प्रिय पाठकों,
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि SBI PO बेहद नजदीक है और हम 80 days plan के साथ तैयार हैं जिसमें हम आपको विभिन्न विषयों के साथ नए पैटर्न के प्रश्नों पर दैनिक क्विज़ प्रदान करते हैं, जो आपको इस परीक्षा में काफी मदद करेंगे.
यह समय Bank of Baroda PO और NIACL Assistant Mains परीक्षा के लिए New Pattern Questions of Quantitative Aptitude की आपकी तैयारी में तेजी लाने का है. . यह बैंकिंग प्रश्न SBI PO Mains 2017, और NICL AO Mains 2017 की भर्ती परीक्षा की तैयारी में भी आपकी सहायता करेंगे.
Q1. दो मजदूर A और B एक साथ मिलकर एक कार्य को 5 दिनों में समाप्त करते हैं यदि A अपनी वास्तविक क्षमता की दुगुनी क्षमता से कार्य करता और B भी अपनी वास्तविक क्षमता की 1/3 क्षमता से कार्य करता तो वह कार्य को 3 दिन में समाप्त कर लेते. A अकेले कार्य करते हुए कार्य को पूरा करने में कितना समय लेगा?
(a) 6 1/2 दिन
(b) 6 1/4 दिन
(c) 6 3/4 दिन
(d) 12 1/2 दिन
(e) इनमें से कोंई नहीं.
Q2. एक दुकानदार ने 250 रुपयें प्रति कैलकुलेटर की दर से 150 कैलकुलेटर ख़रीदे. उसने इनकी ढुलाई और पैकिंग पर 2500 रुपयें खर्च किये. यदि प्रत्येक कैलकुलेटर का अंकित मूल्य 320 रुपयें हैं और दुकानदार अंकित मूल्य पर 5% की छूट देता है तो दुकानदार द्वारा अर्जित लाभ प्रतिशत कितना होगा?
(a) 20%
(b) 14%
(c) 15%
(d) 16%
(e) इनमें से कोंई नहीं.
Q3. 8 आकड़ों का औसत 24.3 हैं जिनमें से पहले दो आकड़ों का औसत 18.5 हैं और उसके बाद के तीन आकड़ों का औसत 21.2 हैं यदि छठा आकड़ा,सातवें आकड़े से 3 कम और आठवें से 8 कम हैं तो छठे अकड़े का मान कितना होगा ?
(a) 24.8
(b) 26.5
(c) 27.6
(d) 29.4
(e) इनमें से कोंई नहीं.
Q4. पूजा अपने वेतन का 45% शॉपिंग पर खर्च करती हैं. उसकी शॉपिंग समाप्त होने पर उसे ज्ञात होता है की उसके केवल 11,475 रुपयें ही खर्च किये है जो उसके अनुमानित खर्च का 60% हैं तो पूजा का वेतन कितना हैं?
(a) 29600 रुपयें
(b) 38800 रुपयें
(c) 42500 रुपयें
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोंई नहीं.
Q5. पाइप A एक टंकी को भरने में 2 घंटे का समय लेता है. टंकी के तल में एक छिद्र होने के कारण पाइप A को टंकी भरने में 30 मिनट अधिक का समय लगता हैं. यदि पाइप A को बंद कर दिया जाए तो टंकी को खली हों में कितना समय लगेगा?
(a) 12 घंटें
(b) 15 घंटें
(c) 5 घंटें
(d) 10 घंटें
(e) इनमें से कोंई नहीं.
निर्देश (Q.6-10):नीचें दिए गये आरेख का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और प्रश्नों का उत्तर दें:-
6 विभिन्न शहरों में कुल मतदाताओं और महिला मतदाताओं का विवरण.
Q6. झाँसी में पुरुष मतदाताओं की संख्या, आगरा में महिला मतदाताओं की संख्या का लगभग कितना प्रतिशत हैं?
(a) 81
(b) 86
(c) 89
(d) 77
(e) 87
Q7. मथुरा में पुरुष मतदाताओं की संख्या और बरेली में महिला मतदाताओं की संख्या के बीच का अनुपात कितना है?
(a) 2 : 5
(b) 7 : 12
(c) 3 : 2
(d) 1 : 11
(e) इनमें से कोंई नहीं.
Q8. मथुरा में महिला मतदाताओं की संख्या, मेरठ में पुरुष मतदाताओं की संख्या से लगभग कितनी प्रतिशत कम हैं?
(a) 72
(b) 76
(c) 85
(d) 80
(e) 82
Q9.झाँसी में महिला मतदाताओं की संख्या, बरेली में कुल मतदाताओं की संख्या का कितना प्रतिशत हैं?
(a) 15
(b) 27
(c) 18
(d) 25
(e) 22
Q10. कानपुर में पुरुष मतदाताओं की संख्या और मेरठ में महिला मतदाताओं की संख्या के मध्य कितना अंतर हैं ?
(a) 9755
(b) 9710
(c) 9866
(d) 9810
(e) 8990
निर्देश (Q.11-15): इन प्रत्येक प्रश्नों में, दों समीकरण (I) और (II) दिए गये हैं. आपको दोनों समीकरण को हल करकें उत्तर देना है:-
(a) 81
(b) 86
(c) 89
(d) 77
(e) 87
Q7. मथुरा में पुरुष मतदाताओं की संख्या और बरेली में महिला मतदाताओं की संख्या के बीच का अनुपात कितना है?
(a) 2 : 5
(b) 7 : 12
(c) 3 : 2
(d) 1 : 11
(e) इनमें से कोंई नहीं.
Q8. मथुरा में महिला मतदाताओं की संख्या, मेरठ में पुरुष मतदाताओं की संख्या से लगभग कितनी प्रतिशत कम हैं?
(a) 72
(b) 76
(c) 85
(d) 80
(e) 82
Q9.झाँसी में महिला मतदाताओं की संख्या, बरेली में कुल मतदाताओं की संख्या का कितना प्रतिशत हैं?
(a) 15
(b) 27
(c) 18
(d) 25
(e) 22
Q10. कानपुर में पुरुष मतदाताओं की संख्या और मेरठ में महिला मतदाताओं की संख्या के मध्य कितना अंतर हैं ?
(a) 9755
(b) 9710
(c) 9866
(d) 9810
(e) 8990
निर्देश (Q.11-15): इन प्रत्येक प्रश्नों में, दों समीकरण (I) और (II) दिए गये हैं. आपको दोनों समीकरण को हल करकें उत्तर देना है:-
(a) यदि x>y
(b) यदि x≥y
(c) यदि x<y
(d) यदि x ≤y
(e) यदि x = y या कोई संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता है.
(b) यदि x≥y
(c) यदि x<y
(d) यदि x ≤y
(e) यदि x = y या कोई संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता है.