Latest Hindi Banking jobs   »   Last Minute Tips For IBPS RRB...

Last Minute Tips For IBPS RRB PO Mains Exam: IBPS RRB PO मेंस 2021 लास्ट मिनट टिप्स, रखें इन बातों का ध्यान

Last Minute Tips For IBPS RRB PO Mains Exam: IBPS RRB PO मेंस 2021 लास्ट मिनट टिप्स, रखें इन बातों का ध्यान | Latest Hindi Banking jobs_2.1


Last-Minute Tips For IBPS RRB PO Mains Exam  

IBPS RRB PO मेंस परीक्षा 25 सितंबर 2021 को आयोजित होने वाली है। उम्मीद है आप सभी की तैयारी काफी अच्छे से हो चुकी होगी। परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे मैरिट लिस्ट  में अपना स्थान सुरक्षित करने के लिए कड़ी तैयारी करें।

हमे इस सबसे महत्वपूर्ण समय को वेस्ट नही करना चाहिए और इन बचे हुए दिनों का अच्छे से उपयोग करना चाहिए हमें उम्मीद है कि आप सभी की तैयारी अच्छे से हो गयी होगी, या आप अभी अपनी Preparation को फाइनल टच दे रहे होंगे. 

 नीचे लिखे कुछ पॉइंट्स को ध्यान में रखकर आप अपनी तैयारी को और मजबूत कर सकते है:-

1) अधिक से अधिक मेंस के मॉक टेस्ट दो इससे आप अपनी   वीकनेस (weakness) और स्ट्रेंथ (strenght) को अच्छे से जान पाएंगे और मॉक टेस्ट को एनालिसिस जरूर करे जिससे आप तैयारी अपनी योजना के अनुसार कर सके।

2) इंग्लिश विषय में अच्छा स्कोर लाने के लिए डेली वोकैब और the hindu का आर्टिकल पढ़े और उसकी प्रैक्टिस adda के डेली क्विज से करे साथ ही पिछले वर्ष के प्रश्न पेपर्स व मॉक टेस्ट को सॉल्व करते रहिए।

3)  क्वान्ट्स में टेबल्स, वर्गमूल, घनमूल की तैैयारी अच्छे से कर लीजिए और सभी चैप्टर के इजी, मॉडरेट व हाई प्रश्नों के अधिक से अधिक सेट करो और adda quiz की मदद से चैप्टर वाइज टेस्ट दो साथ ही 5 DI के सेट सॉल्व करो। क्वान्ट्स में जितनी अधिक प्रैक्टिस होगी स्कोर उतना अच्छा होगा।

4) रीजनिंग में जितना अधिक हो सके puzzle औऱ sitting arangement की प्रैक्टिस करो इसके लिए मॉक टेस्ट काफी मददगार रहेंगे।

IBPS RRB PO Mains Admit Card 2021

5) कर्रेंट अफेयर्स के लिए आपको पिछले 4 से 5 महीने तक के कर्रेंट अफेयर्स का अध्ययन करने की आवश्यकता है इसके लिए मंथली कैप्सूल्स काफी मददगार है जिसमे स्टेटिक एंड इकोनॉमिक्स के विषय सम्मिलित है साथ ही adda app के डेली कर्रेंट अफेयर्स पढो और क्विज़ सॉल्व करो इससे आपका जनरल अवेयरनेस अच्छे से तैयार हो जाएगा।

सकारात्मक सोच, will power व निरंतरता के साथ अपने काम मे लग जाओ निश्चित ही आपको सफलता मिलेगी। 

All the best!!

जनरल अवेयरनेस प्रिपरेशन स्ट्रेटेजी 2021

adda247