Latest Hindi Banking jobs   »   Happy Dugra Ashtami | In Hindi

Happy Dugra Ashtami | In Hindi

Happy Dugra Ashtami | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_2.1


Adda247 परिवार की ओर से आप सभी को दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं. देवी दुर्गा ऊर्जा का प्रतीक है और क्या वह आपके लक्ष्य को प्राप्त करने में आपकी मदद कर सकती है. यह नवरात्री के दिन आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि यह वो दिन हैं जब आप अपने सपनो के लिए अधिक से अधिक परिश्रम कर सकते हैं. जैसा की आगामी महीनों में सभी महत्वपूर्ण परीक्षाएं अर्थात – IBPS Clerk Prelims, IBPS PO Mains, Indian Bank PO Mains, NABARD DA Mains और अन्य आयोजित की जानी हैं.

इस उत्सव से जुड़ी देवी दुर्गा की एक प्रसिद्ध लोककथा है. एक बार ऐसा कहा जाता है कि महिषासुर नामक राक्षस था जिसने हमारी मां पृथ्वी को बर्बाद कर दिया और सत्ता के अपने गौरव में खो गया था. उन्होंने सभी प्राणियों के निर्माता ‘भगवान ब्रह्मा’ की तपस्या की. और इस तपस्या के बाद उसकी इच्छा पूरी हुई और उसे महान शक्ति प्राप्त प्राप्त हुई. वह शक्तिशाली था लेकिन उसने कभी भी अपनी ताकत को सही रूप में उपयोग नहीं किया. उसके अत्याचारों को खत्म करने के लिए देवी दुर्गा ने उन्हें और दुनिया को एक सबक सिखाने का फैसला किया. देवी ने उस से नौ दिन तक युद्ध किया और यह एक कभी न ख़तम होने वाला युद्ध प्रतीत हो रहा था. तभी युद्ध को समाप्त करने का फैसला करते हुए देवी ने विष्णु द्वारा उन्हें दिए गये अस्त्र का प्रयोग किया और महिषासुर को मार गिराया, जिसने भगवान ब्रह्मा द्वारा प्राप्त वरदान से सभी देवताओं को परेशान किया, उसका देवी दुर्गा के हाथों अंत हुआ. आप इस कहानी से और भी बहुत कुछ सीख सकते हैं.
अपना भविष्य बनाने के लिए हम सभी के पास मौका होता है, अब यह आपके ऊपर है कि आप उस मौके का और उस समय का किस प्रकार प्रयोग करते हैं. यह हमारे ऊपर है कि हम सही समय पर हमारी ऊर्जा को कैसे व्यवस्थित करते हैं. और अब आपके पास अपना समय है. एक प्रोबेशनरी अधिकारी बन्ने का और अपने सपनो की नौकरी को सुरक्षित करने का यह आपका मौका है- ‘इसका उपयोग कीजिये या इसे खो दीजिये’. 

तो, अपने लक्ष्य पर काम करने के साथ ही इस त्यौहार के मौसम को अच्छी तरह से मनाएं.
यदि आप यह सोच रहे हैं कि आप कल से IBPS के अच्छी तरह से तैयारी करना शुरू करेंगे, तो आप न केवल अपना एक दिन नष्ट कर रहे हैं बल्कि आप अपने लक्ष्य से दूर भी जा रहे हैं. याद रखें की अन्य लाखों उमीदवारों से आपको मुकाबला करना है जो प्रतिदिन इस मुकाबले के लिए तैयारी में जुटे हुए हैं. अपना एक दिन या दो दिन नष्ट करके आप उनकों अपने से बलवान बनने में सहायता कर रहे हैं. क्या आप इसी की इच्छा रखते हैं? यदि, नहीं तो अभी से तैयारी शुरू कीजिये.

Happy Dugra Ashtami | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1  Happy Dugra Ashtami | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Happy Dugra Ashtami | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1

TOPICS: