Adda247 आपको संख्यात्मक अभियोग्यता का डेली मॉक प्रदान कर रहा है ताकि आप परीक्षा में सभी उम्मीदवारों से आगे बने रहें. विभिन्न प्रश्नों के साथ तैयारी कीजिये. आज 19 जनवरी, 2020 के संख्यात्मक अभियोग्यता डेली मॉक में नाव और स्ट्रीम, ट्रेनें और गलत श्रृंखला आदि विषय सम्मिलित हैं:
Q1. A और B, एक कार्य को क्रमश: 12 दिन और 36 दिन में कर सकते हैं। यदि A अपनी कार्य क्षमता में 33 ⅓% की कमी करता है और B अपनी कार्य क्षमता में 50% की वृद्धि करता है, यदि आधा कार्य इनकी कार्य क्षमत को बदलने से पहले पूरा कर दिया गया था, तो वे मिलकर शेष कार्य को कितने दिनों में पूरा करेंगे?
(a) 2.5 दिन
(b) 4 दिन
(c) 4.5 दिन
(d) 3.6 दिन
(e) 7.2 दिन
Q2. आयताकार क्षेत्र की लंबाई और चौड़ाई 8: 7 के अनुपात में हैं। यदि 20 रु प्रति मीटर पर एक आयत की बाउंड्री को पेंट करने की लागत 3000 रु है, तो आयताकार क्षेत्र का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए?
(a) 1300 meter²
(b) 1500 meter²
(c) 1375 meter²
(d) 1400 meter²
(e) 1475 meter²
Q3. एक ट्रेन 48कि.मी/घंटा पर चलते हुए विपरीत दिशा की में 42कि.मी/घंटा से चल रही अपने से आधी लंबाई वाले ट्रेन को 12 सेकंड में पार करती है. लंबी ट्रेन की लंबाई क्या है?
(a) 60 मीटर
(b) 100 मीटर
(c) 150 मीटर
(d) 200 मीटर
(e) 250 मीटर
Q4. एक पुरुष धारा के विपरीत 2 किमी. की दूरी 15 मिनट में तय कर सकता है और समान दूरी तक 10 मिनट में वापस आ सकता है। यदि ज्वार-भाटा के कारण धारा की गति दुगुनी हो जाती है, तो इस पुरुष को धारा के विपरीत समान दूरी तय करने में कितना समय लगेगा?
(a) 25 मिनट
(b) 45 मिनट
(c) 20 मिनट
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. एक समान लम्बाई वाली दो रेलगाड़ियाँ सामानांतर पटरियों पर समान दिशा में क्रमश: 46 किमी/घंटा और 36 किमी/घंटा की गति से चल रही हैं। तेज़ चलने वाली रेलगाड़ी धीरे चलने वाली रेलगाड़ी को 36 सेकेंड में पार कर लेती है। प्रत्येक रेलगाड़ी की लम्बाई है-
(a) 50 m
(b) 80 m
(c) 72 m
(d) 82 m
(e) 92 m
Directions (6-10): निम्नलिखित बार ग्राफ का अध्ययन कीजिए जो विदेशी देशों से भारत द्वारा पांच अलग-अलग वर्षों में तीन अलग-अलग चीजों (टन में) का आयात दर्शाया गया है
बार ग्राफ का अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
Q6. वर्ष 2008 में कच्चे तेल का आयात वर्ष 2007 में कच्चे तेल के आयात का लगभग कितना प्रतिशत है?
(a) 142%
(b) 117%
(c) 133%
(d) 148%
(e) 153%
Q7. सभी वर्षों में आयात सोने का औसत ज्ञात कीजिए (टन में)
(a) 210 टन
(b) 250 टन
(c) 270 टन
(d) 240 टन
(e) 310 टन
Q8. वर्ष 2007 और 2008 में मिलाकर आयात इलेक्ट्रॉनिक सामान वर्ष 2006 और 2007 में मिलाकर आयात कच्चा तेल का कितना प्रतिशत है?
(a) 165%
(b) 155%
(c) 145%
(d) 135%
(e) 125%
Q9. सभी वर्षों में सोने का कुल आयात और इलेक्ट्रॉनिक सामान के कुल आयात के मध्य अंतर ज्ञात कीजिए।
(a) 75 टन
(b) 85 टन
(c) 60 टन
(d) 65 टन
(e) 40 टन
Q10. 2004 से 2006 तक मिलाकर कच्चे तेल के कुल आयात का सोने के कुल आयात से अनुपात कितना है?
(a) 28 : 25
(b)25 : 28
(c) 4 : 7
(d) 7 : 4
(e) 21 : 29
Directions (11-15): नीचे दी गई संख्या श्रंखला में एक पद गलत है’. दिए गये विकल्पों में से गलत पद ज्ञात कीजिये.
Q11. 8835, 9023, 9213, 9405, 9598, 9795
(a) 9023
(b) 9598
(c) 9213
(d) 9795
(e) 8835
Q12. 1250, 500, 200, 80, 33, 12.8
(a) 80
(b) 12.8
(c) 33
(d) 500
(e) 1250
Q13. 1716, 2185, 2730, 3360, 4080, 4896
(a) 2185
(b) 2730
(c) 3360
(d) 4896
(e) 1716
Q14. 137, 274, 411, 548, 684, 822, 959
(a) 959
(b) 411
(c) 274
(d) 684
(e) 822
Q15. 8, 12, 18, 27, 40.5, 60, 91.125
(a) 8
(b) 18
(c) 60
(d) 91.125
(e) 12