Latest Hindi Banking jobs   »   बैंक ऑफ़ बरोदा पीओ 2017 के...

बैंक ऑफ़ बरोदा पीओ 2017 के लिए करंट अफेयर्स के प्रश्न : 16 मई 2017

प्रिय पाठक,
बैंक ऑफ़ बरोदा पीओ 2017 के लिए करंट अफेयर्स के प्रश्न : 16 मई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Current Affairs 2017 की दुनिया में आपका स्वागत है. SBI PO Mains और BOB PO, Dena Bank PO, के साथ Current Affairs on a daily basis को  कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए ताकि आप मेन्स परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर सकें. ये current affairs वर्तमान समाचारों पर आधारित हैं. आइए देखते हैं कि आप कितने सवाल सही तरीके से करते हैं.
Q1. भारतीय परिक्षण ने लघु-सीमा
में त्वरित प्रतिक्रिया के परीक्षण की श्रृंखला के मिसाइल लॉन्च प्रैक्टिस के भाग
के रूप में ओडिशा के चांदीपुर में एक परीक्षण श्रेणी से
स्पाइडरनामक एक मिसाइल चलाई.
स्पाइडर एक
__________ है.
(a) सरफेस-टू-सरफेस मिसाइल
(b) सरफेस-टू-एयर मिसाइल (एसएएम)
(c) एयर-टू-एयर मिसाइल
(d) एयर-टू-सरफेस मिसाइल
(e) सबमरीन मिसाइल

Q2. सरकार ने थोक मूल्य
सूचकांक (डब्लूपीआई)
, और औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के आधार वर्ष 2004-05 से ____________
को संशोधित किया
है.
(a) 2009-2010
(b) 2010-2011
(c) 2011-2012
(d) 2012-2013
(e) 2013-2014
Q3. हाल ही के सार्वजनिक
मामलों के सूचकांक (पीएआई)
2017 की सूची में निम्न में से कौन सा भारतीय राज्य शासन में सबसे
ऊपर है
?
(a) कर्नाटक
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) मणिपुर
(d) महाराष्ट्र
(e) केरल
Q4. हाल ही में फिलिस्तीन के
राष्ट्रपति चार दिवसीय राज्य यात्रा पर भारत आए थे. फिलिस्तीन के वर्तमान राष्ट्रपति
कौन है
?
(a) अजलायन शेख
(b) ज़हूर गौलीम मका
(c) महमूद ज़ालिमान
(d) महमूद अब्बास
(e) महकमा ख़जान
Q5. निम्न में से किस टेनिस
खिलाड़ी ने डोमिनिक थियम को हराकर अपना पांचवां मैड्रिड ओपन खिताब
2017 जीता और विश्व के
टॉप चार में प्रवेश किया
?
(a) राफेल नडाल
(b) नोवाक जोकोविच
(c) रोजर फेडरर
(d) एंडी मरे
(e) आंद्रे आगासी
Q6. निम्नलिखित में से किस शहर को स्मार्ट सिटी
बनाने के लिए
हाल ही में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी)
खड़गपुर ने ब्रिटिश जिओलॉजिकल सर्विसेज के साथ सहयोग किया है
?
(a) अजमगढ़
(b) वाराणसी
(c) मुजफ्फरपुर
(d) झारग्राम
(e) छपरा
Q7. निम्नलिखित में से किस भारतीय
पहलवान ने एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप
2017 में थेमेन के 65 किलो फ्री
स्टाइल वर्ग में कोरिया के ली सैंग-चूल को हराकर स्वर्ण पदक जीता
?
(a) सुशील कुमार
(b) योगेश्वर दत्त
(c) बजरंग पुनिया
(d) साक्षी मलिक
(e) नरसिंह यादव
Q8. हाल ही के सार्वजनिक
मामलों के सूचकांक (पीएआई)
2017 की सूची में निम्न में से कौन सा भारतीय राज्य शासन में सबसे
नीचे है
?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) छत्तीसगढ़
(c) ओडिशा
(d) बिहार
(e) मध्य प्रदेश
Q9. निम्नलिखित में से विदेश
मंत्रालय के विभिन्न कार्यक्रमों के विषय में जागरूकता पैदा करने के लिए राज्य
सरकार को शामिल करने के लिए पहले आउटरीच कार्यक्रम
विदेश संपर्क की मेजबानी किस
भारतीय राज्य ने की?
(a) बेंगलुरु
(b) कर्नाटक
(c) हैदराबाद
(d) तृश्शूर
(e) तेलंगाना
Q10. केरल के वर्तमान राज्यपाल कौन है?
(a) ईएसएल नरसिम्हा
(b) पी. आर. रंगसामी
(c) रामेश्वर ठाकुर
(d) पलानीसामी
सतशिवम
(e) सुशिल कुमार शिंदे
Q11.  परिसंपत्ति
गुणवत्ता पर गंभीर तनाव के बीच सरकारी ऋणदाता को लगातार दो वर्ष के लिए शुद्ध घाटा
होने के कारण भारतीय रिज़र्व बैंक ने यूको बैंक के ऋण और शाखा विस्तार योजनाओं पर
प्रतिबंध लगा दिया है. यूको बैंक का मुख्यालय
___________ में है.
(a) कोलकाता
(b) मुंबई
(c) नई दिल्ली
(d) मैसूर
(e) चेन्नई
Q12. फिलिस्तीन की राजधानी
क्या है?
(a) मकाओ
(b) जबालिया
(c) पूर्व यरुशलम
(d) पश्चिम हेब्रोन
(e) नब्लस
Q13. इंडिया ट्रेड प्रोमोशन आर्गेनाइजेशन्स
(आईटीपीओ) द्वारा स्थापित एक दीर्घकालिक परियोजना के लिए इस्कॉन (इंटरनेशनल
सोसाइटी फॉर कृष्णा चेतना) द्वारा स्थापित गोवर्धन इको ग्राम ने स्मार्ट ग्राम
पुरस्कार जीता. यह गांव निम्न में से किस राज्य में स्थित है
?
(a) त्रिपुरा
(b) महाराष्ट्र
(c) मध्य प्रदेश
(d) कर्नाटक
(e) उत्तर प्रदेश
Q14. केंद्रीय गृह मंत्री श्री
राजनाथ सिंह ने हाल ही में नई दिल्ली में
NPDRR की दूसरी बैठक का
उद्घाटन किया.
NPDRR में ‘RR’ किसके लिए
प्रयुक्त होता है
?
(a) रेल रोड
(b) रिज़र्व रिस्क
(c) रिस्क रिडक्शन
(d) रैंडम रिस्क
(e) रिस्क रिवॉर्ड
Q15. हाल ही में एशियाई कुश्ती
चैंपियनशिप
2017 ____________
में संपन्न हुई.
(a) चेन्नई
(b) नई दिल्ली
(c) बीजिंग
(d) शंघाई
(e) इंडोनेशिया


बैंक ऑफ़ बरोदा पीओ 2017 के लिए करंट अफेयर्स के प्रश्न : 16 मई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1बैंक ऑफ़ बरोदा पीओ 2017 के लिए करंट अफेयर्स के प्रश्न : 16 मई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
CRACK SBI PO 2017



More than 250 Candidates were selected in SBI PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SBI PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *