Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk Pre Crash Course 2018...

IBPS Clerk Pre Crash Course 2018 By Puneet Sir, Sumit Sir and Anchal Ma’am (Live Classes)

IBPS Clerk Pre Crash Course 2018 By Puneet Sir, Sumit Sir and Anchal Ma'am (Live Classes) | Latest Hindi Banking jobs_2.1

IBPS ने इस वर्ष क्लर्क की बड़ी संख्या में रिक्तियां घोषित की हैं. देश भर के सभी बैंकिंग उम्मीदवारों के लिए यह भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में प्रवेश करने का एक शानदार अवसर है और कोई भी निश्चित रूप से इसे हाथ से नहीं जाने देना चाहेगा. IBPS Clerk Prelims Examination में आने वाले विषयों में आपकी पकड़ को मजबूत बनाने के लिए Adda247 आपके लिए लाया है “IBPS Clerk Pre Crash Course 2018 By Puneet Sir, Sumit Sir and Anchal Ma’am” स्पेशल बैच. 


यहाँ पर ऐसे विद्यार्थी भी हैं जिन्हें IBPS Clerk Prelims परीक्षा में पूछे जाने वाले विषयों में संदेह हैं और वे खुद से इन विषयों की आदारभूत अवधारणाओं को समझने में सक्षम नहीं हैं और वे इसके लिए कोचिंग कक्षा में भाग लेना चाहते हैं. यह ऑनलाइन बैच मुख्य रूप से उन विद्यार्थियों के लिए लाया गया है जो किन्ही कारणों से कोचिंग कक्षा में भाग लेने में असमर्थ हैं, तथा, इस परीक्षा के लिए बड़ी संख्या में उम्मीदवार आवेदन करते हैं जो इस परीक्षा को और कठिन बनाता है. आपको अभी से अपनी तैयारी शुरू कर देनी चहिये. और इस परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए आपको बेहतर मार्गदर्शन की आवश्यकता है.

यह बैच 22-नवम्बर-2018 (समय: 03:00 p.m. – 06:00 p.m.) से शुरू होगा. यह कक्षा IBPS Clerk Prelims Examination के सोमवार से शनिवार तक चलेगी. इस बैच में कुल 150 सीट हैं और इस कक्षा में बिना किसी रुकावट के बने रहने के लिए आपके पास बेहतर इन्टरनेट कनेक्शन होना आवश्यक है. आपको इसके साथ Bank Exam Reasoning 9 ebooks | Quant 11 Ebooks | English 6 ebooks (Validity: 6 Months) and IBPS Clerk Pre 10 Full-length Mocks (Validity: 6 Months) भी प्रदान की जायेगी. उम्मीदवार विभिन्न संदेह सत्रों के दौरान मुक्त रूप से अपने सभी संदेह को पूछ सकते हैं. इसके लिए आपके पास एक ईरफ़ोन होना आवश्यक है जिसमें माइक भी हो. इस बैच के लिए आवश्यक शुल्क 2499 रूपये है.

मुख्य विशेषताएं:
1. आप प्रत्येक वर्ग के पूरा होने के बाद सभी लाइव कक्षाओं के रिकॉर्ड किए गए वीडियो प्राप्त कर सकते हैं. यह आपको रिविसन करने में सहायता करेगा.
2. अपनी यात्रा और आवास लागत बचाओ.
3. अपने आराम क्षेत्र में घर पर कक्षाएं प्राप्त करें.
4. लाइव कक्षाओं के दौरान संकाय के साथ अपने सभी संदेहों को एक-एक करके दूर करें.
Do not hesitate to call us with any queries on 9958500766

IBPS Clerk Pre Crash Course 2018 By Puneet Sir, Sumit Sir and Anchal Ma'am (Live Classes) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *