Latest Hindi Banking jobs   »   देना बैंक पीओ 2017 के लिए...

देना बैंक पीओ 2017 के लिए संख्यात्मक अभियोग्यता की प्रश्नोत्तरी

प्रिय पाठकों,

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि SBI PO बेहद नजदीक है और हम 80 days plan के साथ तैयार हैं जिसमें हम आपको विभिन्न विषयों के साथ नए पैटर्न के प्रश्नों पर दैनिक क्विज़ प्रदान करते हैं, जो आपको इस परीक्षा में काफी मदद करेंगे.

SI and CI questions

यह समय  Bank of Baroda PO और  NIACL Assistant Mains परीक्षा के लिए New Pattern Questions of Quantitative Aptitude की आपकी तैयारी में तेजी लाने का है. . यह बैंकिंग प्रश्न SBI PO Mains 2017, और NICL AO Mains 2017  की भर्ती परीक्षा की तैयारी में भी आपकी सहायता करेंगे.



Q1. 24 पुरुष एक कार्य को सोलह दिनों में पूरा कर सकते हैं. 32 महिलाएं समान कार्य को 24 दिनों में पूरा कर सकती है. सोलह पुरुष और सोलह महिलाएं एक साथ कार्य शुरू करते और और बारह दिनों तक कार्य करते है. शेष कार्य को 2 दिनों में पूरा करने के लिए और कितने पुरुषों की आवश्यकता होगी? 
(a) 48
(b) 24
(c) 36
(d) 30
(e) इनमे से कोई नहीं


Q2. एक दुकानदार एक वस्तु पर 30 प्रतिशत की मानक छूट देने के बाद कम कीमत पर अतिरिक्त 20 प्रतिशत की छुट प्रदान करता है. यदि अरुण उस वस्तु को 1120 रुपये में खरीदता है तो वस्तु का वास्तविक मूल्य ज्ञात कीजिये? 
(a) Rs. 3000 रुपये
(b) Rs. 2400 रुपये
(c) Rs. 2400 रुपये
(d) Rs. 2000 रुपये
(e) इनमे से कोई नहीं


Q3. A और B की औसत आयु 20 वर्ष है. यदि C को A से बदल दिया जाता है तो औसत आयु 19 हो जाती है और यदि C को B से बदल दिया जाता है तो औसत आयु 21 हो जाती है. A,B और C की औसत आयु ज्ञात कीजिये? 
(a) 22, 18, 20
(b) 18, 22, 20
(c) 22, 20, 18
(d) 18, 20, 22
(e)इनमे से कोई नहीं


Q4. एक परीक्षा में एक छात्र को कुल अंको के 20% अंक प्राप्त होते है और वह 5 अंकों से अनुतीर्ण रहता है. एक अन्य छात्र जिसे कुल अंकों के 30% अंक प्राप्त होते है वह पास अंकों से 20 अंक अधिक प्राप्त करता है. उत्तीर्ण प्रतिशत अंक कितने है? 
(a) 32%
(b) 23%
(c) 22%
(d) 20%
(e) इनमे से कोई नहीं 


Q5. एक व्यापारी ने 19,500 रुपये में दो घोड़े खरीदता है. वह एक को 20% हानि पर बेचता है और दुसरे को 15% लाभ पर बेचता है. यदि प्रत्येक घोड़े का विक्रय मूल्य समान है, तो उनका क्रमश: लागत मूल्य ज्ञात कीजिये?
(a) 10,000 और 9,500
(b) 11,500 और 8,000
(c)  12,000 और 7,500
(d) 10,500 और 9,000
(e) इनमे से कोई नहीं


निर्देश (Q6-10): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आना चाहिए?

Q6. 18.6 × 3 + 7.2 – 16.5 = ? + 21.7
(a) 35.7
(b) 21.6
(c) 24.8
(d) 27.6
(e) इनमे से कोई नहीं


देना बैंक पीओ 2017 के लिए संख्यात्मक अभियोग्यता की प्रश्नोत्तरी | Latest Hindi Banking jobs_4.1

(a) 38

(b) 22
(c) 55
(d) 40
(e) इनमे से कोई नहीं


देना बैंक पीओ 2017 के लिए संख्यात्मक अभियोग्यता की प्रश्नोत्तरी | Latest Hindi Banking jobs_5.1

(a) 443

(b) 673
(c) 363
(d) 303
(e) इनमे से कोई नहीं

Q9. 225 का 56% + 150 का 20% = ? – 109
(a) 49
(b) 103
(c) 53
(d) 47
(e) इनमे से कोई नहीं


Q10. 625 का 68% + 185 का ?% = 499
(a) 42
(b) 40
(c) 28
(d) 25

(e) इनमे से कोई नहीं


निर्देश (Q.11-15): निम्नलिखित संख्या श्रृंखलाओं में गलत संख्या का चुनाव करें.

Q11. 12 25 52 55 57 115 117
(a) 55
(b) 117
(c) 25
(d) 52

(e) इनमे से कोई नहीं

Q12. 2478 819 257 84 24 5
(a) 257
(b) 24
(c) 5
(d) 819
(e) 1

Q13. 2 3 6 15 45 160 630
(a) 45
(b) 630
(c) 6
(d) 3
(e) 160

Q14. 199 176 195 180 190 184 187
(a) 180
(b) 190
(c) 184
(d) 187
(e) 199

Q15. 9 17 65 385 3073   30723
(a) 9
(b)17
(c) 65
(d) 30723
(e) इनमे से कोई नहीं
देना बैंक पीओ 2017 के लिए संख्यात्मक अभियोग्यता की प्रश्नोत्तरी | Latest Hindi Banking jobs_6.1
CRACK SBI PO 2017



More than 250 Candidates were selected in SBI PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SBI PO last year opted for Adda247 Online Test Series.