Latest Hindi Banking jobs   »   एसबीआई पीओ मैन्स 2017 के लिए...

एसबीआई पीओ मैन्स 2017 के लिए करंट अफेयर्स के प्रश्न: 10 मई 2017

प्रिय पाठक,

एसबीआई पीओ मैन्स 2017 के लिए करंट अफेयर्स के प्रश्न: 10 मई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Current Affairs 2017 की दुनिया में आपका स्वागत है. SBI PO Mains और BOB PO, Dena Bank PO, के साथ Current Affairs on a daily basis को  कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए ताकि आप मेन्स परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर सकें. ये current affairs वर्तमान समाचारों पर आधारित हैं. आइए देखते हैं कि आप कितने सवाल सही तरीके से करते हैं.
Q1. प्रसिद्ध व्यक्ति राईस
खान की हाल ही में मृत्यु हो गई
. वह ______________
के लिए प्रसिद्ध थे.
(a) शास्त्रीय संगीत गायक
(b) कथक नर्तक
(c) सितार वादक
(d) शहनाई वादक
(e) संगीत निर्देशक

Q2. संयुक्त राष्ट्र संगठन के
अंग, यूएन-आवास के अध्यक्ष के रूप में सर्वसम्मति से चुने गए देश का नाम
बताइए.
(a) चीन
(b) चिली
(c) जापान
(d) भारत
(e) श्रीलंका
Q3. उस डाटाबेस कंपनी का नाम बताइए जिसने हाल ही में क्लाउड-आधारित
नागरिक सेवाओं को बेहतर बनाने और झारखंड को स्टार्ट-अप के लिए एक आकर्षक गंतव्य
बनाने के लिए झारखंड सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं.
(a) माइक्रोसॉफ्ट
(b) ओरेकल
(c) आईबीएम
(d) एसएपी
(e) क्विकहाल
Q4. आईएमएफ (अंतर्राष्ट्रीय
मुद्रा कोष) की रिपोर्ट के अनुसार
, विमुद्रीकरण के कारण होने वाली बाधाओं के बाद भारत के विकास में क्रमश: वित्तीय
वर्ष 2017-18 में ________ प्रतिशत और 2018-19 में
________ प्रतिशत की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है.
(a) 7.2 और 7.7
(b) 7.1 और 7.6
(c) 7.0 और 7.8
(d) 7.3 और 7.4
(e) 7.0 और 7.3
Q5. DIPP और विश्व बौद्धिक
संपदा संगठन (डब्लूआईपीओ) ने हाल ही में प्रौद्योगिकी और नवाचार सहायता केंद्र
(टीआईएससी) स्थापित करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. DIPP में ‘
I क्या है?
(a) Integrated
(b) Information
(c) Import
(d) Industrial
(e) Investment
Q6. ओडिशा के मुख्यमंत्री
नवीन पटनायक ने भुवनेश्वर में होने वाली
22 वीं एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लोगो और मैस्कॉट
का अनावरण किया. मैस्कॉट का नाम
____________ है.
(a) ओलिव टोरटोयस
(b) ओली टर्टल
(c) किंग कोंग टर्टल
(d) स्टेडी टर्टल
(e) पर्पल टर्टल
Q7. निम्नलिखित में से किस
राज्य ने हाल ही में राज्य के हर निवासी के विस्तृत आंकड़े एकत्र करने और हर घर के
लिए स्लीक आइडेंटिटी जारी करने का फैसला किया है
?
(a) मध्य प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) हरियाणा
(d) उत्तर प्रदेश
(e) हिमाचल प्रदेश
Q8. भारत की सबसे बड़ी टैक्सी
एग्रीगेटर ओला ने ग्राहकों के लिए एकीकृत डिजिटल प्रस्ताव की श्रृंखला शुरू करने
के लिए निम्नलिखित में से किस कंपनी के साथ साझेदारी की है.
(a) रिलायंस कॉम
(b) वोडाफोन इंडिया
(c) टाटा
(d) आइडिया
(e) भारती एयरटेल
Q9. हाल ही में एमटीवी मूवी और टीवी अवार्ड्स में
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता वर्ग के लिए पहली-बार जेंडरलेस अभिनय पुरस्कार जितने वाले हॉलीवुड
अभिनेता का नाम बताइए.
(a) स्कारलेट जोहानसन
(b) जॉनी डेप
(c) मिला कुनिस
(d) एम्मा वाटसन
(e) जेनिफर एनिस्टन
Q10. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा
कोष (आईएमएफ) के वर्तमान प्रबंध निदेशक कौन है
?
(a) टेकहिको नाकाओ
(b) बान की मून
(c) क्रिस्टीन लैगार्डे
(d) सुंग सैन की
(e) एडम्स पैटिनसन
Q11. वित्त कंपनी का नाम बताएं
जिसने हाल ही में भारत की पहली और सबसे सरल जीवन बीमा उत्पाद की शुरुआत की है जिसे
बिक्री बिंदु (पीओएस) पर खरीदा जा सकता है।
(a) एडेलवाइज टोकियो
(b) मोडारबा कंपनी
(c) पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन
(d) श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस
(e) सेंट्रम फाइनेंस
Q12. हिना सिंधु लिबरेशन प्लेजं 2017 शूटिंग
चैंपियनशिप के ग्रांड प्रिक्स में महिलाओं की
10मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीता. यह कार्यक्रम
______________
में आयोजित किया
गया.
(a) भारत
(b) चेक गणराज्य
(c) इंडोनेशिया
(d) चीन
(e) ऑस्ट्रिया
Q13. हरियाणा के वर्तमान राज्यपाल
का नाम बताइए.
(a) ई.एस.एल. नरसिम्हा
(b) पद्मनाभ आचार्य
(c) बनवारिलाल पुरोहित
(d) कप्तान सिंह सोलंकी
(e) दुव्वुवी सुब्बाराव
Q14. सरकार ने निम्नलिखित में
से किस बैंक में मेलविन रीगो को नए एमडी और सीईओ के रूप में नियुक्त किया है
?
(a) सिंडिकेट बैंक
(b) यूको बैंक
(c) इलाहाबाद बैंक
(d) देना बैंक
(e) आईडीबीआई बैंक
Q15. पाकिस्तान की सरकार ने
हाल ही में भारत के लिए पाकिस्तान के अगले उच्चायुक्त (दूत) के रूप में
________________
की नियुक्ति को
मंजूरी दी है।
(a) सोहेल महमूद
(b) अब्दुल बासित
(c) मोहम्मद आमेर
(d) इरफान खान
(e) जालान कुर्मू



एसबीआई पीओ मैन्स 2017 के लिए करंट अफेयर्स के प्रश्न: 10 मई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1एसबीआई पीओ मैन्स 2017 के लिए करंट अफेयर्स के प्रश्न: 10 मई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
एसबीआई पीओ मैन्स 2017 के लिए करंट अफेयर्स के प्रश्न: 10 मई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1