Latest Hindi Banking jobs   »   Quantitative Aptitude for IBPS Clerk Prelims...

Quantitative Aptitude for IBPS Clerk Prelims Exam: 25th September 2018

प्रिय छात्रों,
Quantitative Aptitude for IBPS PO Prelims Exam: 25th September 2018
संख्यात्मक क्षमता खंड बैंकिंग परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को काफी परेशान करता है. चूंकि प्रत्येक दूसरे अनुभाग का स्तर केवल जटिल और जटिल होता जा रहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह खंड भी आपको कठिनाई देगा. इस खंड में पूछे गये प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले हैं. लेकिन एक बार उचित रणनीति, गति और सटीकता से प्रयास करने के बाद, यह खंड आपको परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करा सकता है. निम्नलिखित नवीनतम पैटर्न के अभ्यास करने में आपकी सहायता करने के लिए मात्रात्मक अभियोग्यता की क्विज़ प्रदान की गयी है.



Q1. एक दूध विक्रेता के पास 100 रुपये प्रति लीटर का दूध है, उस दूध में पानी को किस अनुपात में मिश्रित जाना चाहिए जिससे मिश्रण 80 रु प्रति लीटर पर बेचने के बाद, वह 50% का लाभ कमा सके?
(a) 7 : 8
(b) 7 : 9
(c) 9 : 7
(d) 7 : 5
(e) 5: 7

Q2. एक व्यक्ति के पास 8400 रु है। वह इसका एक भाग साधारण ब्याज के 4% और शेष साधारण ब्याज के 3 1/3% पर उधार देता है। उसका कुल वार्षिक ब्याज 294 रु था। 4% पर उधार दी गई राशि ज्ञात कीजिए।    

(a) 2310 रु
(b) 2110 रु
(c) 2500 रु
(d) 2100 रु
(e) 1900 रु

Q3. 600 ग्राम के चीनी के घोल में 40% चीनी है। घोल में इसे 50% बनाने के लिए कितनी चीनी ओर मिलाई जानी चाहिए?
(a) 160 ग्राम
(b) 120 ग्राम
(c) 130 ग्राम
(d) 140 ग्राम
(e) 170 ग्राम

Q4. एक बटलर ने शेरी के बट से वाइन चुराता जिसमें 50% स्प्रिट है और वह चुराई गई वाइन को 6% स्प्रिट वाली वाइन से बदलता है। फिर, बट 6% अधिक तेज़ था। तो उसने कितना बट चुराया था? 
(a) 2/3
(b) 1/3
(c) 2/5
(d) 3/5
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. गीता ने 36000 रु पर एक ज़मीन का हिस्सा खरीदा। वह उसका 2/5 भाग 6% की हानि पर बेचती है। वह शेष भूमि बेचकर पूर्ण लेनदेन पर 10% का लाभ कमाना चाहती है। तो शेष भूमि का लाभ % कितना है – 
(a) 20 %
(b) 62/3 %
(c) 14 %
(d) 7 %
(e) 16 (2/3) %

Directions (6-10): निम्नलिखित श्रृंखला में अन्य पद ज्ञात कीजिए जो उस श्रृंखला के अन्य पदों द्वारा समान अनुक्रम का अनुसरण करती है। 

Q6. 134,     141,     154,     175,     206,     ?  
(a) 249
(b) 257
(c) 256
(d) 243
(e) 262

Q7. 189,     221,     266,     326,     403,     ?  
(a) 494
(b) 503
(c) 499
(d) 501
(e) 547

Q8. 12,     7.5,     5,     6,     6.5,     ?  
(a) 8.5
(b) 8.75
(c) 8.25
(d) 7.5
(e) 9.5

Q9. 962,   964,     486,     ? ,     50,     20
(a) 164
(b) 162
(c) 168
(d) 170
(e) 182

Q10. 51,     52,     58,     80,     126,     ?  
(a) 244
(b) 240
(c) 238
(d) 246
(e) 252

Directions (Q11 – 15): निम्नलिखित पाई चार्ट में सात अलग-अलग विभागों के लिए 2016 -17 में एक संगठन में भुगतान मजदूरी का वितरण दर्शाया गया है। प्रश्नों का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और उसके अनुसार उत्तर दीजिए- 

Quantitative Aptitude for IBPS Clerk Prelims Exam: 25th September 2018 | Latest Hindi Banking jobs_4.1


Q11. दैनिक श्रमिकों, रखरखाव कर्मचारियों और गार्ड को एकसाथ भुगतान मजदूरी का औसत कितना है? 
(a) 1,42,000 रु
(b) 1,34,000 रु
(c) 1,48,000 रु
(d) 1,54,000 रु
(e) 1,28,000 रु

Q12. तकनीशियनों को भुगतान की गई मजदूरी दैनिक श्रमिकों को भुगतान की गई मजदूरी का लगभग कितना प्रतिशत है?
 (a) 77%
(b) 81%
(c) 85%
(d) 75%
(e) 71%

Q13. यदि विक्रेता की भुगतान मजदूरी में 20% की वृद्धि होती है तो विक्रेता, इंजीनियरों और प्रवर्तक को एकसाथ भुगतान मजदूरी का नया औसत कितना होगा?
 (a) 1,54,600 रु
(b) 2,25,500 रु
(c)1,90,500 रु
(d)1,85,600 रु
(e)1,65,600 रु

Q14. प्रबंधन ने दैनिक श्रमिकों को पूर्व-अनुदान देने का निर्णय किया। अनुदान दैनिक श्रमिकों को दी गई कुल मजदूरी का 20% था। यदि एक दैनिक कर्मचारी वर्ष में 54 दिनों के लिए कार्य करते है और अनुदान सहित 800 रु प्रति दिन प्राप्त करते है, तो 2016-17 की अवधि में ऐसे श्रमिकों की संख्या कितनी थी?
(a) 6
(b) 10
(c) 5
(d) 11
(e) 13

Q15. यदि प्रबंधन वर्ष 2017-18 के लिए भुगतान की जाने वाली कुल मजदूरी में 10% (बोर्ड में) की वृद्धि करता है, तो वर्ष 2017-18 के लिए तकनीशियनों और रखरखाव कर्मचारियों को भुगतान की गई मजदूरी के मध्य कितना अंतर था? (मजदूरी वितरण समान रहता है)
(a) 54400 रु
(b) 53200 रु
(c)52800 रु
(d) 50000 रु
(e)इनमें से कोई नहीं


You May also like to Read:

  Quantitative Aptitude for IBPS Clerk Prelims Exam: 25th September 2018 | Latest Hindi Banking jobs_5.1        Quantitative Aptitude for IBPS Clerk Prelims Exam: 25th September 2018 | Latest Hindi Banking jobs_6.1
   Quantitative Aptitude for IBPS Clerk Prelims Exam: 25th September 2018 | Latest Hindi Banking jobs_7.1
Send Your Success Stories of SBI Clerk at Blogger@adda247.com

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *