Latest Hindi Banking jobs   »   Quantitative Aptitude for NIACL Assistant Prelims...

Quantitative Aptitude for NIACL Assistant Prelims Exam: 3rd September 2018

Dear students,

Quantitative Aptitude for NIACL Assistant Prelims Exam: 3rd September 2018 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

संख्यात्मक क्षमता खंड बैंकिंग परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को काफी परेशान करता है. चूंकि प्रत्येक दूसरे अनुभाग का स्तर केवल जटिल और जटिल होता जा रहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह खंड भी आपको कठिनाई देगा. इस खंड में पूछे गये प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले हैं. लेकिन एक बार उचित रणनीति, गति और सटीकता से प्रयास करने के बाद, यह खंड आपको परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करा सकता है. निम्नलिखित नवीनतम पैटर्न के अभ्यास करने में आपकी सहायता करने के लिए मात्रात्मक अभियोग्यता की क्विज़ प्रदान की गयी है

Q1. शिखा का विवाह 9 वर्ष पहले हुआ था। आज उसकी आयु, विवाह के समय में उसकी आयु का 1 1/3 गुना है। वर्तमान में उसकी पुत्री की आयु, उसकी आयु का 1/6 है। दो वर्ष पहले उसकी पुत्री की आयु कितनी थी? 
(a) 6 वर्ष
(b) 7 वर्ष
(c) 3 वर्ष
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) 4 वर्ष


Q2. एक परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक  के 30 प्रश्न दिए गये हैं और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25  काटा जाता है। अमन ने सभी प्रश्नों का प्रयास किया और 13.75 रन प्राप्त किये। उसके पास कितने गलत उत्तर थे?
(a) 10
(b) 11
(c) 12
(d) 15
(e) 13


Q3. 3 वर्ष के अंत में 25500 रुपये की राशि पर अर्जित चक्रवृद्धि ब्याज 8440.5 रुपये है। समान अवधि में समान दर पर समान राशि पर अर्जित साधारण ब्याज कितना होगा?  
(a) Rs. 4650
(b) Rs. 5650
(c) Rs. 6650
(d) Rs. 7650
(e) Rs. 8420


Q4. तीन क्रमागत सम संख्याओं का योग, इन संख्याओं के औसत से 44 अधिक है। निम्नलिखित में से कौन इन संख्याओं के बीच में सबसे बड़ी है? 
(a) 16
(b) 18
(c) 24
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं


Q5. रमन 50 किमी / घंटा की गति से घर से एक साथ वाले शहर में जाता है और अपनी वापसी यात्रा पर, वह 45 किमी/घंटा की गति से चलाता है और घर पहुंचने के लिए एक घंटे का समय लेता है। प्रत्येक यात्रा में कितनी दूरी तय करता है?  
(a) 450 km
(b) 225 km
(c) 900 km
(d) 500 km
(e) 600 km


Directions (Q.6-10): प्रत्येक प्रश्न में दो समीकरण I और II नीचे दिए गए हैं। आपको इन समीकरणों को हल करना होगा और उत्तर दीजिए। 
(a) यदि  x<y
(b) यदि  x>y
(c) यदि  x≤y
(d) यदि  x≥y
(e) यदि  x=y या  कोई सम्बन्ध स्थापित नहीं किया जा सकता है

Quantitative Aptitude for NIACL Assistant Prelims Exam: 3rd September 2018 | Latest Hindi Banking jobs_4.1



Directions (11 – 15): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या आएगा?
Q11. 800  का 64.5% + 1500  का  36.4% = (?)² + 38
(a) 32
(b) 38
(c) 42
(d) 48
(e) 34


Q12. 6435.9 + 7546.4 + 1203.5 = ?
(a) 15188.5
(b) 15185.8
(c) 15155.5
(d) 15815.8
(e) 14515.8


Q13. 4.5 × 437 ÷ 19 = ?
(a) 103.5
(b) 115.3
(c) 105.3
(d) 113.5
(e) 108.5


Q14. 250 का 14%  × 150 का ? % = 840
(a) 15
(b) 18
(c) 16
(d) 12
(e) 8

Quantitative Aptitude for NIACL Assistant Prelims Exam: 3rd September 2018 | Latest Hindi Banking jobs_5.1


You may also like to Read:
Daily Wordlist for Upcoming Competitive Exams 
Computer Notes for SBI, IBPS, Bank PO Clerk Exams
Quantitative Aptitude Study Notes for Bank Exams

       Quantitative Aptitude for NIACL Assistant Prelims Exam: 3rd September 2018 | Latest Hindi Banking jobs_6.1     Quantitative Aptitude for NIACL Assistant Prelims Exam: 3rd September 2018 | Latest Hindi Banking jobs_7.1

    Quantitative Aptitude for NIACL Assistant Prelims Exam: 3rd September 2018 | Latest Hindi Banking jobs_8.1


Print Friendly and PDF

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *