प्रिय पाठक,
Current Affairs 2017 की दुनिया में आपका स्वागत है. SBI PO Mains और BOB PO, Dena Bank PO, के साथ Current Affairs on a daily basis को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए ताकि आप मेन्स परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर सकें. ये current affairs वर्तमान समाचारों पर आधारित हैं. आइए देखते हैं कि आप कितने सवाल सही तरीके से करते हैं.
Q1. भारतीय शूटर का नाम बताइए, जिसने चेक गणराज्य में सात पदक के साथ संपन्न ग्रैंड
प्रिक्स लिबर्टीज प्लेज़न 2017 शूटिंग चैम्पियनशिप में भारत के लिए महिला 10 मीटर
एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीता.
प्रिक्स लिबर्टीज प्लेज़न 2017 शूटिंग चैम्पियनशिप में भारत के लिए महिला 10 मीटर
एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीता.
(a) जीतू राय
(b) दीपा मालिक
(c) हीना सिन्धु
(d) अपर्णा घोष
(e) रुपाली तोमर
Q2. नीदरलैंड में भारत के
राजदूत के रूप में नियुक्त किए गए वरिष्ठ राजनयिक का नाम बताइए.
राजदूत के रूप में नियुक्त किए गए वरिष्ठ राजनयिक का नाम बताइए.
(a) गोपाल रंगसामी
(b) वेनु राजामनी
(c) कविता कलावती
(d) एस एस कामथ
(e) अनिरुद्ध भट्टाचार्य
Q3. आईसीसी के ताज़ा आंकड़ों
के अनुसार,
महिला वनडे में सर्वाधिक
विकेट लेने वाली तेज गेंदबाज का नाम बताइए.
के अनुसार,
महिला वनडे में सर्वाधिक
विकेट लेने वाली तेज गेंदबाज का नाम बताइए.
(a) एस.आर. टेलर
(b) ई. बिष्ट
(c) एम. केप
(d) झुलान गोस्वामी
(e) ए. श्रबसोल
Q4. दक्षिण कोरिया के नए
नियुक्त राष्ट्रपति का नाम बताइए.
नियुक्त राष्ट्रपति का नाम बताइए.
(a) पार्क गुएन-ह्ये
(b) ली म्यांग-बक
(c) रोह मो-ह्यून
(d) किम डे-जंग
(e) मून जे-इन
Q5. सुप्रीम कोर्ट ने कागज
रहित, डिजिटल अदालत
बनने की दिशा में अपना पहला कदम उठाया है. सर्वोच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य
न्यायाधीश _____________
थे.
रहित, डिजिटल अदालत
बनने की दिशा में अपना पहला कदम उठाया है. सर्वोच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य
न्यायाधीश _____________
थे.
(a) हरिलाल जे. कनिया
(b) एम. पतंजलि शास्त्री
(c) मेहर चंद महाजन
(d) सुधी रंजन दास
(e) बिजन कुमार मुखर्जी
Q6. वामपंथी अतिवाद
(एलडब्ल्यूई) से प्रभावित राज्यों की समीक्षा की बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री
राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हाल ही में माओवादियों के खिलाफ एक नई रणनीति की
घोषणा की गई जिसका नाम ____________ है.
(एलडब्ल्यूई) से प्रभावित राज्यों की समीक्षा की बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री
राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हाल ही में माओवादियों के खिलाफ एक नई रणनीति की
घोषणा की गई जिसका नाम ____________ है.
(a) सुरक्षा
(b) सबल
(c) समाधान
(d) वज्र
(e) समर्थ
Q7. DIPAM ने हाल ही में
एक निवेशक सुविधा प्लेटफॉर्म स्थापित किया है जो सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों के
शेयरों के बारे में जानकारी प्रदान करेगा. DIPAM में I किसके लिए प्रयुक्त होता है?
एक निवेशक सुविधा प्लेटफॉर्म स्थापित किया है जो सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों के
शेयरों के बारे में जानकारी प्रदान करेगा. DIPAM में I किसके लिए प्रयुक्त होता है?
(a) आयात
(b) निवेश
(c) आय
(d) अन्वेषण
(e) दिए गए विकल्प में से कोई
भी सत्य नहीं है
भी सत्य नहीं है
Q8. DIPAM का अध्यक्ष _____________
है.
है.
(a) रक्षा मंत्री
(b) गृह मंत्री
(c) भारतीय संसद
(d) वित्त मंत्री
(e) कृषि मंत्री
Q9. विश्व प्रवासी पक्षी दिवस
हर वर्ष __________ को मनाया जाता है.
हर वर्ष __________ को मनाया जाता है.
(a) 12 मई
(b) 10 मई
(c) 9 मई
(d) 11 मई
(e) 8 मई
Q10. दक्षिण कोरिया को हाल ही
में अपना नया राष्ट्रपति मिला है. इसकी मुद्रा ______________ है.
में अपना नया राष्ट्रपति मिला है. इसकी मुद्रा ______________ है.
(a) क्रौन
(b) मोन
(c) वोन
(d) रियाल
(e) कोरियाई डॉलर
Q11. प्रौद्योगिकी में दिग्गज
ओरेकल ने भारत के लिए अपनी क्लाउड कंप्यूटिंग सेवा शुरू की है, जिसका उद्देश्य जुलाई में सरकार के जीएसटी रोलआउट का समर्थन
करना और उसकी योजना देश में डेटा केंद्र खोलने की है. ओरेकल ________ आधारित कंपनी है.
ओरेकल ने भारत के लिए अपनी क्लाउड कंप्यूटिंग सेवा शुरू की है, जिसका उद्देश्य जुलाई में सरकार के जीएसटी रोलआउट का समर्थन
करना और उसकी योजना देश में डेटा केंद्र खोलने की है. ओरेकल ________ आधारित कंपनी है.
(a) दक्षिण कोरिया
(b) यूएसए
(c) स्वीडन
(d) युएई
(e) ऑस्ट्रेलिया
Q12. विश्व प्रवासी पक्षी दिवस
2017 का विषय _________________
है.
2017 का विषय _________________
है.
(a) लेट्स ब्रिंग देम बैक
(b) सेव बर्ड्स एंड सेव आवर फ्यूचर
(c) हेल्पिंग बर्ड्स अलोंग द वे
(d) देयर फ्यूचर इस आवर फ्यूचर – अ हेल्थी प्लेनेट
फॉर माइग्रेटरी बर्ड्स एंड पीपल
फॉर माइग्रेटरी बर्ड्स एंड पीपल
(e) कांसर्विंग कोलोनियल बर्ड्स – अ स्टेप टुवर्ड्स
बेटर फ्यूचर
बेटर फ्यूचर
Q13. सरकार के नकद-रहित
अर्थव्यवस्था के अभियान को बढ़ावा देने की बैंकिंग के लिए कैशबैक पोर्टल Cashkaro.com ने ऑफ़लाइन और ऑनलाइन खरीदार दोनों के लिए अपने विश्वनीय
कार्यक्रम के भाग के रूप में कार्ड-लिंक का ऑफ़र शुरू करने के लिए निम्न में से
किन बैंकों के साथ करार किया है.
अर्थव्यवस्था के अभियान को बढ़ावा देने की बैंकिंग के लिए कैशबैक पोर्टल Cashkaro.com ने ऑफ़लाइन और ऑनलाइन खरीदार दोनों के लिए अपने विश्वनीय
कार्यक्रम के भाग के रूप में कार्ड-लिंक का ऑफ़र शुरू करने के लिए निम्न में से
किन बैंकों के साथ करार किया है.
(a) यस बैंक
(b) एसबीआई
(c) एक्सिस बैंक
(d) आईसीआईसीआई बैंक
(e) एचडीएफसी बैंक
Q14. दक्षिण कोरिया की राजधानी क्या है?
(a) इंचियोन
(b) पोहांग
(c) सियोल
(d) प्योंगयांग
(e) हमहुंग
Q15. यस बैंक के सीईओ और एमडी _____________ है.
(a) रवि क्रिशन ठक्कर
(b) रना कपूर
(c) सुनील मेहता
(d) शिखा पाण्डेय
(e) यतेन्द्र सिंह
डेटा




IBPS PO 2025: प्रीलिम्स कट-ऑफ और स्कोर क...
IBPS PO एग्जाम का नया सिलेबस और परीक्षा ...
SBI PO कट ऑफ 2025 जारी, देखें एसबीआई पीओ...


