Latest Hindi Banking jobs   »   एसबीआई पीओ 2017 के लिए डाटा...

एसबीआई पीओ 2017 के लिए डाटा इंटरप्रीटेशन के प्रश्न: 25 April 2018

प्रिय पाठकों,
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि SBI PO बेहद नजदीक है और हम 80 days plan के साथ तैयार हैं जिसमें हम आपको विभिन्न विषयों के साथ नए पैटर्न के प्रश्नों पर दैनिक क्विज़ प्रदान करते हैं, जो आपको इस परीक्षा में काफी मदद करेंगे.

SI and CI questions


यह समय  Bank of Baroda PO और  NIACL Assistant Mains परीक्षा के लिए New Pattern Questions of Quantitative Aptitude की आपकी तैयारी में तेजी लाने का है. . यह बैंकिंग प्रश्न SBI PO Mains 2017, और NICL AO Mains 2017  की भर्ती परीक्षा की तैयारी में भी आपकी सहायता करेंगे.

निर्देश (1-5): नीचें दिए गये ग्राफ का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें
और दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए :-
एसबीआई पीओ 2017 के लिए डाटा इंटरप्रीटेशन के प्रश्न: 25 April 2018 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Q1.
 
सभी संगठनों में महिलाओं की कुल औसत संख्या कितनी
है
?
(a) 2700
(b) 2500
(c) 2800 
(d) 2900
(e) 2750


Q2.
 वैशाली और वसुंधरा संगठनों में पुरषों की कुल संख्या,
वैशाली
, वसुंधरा और मॉडल टाउन संगठनों में
महिलाओं की कुल संख्या का लगभग कितना प्रतिशत है
?
(a) 33%
(b) 55%
(c) 66%  
(d) 78%
(e) 7.5%

Q3.
 
वैशाली, वशुन्धरा, मॉडल टाउन और अशोक नगर में महिलाओं की कुल संख्या और
पुरुषों की कुल संख्या के मध्य कितना अंतर है
?
(a) 900
(b) 800
(c) 700   
(d) 600
(e) इनमे से कोई नहीं

Q4.  संगठन वसुंधरा में महिलाओं की संख्या और संगठन प्रीतमपुरा
में महिलाओं की संख्या का अनुपात कितना है
?
(a) 6 : 5
(b) 5 : 6
(c) 6 : 7   
(d) 7 : 6
(e) 4 : 5

Q5.
 
वसुंधरा संगठन में पुरुषों की संख्या, सभी
संगठनों में पुरुषों की कुल संख्या का लगभग कितना प्रतिशत है
?
(a) 23.42%A
(b) 21.42%
(c) 25%
(d) 26%
(e) 22.43%

निर्देश (6-10): नीचें दी गई आकृति को ध्यान पूर्वक अध्ययन करके
दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए :-
एसबीआई पीओ 2017 के लिए डाटा इंटरप्रीटेशन के प्रश्न: 25 April 2018 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Q6.  अमेज़ॅन कंपनी की
सभी देशों में कुल औसत आय (लाखों में) कितनी है
?
(a) 285
(b) 290
(c) 280
(d) 295
(e) इनमें से कोंई भी नहीं

Q7.  यूएसए और भारत से
माइक्रोसॉफ्ट और फेसबुक द्वारा अर्जित कुल आय(लाख में) कितनी है?
(a) 1050
(b) 950
(c) 1200
(d) 1100
(e) इनमें से कोंई भी नहीं

Q8.  अमेज़ॅन ने
मलेशिया से अर्जित अपनी आय फेसबुक को दान कर दी. अमेज़ॅन से दान (लाख में) प्राप्त
करने के बाद मलेशिया से फेसबुक की कुल आमदनी कितनी होगी
?
(a) 540
(b) 560
(c) 620
(d) 640
(e) इनमें से कोंई भी नहीं

Q9.  भारत, चीन, मलेशिया और यू.एस.ए. से
फेसबुक की आय का अनुपात कितना है
?
(a) 18 : 13 : 6 : 8
(b) 8 : 7 : 13 : 17
(c) 8 : 6 : 14 : 19
(d) 7 : 6 : 13 : 20
(e) इनमें से कोंई भी नहीं

Q10.  सभी चार देशों से
माइक्रोसॉफ्ट की कुल आय और चारों देशों से फेसबुक की कुल आय के मध्य कितना अंतर है
?
(a) 420
(b) 520
(c) 360
(d) 320
(e) 440

निर्देश
(Q. 11-15): 
निम्नलिखित रेखां आरेख को
ध्यानपूर्वक
पढ़े और निम्नलिखित प्रश्नों उत्तर दें
2015
में विभिन्न
पीएसयू द्वारा चुने गए उम्मीदवारों की संख्या
एसबीआई पीओ 2017 के लिए डाटा इंटरप्रीटेशन के प्रश्न: 25 April 2018 | Latest Hindi Banking jobs_6.1
Q11. सभी पीएसयू उपक्रमों
छात्रों की कुल औसत संख्या कितनी है
?
(a) 2270                                 (b) 2275
(c) 2280                                 (d) 2285
(e) इनमें से कोंई भी नहीं

Q12.  यदि प्रत्येक पीएसयू में चुनी गयी महिला छात्रों
में से तीन-चौथाई छात्र लिपिक पदों पर हैं और प्रत्येक पीएसयू में
40% महिलाएं हैं, तो गेल, एचएमटी और एनएलसी
में लिपिक पदों के लिए चयनित महिलाओं की कुल संख्या ज्ञात कीजिये
?
(a) 2230                                 (b)
2200                                    
(c) 2130                                 (d) 2100
(e) इनमें से कोंई भी नहीं

Q13. गेल और एचएमटी
द्वारा चयनित छात्रों की कुल संख्या एनटीपीसी द्वारा चयनित छात्रों की संख्या की
तुलना में कितने प्रतिशत अधिक हैं
? (दशमलव के दो अंकों तक पूर्णांकित करें)
(a) 158.94%               (b) 156.84%
(c) 162.84%               (d) 152.94%
(e) 154.94%
Q14. सेल और एनटीपीसी
द्वारा चयनित छात्रों की कुल संख्या का ,केवल एचएमटी को छोड़कर सभी पीएसयू द्वारा चयनित
छात्रों की कुल संख्या से कितना अनुपात है
?
(a) 61 : 161
               (b) 53 : 153
(c) 37 : 137
                (d) 43 : 143
(e) 47 : 147

Q15. प्रत्येक वर्ष सभी पीएसयू
उपक्रमों में रिक्तियों की संख्या में
25% की वृद्धि होती है, तो फिर 2017  में सभी पीएसयू उपक्रमों द्वारा घोषित कुल
रिक्तियों और 2013
में सभी पीएसयू उपक्रमों द्वारा घोषित कुल रिक्तियों के मध्य
का अनुपात कितना है?
(a) 625 :
256              (b) 256 : 625
(c) 256 : 81                (d) 81 : 256

(e) इनमें से कोंई भी नहीं