Latest Hindi Banking jobs   »   17th April Daily Current Affairs 2025

17th April Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट

यहाँ पर 17 अप्रैल, 2025 की सुर्ख़ियों में आने वाली घटनाओं जैसे: NITI AAYOG, Gujarat Police आदि से परिचित होने के लिए Daily GK updates दी गयी है इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफ़ेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं

जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता प्रश्न मुख्य रूप से करेंट अफ़ेयर्स पर आधारित होते हैं इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवसामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ़ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है

Top 12 Daily GK Updates: National & International News

अंतर्राष्ट्रीय

गैबॉन में सैन्य नेता ने राष्ट्रपति चुनाव जीता

17th April Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_2.1

जनरल ब्राइस ओलिगी नगुएमा ने गैबॉन के राष्ट्रपति चुनाव में 90% से अधिक मतों के साथ जीत दर्ज की है, जिससे मध्य अफ्रीकी देश पर उनकी पकड़ और मजबूत हुई है। यह विजय 2023 में हुए सैन्य तख्तापलट के बाद आई है, जिसमें नगुएमा ने दशकों से सत्ता में रही बोंगो वंश को सत्ता से हटा दिया था। तख्तापलट के समय उन्होंने सत्ता छोड़ने का वादा किया था, लेकिन नए चुनावी नियमों के तहत उन्होंने चुनाव लड़ा, जो सैन्य अधिकारियों को चुनाव लड़ने की अनुमति देता है। गैबॉन, जो तेल और खनिज संसाधनों से समृद्ध है, अब भी असमानता और भ्रष्टाचार जैसी गंभीर समस्याओं से जूझ रहा है, जिन्हें नगुएमा को अपने सात साल के कार्यकाल में सुलझाना होगा।

WHO ने महामारी संधि के प्रस्ताव को दिया अंतिम रूप

17th April Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_3.1

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने महामारी संधि (Pandemic Treaty) के प्रस्ताव को अंतिम रूप दे दिया है, जो वैश्विक स्तर पर महामारी की रोकथाम, तैयारी और प्रतिक्रिया को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से एक ऐतिहासिक समझौता है। यह प्रस्ताव अंतर-सरकारी वार्ताकार निकाय (Intergovernmental Negotiating Body – INB) द्वारा तैयार किया गया है और इसे 19 मई 2025 को 78वीं विश्व स्वास्थ्य सभा (WHA) में प्रस्तुत किया जाएगा। यह समझौता व्यापक बातचीत के बाद सामने आया है, जिसका उद्देश्य वैश्विक सहयोग को बढ़ावा देना है, साथ ही राष्ट्रीय संप्रभुता का सम्मान करते हुए भविष्य के स्वास्थ्य संकटों के प्रति समान और त्वरित प्रतिक्रिया को सुनिश्चित करना है।

सम्मेलन

UAE ने इंटरपोल की गवर्नेंस समिति की अध्यक्षता संभाली

17th April Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_4.1

अंतरराष्ट्रीय पुलिसिंग और कानून प्रवर्तन कूटनीति के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण विकास के तहत, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को इंटरपोल गवर्नेंस कमेटी का अध्यक्ष चुना गया है, जो वैश्विक सुरक्षा नेतृत्व में उसकी उभरती भूमिका का प्रतीक है। यह चुनाव 11 अप्रैल 2025 को फ्रांस के ल्यों स्थित इंटरपोल मुख्यालय में आयोजित हुआ, जहाँ लेफ्टिनेंट कर्नल दाना हुमैद अल मरजूकी ने इंटरपोल के सदस्य देशों से 67% वोट प्राप्त कर यह पद हासिल किया। यह उपलब्धि UAE की पारदर्शी, समावेशी प्रशासन व्यवस्था और अंतरराष्ट्रीय कानून प्रवर्तन सहयोग के प्रति बढ़ते विश्वास को दर्शाती है।

राज्य

गुजरात पुलिस ने ड्रोन का उपयोग करते हुए विशेष परियोजना GP-DRISHTI शुरू किया

17th April Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_5.1

गुजरात पुलिस द्वारा शुरू किया गया GP-DRASTI (ड्रोन रिस्पॉन्स एंड एरियल सर्विलांस टैक्टिकल इंटरवेंशन्स) कार्यक्रम राज्य में कानून व्यवस्था को आधुनिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस पहल के तहत क्वाडकॉप्टर ड्रोन का उपयोग अपराध की निगरानी, त्वरित प्रतिक्रिया और अपराध स्थलों के दस्तावेजीकरण को बेहतर बनाने के लिए किया जा रहा है। यह कार्यक्रम विशेष रूप से अहमदाबाद, राजकोट, सूरत और वडोदरा जैसे शहरी क्षेत्रों में तेजी से बढ़ रही गैंग गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए तैयार किया गया है। पुलिस स्टेशनों के स्तर पर इन ड्रोन को एकीकृत किया जा रहा है, जिससे रीयल-टाइम सर्विलांस और अपराध स्थलों पर तेज़ी से पहुंचना संभव हो रहा है। यह प्रणाली पुलिस की त्वरित कार्रवाई क्षमताओं को कई गुना बढ़ा रही है और प्रमाण एकत्र करने में भी मददगार साबित हो रही है।

तमिलनाडु ने राज्य की स्वायत्तता को मजबूत करने के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन किया

17th April Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_6.1

मार्च 2025 में भारत ने निर्यात में मामूली वृद्धि और आयात में उल्लेखनीय बढ़ोतरी दर्ज की। इस दौरान व्यापार घाटा बढ़कर 21.54 अरब डॉलर तक पहुँच गया, जो चालू खाता पर दबाव को दर्शाता है। वित्त वर्ष 2024–25 में माल निर्यात लगभग स्थिर रहा, जबकि सेवाओं सहित कुल व्यापार में मध्यम वृद्धि देखी गई। यह सेवा निर्यात की मजबूती को दर्शाता है, जो वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद टिकाऊ बनी रही।

