प्रिय पाठकों,
यह समय Bank of Baroda PO और NIACL Assistant Mains परीक्षा के लिए New Pattern Questions of Quantitative Aptitude की आपकी तैयारी में तेजी लाने का है. . यह बैंकिंग प्रश्न SBI PO Mains 2017, और NICL AO Mains 2017 की भर्ती परीक्षा की तैयारी में भी आपकी सहायता करेंगे.
निर्देश (Q.1-5): निम्नलिखित तालिका 4 अलग-अलग वर्षों में विभिन्न कंपनियों में काम कर रहे कर्मचारियों की संख्या को दर्शाती है.
Note: T = कुल कर्मचारी, M : F = पुरुष और महिला कर्मचारियों का अनुपात.
Q1. 1991 में,कंपनी A की 66 2/3% महिला कर्मचारियों और कंपनी E की 83 1/3% परुष कर्मचारियों को एक मीटिंग में बुलाया जाता है. मीटिंग में उपस्थित पुरुष और महिला कर्मचारियों की संख्या के बीच का अंतर ज्ञात कीजिये?
(a) 18
(b) 12
(c) 10
(d) 20
(e) इनमे से कोई नहीं
Q2. 1992 में सभी कंपनियों की महिला कर्मचारियों की संख्या को सूचीबद्ध करके एक सूची तैयार की गई थी. किसी चुक के कार्य कंपनी C की महिला कर्मचारियों की संख्या कंपनी C के पुरुष कर्मचारियों की संख्या से बदल दी जाती है. सभी कंपनियो की महिला कर्मचारियों की औसत संख्या में आया अंतर ज्ञात कीजिये?
(a) 23.8
(b) 33.2
(c) 30
(d) 3.2
(e) इनमे से कोई नहीं
Q3. 1993 में, कंपनी A और C ने एक कार्य को 30 दिनों में पूरा करने का एक अनुबंध करते है. यदि 25 दिनों में केवल 2/3 कार्य पूरा होता है, तो कार्य को समय पर पूरा करने के लिए और कितनी महिलाओं को कार्यरत करना होगा? (इस कार्य में केवल महिलाएं कार्यरत हैं)
(a) 1620
(b) 1700
(c) 1371
(d) 1731
(e) इनमे से कोई नहीं
Q4. वर्ष 1991 में कंपनी C और D में पुरुष कर्मचारियों की कुल संख्या का वर्ष 1993 में कंपनी B और E में पुरुष कर्मचारियों की संख्या से अनुपात ज्ञात कीजिये?
(a) 3 : 2
(b) 33 : 26
(c) 11 : 9
(d) 5 : 4
(e) इनमे से कोई नहीं
Q5. वर्ष 1991 में ,कंपनी A में महिला कर्मचारियों की संख्या का 66 2/3 कंपनी B में पुरुष कर्मचारियों की संख्या का कितना प्रतिशत है?
निर्देश (Q6-10): नीचे दी गयी तालिका में वर्ष 2016 में 5 अलग-अलग कॉलेजों में कैंपस प्लेसमेंट के दौरान विभिन्न कंपनियों के लिए चयनित छात्रों की संख्या का प्रतिशत दिया गया है. यह दर्ज किया गया था कि सभी कॉलेजों के सभी छात्र चयनित थे.
Q6. KITM में, 320 छात्र अधिकतम 2 कंपनियों में चयनित थे, जो HCTM में, कम से कम 5 कंपनियों में चयनित छात्रों की संख्या से 136 कम थे. KITM और HCTM के कुल छात्रों की संख्या का अनुपात ज्ञात कीजिये.
(a) 3 : 5
(b) 4 : 11
(c) 2 : 3
(d) 2 : 5
(e) इनमे से कोई नहीं
Q7. LPU कॉलेज में कम से कम 4 कंपनियों में चयनित छात्रों की संख्या कम से कम 3 कॉलेज में चयनित छात्रों की संख्या से अंतर ज्ञात कीजिये, यदि इसकी कुल क्षमता 850 है?
(a) 105
(b) 201
(c) 160
(d) 102
(e) इनमे से कोई नहीं
Q8. यदि सभी कॉलेजों की कुल क्षमता 1500 है, तो किस कॉलेज में कम से कम 4 कंपनियों में चयनित छात्रों की संख्या अधिकतम है?
(a) LPU
(b) GITM
(c) MMU
(d) HCTM
(e) KITM
Q9. KITM में 5 कंपनियो में चयनित छात्रों की संख्या HCTM में 5 कंपनियों में चयनित छात्रों की संख्या के बराबर है. यदि HCTM के 135 छात्र 1 कंपनी में चयनित है, तो KITM की कुल क्षमता ज्ञात कीजिये.
(a) 2750
(b) 2680
(c) 2700
(d) 2500
(e) इनमे से कोई नहीं
Q10. LPU और MMU प्रत्यके में छात्रों की कुल संख्या 1600. दोनों कॉलेजों से अधिक से अधिक 2 कंपनियों में चयनित छात्रों की अधिकतम औसत संख्या ज्ञात कीजिये?
(a) 448
(b) 488
(c) 484
(d) 450
(e) इनमे से कोई नहीं
निर्देश(Q11-15): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या अनुमानित मान आना चाहिए.
नोट: (आपको सटीक मान की गणना करने की आवश्कता नहीं है)
Q11. 2845 का 25.05% + 14.95 × 2400 = ?
(a) 36,700
(b) 36,500
(c) 35,800
(d) 35,600
(e) 36,200
Q12. 1010 ÷ 36 + 187 × 20.05 = ?
(a) 3650
(b) 3770
(c) 3825
(d) 3800
(e) 3700
Q13. 4875 का 125% + 88.005 × 14.995 = ?
(a) 7395
(b) 7490
(c) 7510
(d) 7375
(e) 7415
Q14. 39.05 × 14.95 – 27.99 × 10.12 = (36 + ?) × 5
(a) 22
(b) 29
(c) 34
(d) 32
(e) 25
Q15. 158.004 × 4.06 + 849.86 का 20.12% + ? = 950.93
(a) 350
(b) 480
(c) 280
(d) 250
(e) 170