्रश्नों का उत्तर देने में आसानी होगी, इन्हें पढ़ने से विद्यार्थी में इस प्रकार के प्रश्नों के उत्तर देने की एक समझ विकसित होगी। नीचे इस प्रकार के कुछ प्रश्न दिए हैं आप इनका अभ्यास जरुर करें क्योंकि अभ्यास से ही हर कार्य सिद्ध होता है।
प्रश्न1. निम्न में से कौनसा विकल्प महादेव का पर्यायवाची नहीं है?
(a) शंकर
(b) नीलकंठ
(c) महेश्वर
(d) वागीश
(e) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न2. निम्न में से कौनसा विकल्प समुद्र का पर्यायवाची नहीं है?
(a) केहरि
(b) सागर
(c) सिन्धु
(d) पयोधि
(e) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न3. निम्न में से कौनसा विकल्प अश्व का पर्यायवाची नहीं है?
(a) हय
(b) वाजि
(c) घोड़ा
(d) ग्रीवा
(e) इनमें से कोई नहीं
निम्न प्रश्नों में वाक्यांश के लिए एक शब्द का चयन कीजिये
प्रश्न4. साहित्य से सम्बन्ध रखने वाला-
(a) कवि
(b) नाटककार
(c) साहित्यकार
(d) उपन्यासकार
प्रश्न5. जिसके पास कुछ न हो-
(a) अनुरक्त
(b) अकिंचन
(c) अनाहूत
(d) प्रार्थी
प्रश्न6. मोक्ष की इच्छा-
(a) मीमांसक
(b) मुमूर्षा
(c) निंदा
(d) मुमुक्षा
उत्तर
उत्तर 1. (d) वागीश, महादेव का पर्यायवाची नहीं है।
उत्तर 2. (a) केहरि, समुद्र का पर्यायवाची नहीं है।
उत्तर 3. (d) ग्रीवा, अश्व का पर्यायवाची नहीं है।
उत्तर 4. (c) साहित्य से सम्बन्ध रखने वाला साहित्यकार कहलाता है।
उत्तर 5. (b) जिसके पास कुछ न हो, वाक्यांश के लिए एक शब्द अकिंचन है।
उत्तर 6. (d) मोक्ष की इच्छा मुमुक्षा कहलाती है।