Latest Hindi Banking jobs   »   बैंक ऑफ़ बरोदा पीओ 2017 के...

बैंक ऑफ़ बरोदा पीओ 2017 के लिए करेंट अफेयर्स के प्रश्न: 04 मई 2017

प्रिय पाठक,

बैंक ऑफ़ बरोदा पीओ 2017 के लिए करेंट अफेयर्स के प्रश्न: 04 मई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Current Affairs 2017 की दुनिया में आपका स्वागत है. SBI PO Mains और BOB PO, Dena Bank PO, के साथ Current Affairs on a daily basis को  कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए ताकि आप मेन्स परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर सकें. ये current affairs वर्तमान समाचारों पर आधारित हैं. आइए देखते हैं कि आप कितने सवाल सही तरीके से करते हैं.


Q1.
हाल ही में चेन्नई में आयोजित एशियाई स्क्वैश टाइटल
को जीतकर इतिहास रचने वाले पहले भारतीय स्क्वैश खिलाड़ी का नाम बताइए
.
(a) दीपिका पल्लीकल कार्तिक
(b) सौरव घोषाल
(c) अब्दुल बारी
(d) जोशना चिनप्पा
(e) अनुरूप दयाल



Q2. भारत और तुर्की ने आतंकवाद के
खिलाफ युद्ध में सहयोग को मजबूत करने के लिए हाल ही में एक समझौते पर हस्ताक्षर किया
है
. तुर्की की राजधानी क्या है?
(a) काहिरा
(b) अंकारा
(c) मोनैको
(d) पटाया 
(e) बर्लिन
Q3. राज्य स्तर पर अमेरिका-भारत
की साझेदारी को आगे बढ़ाने में अपनी भूमिका के लिए
परिवर्तनकारी मुख्यमंत्री पुरस्कार 2017′ के लिए चयनित भारतीय राज्य के मुख्यमंत्री का नाम बताइए.
(a) नितीश कुमार
(b) पिनाराई विजयन
(c) चंद्रबाबू नायडू 
(d) सिद्दारमैया
(e) नवीन पटनायक
Q4.  हाल ही में भारतीय उद्योग परिसंघ(सीआईआई) ने
वर्ष 2017-18
के लिए नए पदाधिकारियों की
घोषणा की.
सीआईआई के नए अध्यक्ष
के रूप में किसे नियुक्त किया गया है
?
(a)  शोभना कामिनेनी
(b) डॉ. नौशाद फोर्ब्स
(c) अब्दुल्लाह अंसारी
(d) हुमानी दत्त
(e) उषा गुप्ता
Q5. आशा पारेख की आत्मकथा द हिट गर्ल : आशा पारेख का लोकार्पण हाल ही में नई दिल्ली में हुआ. द हिट गर्ल‘ __________ द्वारा लिखी गई है.
(a) जावेद अख्तर
(b) कमाल रशीद
(c) सलमान रुश्दी
(d) खालिद मोहम्मद
(e) मनोज दर्शील
Q6. हाल ही में अपना
माइक्रोसॉफ्ट फ़ॉन्ट प्राप्त करने वाले दुनिया के पहले शहर
का नाम बताइए.
(a) जिनेवा
(b) दुबई
(c) नई दिल्ली
(d) काहिरा
(e) पेरिस
Q7. हाल ही में केंद्र सरकार ने
इंटरनेशनल लेबर डे के अवसर पर दो योजनाओं “एक आईपी – दो डिस्पेंसरी” और “आधार
आधारित ऑनलाइन दावा जमा” का शुभारंभ किया. श्रम और रोजगार के वर्तमान राज्य मंत्री (आईसी) 
कौन है?
(a) डी॰ वी॰ सदानंद गौड़ा 
(b) गोपीनाथ मुंडे
(c) बण्डारू दत्तारेय
(d) मेनका गांधी
(e) अनन्त गीते
Q8. केंद्रीय मानव संसाधन विकास
मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने विश्वविद्यालयों में परम वीर चक्र
सज्ज सैनिकों के चित्र प्रदर्शन को प्रोत्साहित करने के लिए
एक राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया
. इस
अभियान का नाम क्या है
?
(a) विद्यार्थी-वीरता अभियान
(b) विद्या-शक्ति अभियान
(c) विद्या-वीरांगना अभियान
(d) विद्या-वीरता अभियान
(e) शक्ति-वीरता अभियान

Q9. वित्त मंत्रालय के व्यय
विभाग में महालेखा नियंत्रक (सीजीए) 
का पद ग्रहण करने वाले उत्तपूर्वी क्षेत्र  से पहले व्यक्ति को नाम बताइए.
(a) एंथोनी लैनजुआला
(b) अनूप सिसोदिया
(c) मुकुल रंजन
(d) रुपेश नाथ गोयल
(e) अब्दुर काजीर
Q10. वर्ष 2016  के लिएपरिवर्तनकारी मुख्यमंत्री पुरस्कार  प्राप्तकर्ता का नाम बताइए.
(a) शांखा घोष
(b) उपुल चतुर्वेदी
(c) सुपर्ण सामंथा
(d) जाया भट्टाचार्या
(e) अमिताभ कान्त
Q11. भारत के वर्तमान मानव
संसाधन विकास मंत्री का नाम बताइए
.
(a) स्मृति ईरानी
(b) कलराज मिश्र
(c) राधा मोहन सिंह
(d) प्रकाश जावड़ेकर
(e) थावर चंद गहलोत
Q12. विश्व प्रेस स्वतंत्रता
दिवस
, विश्व स्तर पर _________ को मनाया जाता है.
(a) 1 मई
(b) 3 मई
(c) 30 अप्रैल
(d) 2 मई
(e) 29 अप्रैल
Q13. विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, यूनेस्को ने विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया और
यूनेस्को / गिलर्मो कैनो वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम प्राइज समारोह _________________ में आयोजित किया गया.
 (a) जिनेवा,  स्विट्ज़रलैंड
(b) न्यू यॉर्क,
 संयुक्त राष्ट्र संघ
(c) जकरता,  इंडोनेशिया
(d) बार्सिलोना,  स्पेन
(e) सेंट जॉन, कनाडा
Q14. निम्नलिखित में से कौन-सा
भारतीय राज्य हाल ही में वित्तीय वर्ष को वर्तमान चक्र अप्रैल
मार्च को जनवरी-दिसंबर में बदलने वाला पहला
राज्य बना
?
(a) महाराष्ट्र
(b) उत्तर प्रदेश
(c) ओड़िसा
(d) त्रिपुरा
(e) मध्य प्रदेश
Q15. विश्व प्रेस स्वतंत्रता
दिवस हाल ही में यूनेस्को द्वारा मनाया गया
. यूनेस्को के महानिदेशक कौन हैं?
(a) पीटर थोमसन
(b) बन की-मून
(c) अंटोनियो गुटेर्रस
(d) इरीना बोकोवा
(e) जुआन सोमाविया

बैंक ऑफ़ बरोदा पीओ 2017 के लिए करेंट अफेयर्स के प्रश्न: 04 मई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1बैंक ऑफ़ बरोदा पीओ 2017 के लिए करेंट अफेयर्स के प्रश्न: 04 मई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
बैंक ऑफ़ बरोदा पीओ 2017 के लिए करेंट अफेयर्स के प्रश्न: 04 मई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1