अर्थव्यवस्था

अमेरिका लगातार चौथे साल भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार

17th April Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_7.1

वित्त वर्ष 2024–25 में भारत के विदेश व्यापार के आँकड़े प्रमुख वैश्विक साझेदारों के साथ विविध रुझान दर्शाते हैं। अमेरिका को भारतीय निर्यात में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई, जिससे व्यापार अधिशेष (ट्रेड सरप्लस) और अधिक बढ़ गया। दूसरी ओर, चीन के साथ व्यापार घाटा और गहराता गया, जिसका मुख्य कारण आयात में वृद्धि और निर्यात में गिरावट रहा। चीन भारत का सबसे बड़ा आयात स्रोत बना रहा, जबकि अमेरिका भारतीय निर्यात का प्रमुख गंतव्य बना रहा।

पुरस्कार

5 सैन्यकर्मियों को प्रतिष्ठित मैकग्रेगर मेमोरियल मेडल से सम्मानित किया गया

17th April Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_8.1

वर्ष 2023 और 2024 के लिए पाँच विशिष्ट सैन्य अधिकारियों को सैन्य गुप्तचर, अन्वेषण और साहसिक अभियानों में उनके असाधारण योगदान के लिए प्रतिष्ठित मैकग्रेगर मेमोरियल मेडल से सम्मानित किया गया। यह सम्मान नई दिल्ली में यूनाइटेड सर्विस इंस्टीट्यूशन ऑफ इंडिया (USI) द्वारा आयोजित एक समारोह में भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान द्वारा प्रदान किया गया।

बैंकिंग

क्रिसिल ने बैंकिंग ऋण में 12-13% वृद्धि का अनुमान लगाया

17th April Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_9.1

भारत के बैंकिंग क्षेत्र में वित्त वर्ष 2025-26 (FY26) में 12-13% की ऋण वृद्धि (क्रेडिट ग्रोथ) होने का अनुमान है, जो वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) के लिए अनुमानित 11-11.5% वृद्धि से थोड़ा अधिक है। क्रिसिल रेटिंग्स द्वारा साझा की गई इस सकारात्मक भविष्यवाणी के पीछे कई कारण हैं, जैसे कि अनुकूल विनियामक उपाय, कर कटौती के कारण उपभोग में वृद्धि, और ब्याज दरों में नरमी।

रक्षा-सुरक्षा

भारतीय नौसेना ने मेघयान-25 के तीसरे संस्करण की मेजबानी की

17th April Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_10.1

भारतीय नौसेना ने 14 अप्रैल 2025 को नई दिल्ली स्थित नौसेना भवन में अपने प्रतिष्ठित मौसम विज्ञान और समुद्र विज्ञान संगोष्ठी – ‘मेघायन-25’ के तीसरे संस्करण का आयोजन किया। यह कार्यक्रम विश्व मौसम विज्ञान दिवस 2025 के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य समुद्री मौसम विज्ञान और समुद्र विज्ञान के क्षेत्र में जागरूकता और सहयोग को बढ़ावा देना था। संगोष्ठी का वर्चुअल उद्घाटन नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी ने किया। इस आयोजन में प्रमुख वैज्ञानिक एवं रक्षा संस्थानों की सक्रिय भागीदारी रही।

विविध

बनारस की शहनाई को जीआई टैग की मान्यता मिली

17th April Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_11.1

हाल ही में बनारस शहनाई को भौगोलिक संकेत (GI) टैग प्रदान किया जाना भारत की समृद्ध अमूर्त सांस्कृतिक विरासत को एक ऐतिहासिक मान्यता है। पूरी दुनिया में उस्ताद बिस्मिल्ला खान के माध्यम से प्रसिद्ध हुई शहनाई केवल एक वाद्य यंत्र नहीं, बल्कि आध्यात्मिक और धार्मिक संगीत का प्रतीक है। वाराणसी (काशी) के पारंपरिक कारीगरों के लिए यह GI टैग केवल एक आधिकारिक प्रमाणपत्र नहीं है, बल्कि उनकी पीढ़ियों से चली आ रही विरासत, निष्ठा और शिल्प कौशल को मिला एक भावनात्मक और सांस्कृतिक सम्मान है।

राष्ट्रीय

आयुष मंत्रालय ने राष्ट्रीय कर्मयोगी जन सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया

17th April Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_12.1

आयुष मंत्रालय ने दिल्ली स्थित आयुष भवन में ‘राष्ट्रीय कर्मयोगी जन सेवा कार्यक्रम’ का एक विशेष सत्र आयोजित किया। यह पहल ‘मिशन कर्मयोगी’ ढांचे के तहत क्षमता निर्माण आयोग (CBC) के सहयोग से आयोजित की गई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य मंत्रालय के कर्मियों में सेवा भावना, व्यावसायिक क्षमता तथा जन सेवा की दक्षता को बढ़ाना है।

17 अप्रैल 2025 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

Current Affairs प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है। Adda247 headlines के साथ सभी अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय, खेल, अर्थव्यवस्था, नवीनतम योजनाओं और नियुक्तियों के करेंट अफेयर्स अपडेट प्राप्त करें। Adda247 headlines of the day आपके लिए दैनिक अपडेट का सबसे अच्छा संग्रह लाता है। हमारे साथ जुड़े रहें!

Check More GK Updates Here

17th April Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_13.1

FAQs

विश्व कैंसर दिवस कब मनाया जाता है?

विश्व कैंसर दिवस हर साल 4 फरवरी को मनाया जाता है.