Latest Hindi Banking jobs   »   14th November 2020 Daily GK Update:...

14th November 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi

14th November 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_2.1

सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 14 नवंबर 2020 की सुर्ख़ियों में आने वाली घटनाओं जैसे  Local4Diwali, Aung San Sui Kyi, IFSCA, World Diabetes Day, IRCTC आदि से परिचित होने के लिए Daily GK updates दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं ! 

राष्ट्रीय समाचार

1. वस्त्र मंत्रालय ने किया ‘#लोकल4दिवाली’ अभियान का शुभारंभ

14th November 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

  • केंद्रीय वस्‍त्र मंत्रालय ने दिवाली के अवसर पर “Local4Diwali” नामक एक विशेष अभियान शुरू किया है। 
  • यह अभियान भारतीय हस्तकला को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया है जो देश की सांस्कृतिक विरासत होने के साथ-साथ कई लोगों की आजीविका का साधन भी है। 
  • उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, हस्तशिल्प क्षेत्र महिला सशक्तीकरण का एक प्रमुख क्षेत्र है क्योंकि इसमें लगभग 55% श्रमिक और कारीगर महिलाएं हैं।
  • “#लोकल4दिवाली” अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को इस दिवाली पर भारतीय हस्तशिल्प उत्पादों को खरीदने और उपहार देने का आग्रह करना है।
  • इस अभियान का मूल उद्देश्य भारतीय हस्तशिल्प और कारीगरों को प्रोत्साहित करना है।
  • यह अभियान हस्तकला कारीगरों और श्रमिकों को अपनी बिक्री बढ़ाने और अपने व्यवसाय को बढ़ावा देने में मदद करेगा।
  • पीएम मोदी द्वारा दिए “Vocal for Local” के विचार को बढ़ावा देने के बाद, हर क्षेत्र स्थानीय व्यवसायों को बढ़ावा देने और आत्मनिर्भर भारत अभियान को मजबूत करने की दिशा में काम कर रहा है।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • कपड़ा मंत्री: स्मृति जुबिन ईरानी.

अंतरराष्ट्रीय समाचार

2. म्यांमार में हुए चुनावों में आंग सान सू की पार्टी ने दर्ज की बड़ी जीत 

14th November 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1

  • नोबेल पुरस्कार विजेता आंग सान सू (Aung San Suu Kyi) की नेतृत्व वाली म्यांमार की सत्तारूढ़ पार्टी ने हाल ही में हुए चुनावों शानदार जीत हासिल की है। 
  • नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (NLD) पार्टी ने कुल 400 सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि विपक्षी पार्टी यूनियन सॉलिडैरिटी एंड डेवलपमेंट पार्टी (USDP) केवल 21 सीटें ही हासिल कर पाई। 
  • नेशनल लीग ऑफ डेमोक्रेसी (एनएलडी) पार्टी को दूसरे कार्यकाल के लिए चुनने के लिए लगभग 38 मिलियन मतदातों ने मतदान किया। 
  • NLD को इस चुनाव को जीतने के लिए निर्वाचित सीटों में से कम से कम 2/3 दो-तिहाई सीटों पर जीतना जरुरी था।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • म्यांमार की राजधानी: नैपीदाह.
  • म्यांमार मुद्रा: Kyat

बैंकिंग समाचार

3. IFSCA ने IFSC बैंकिंग विनियम, 2020 को दी मंजूरी 

14th November 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1

  • अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (International Financial Services Centres Authority) द्वारा नई दिल्ली में एक बैठक आयोजित की गई। 
  • IFSC प्राधिकरण ने बैठक में विस्‍तृत विचार-विमर्श के बाद अंतर्राष्‍ट्रीय वित्‍तीय सेवा केन्‍द्र प्राधिकरण (बैंकिंग) विनियम, 2020 को मंजूरी दी। 
  • बैठक में बैंकिंग विनियमों के मसौदे को अपनी मंजूरी दी, जिससे बैंकिंग परिचालन के विभिन्‍न पहलुओं के लिए उचित नियम लागू करने का मार्ग प्रशस्‍त होता है, जो IFSC में स्‍वीकार्य होंगे। 
  • चूंकि बैंकिंग IFSC के प्रमुख केन्द्रित क्षेत्रों में से एक है, बैंकिंग नियम इसे अपनी वांछित क्षमता तक पहुंचने में मदद करेंगे।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • IFSCA के अध्यक्ष: इनजेटी श्रीनिवास.
  • IFSCA का मुख्यालय: गांधीनगर, गुजरात

महत्वपूर्ण दिन

4. वर्ल्ड डायबिटीज डे: 14 नवंबर

14th November 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1

  • हर साल 14 नवंबर को दुनिया भर में World Diabetes Day यानि विश्व मधुमेह दिवस के रूप में मनाया जाता है। 
  • इस अभियान का उद्देश्य डायबिटीज से पीड़ित लोगों की सहायता करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली नर्सें के बारे में जागरूकता बढ़ाना हैं। 
  • विश्व मधुमेह दिवस 2020 का विषय “The Nurse and Diabetes” है।
  • महासभा ने वर्ष 2007 में 14 नवंबर को विश्व मधुमेह दिवस के रूप में मनाने के प्रस्ताव 61/225 को अपनाया था। 
  • इस दिन बताया गया कि “मानव स्वास्थ्य को बढ़ावा देने और सुधारने के लिए बहुपक्षीय प्रयासों को आगे बढ़ाने, और उपचार और स्वास्थ्य देखभाल शिक्षा तक पहुंच प्रदान करने की तत्काल आवश्यकता” हैं।

विविध समाचार

5. IRCTC दिसंबर में करेगा ‘भारत दर्शन यात्रा’ का शुभारंभ 

14th November 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1

  • इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) 12 दिसंबर से ‘भारत दर्शन-भारत दक्षिण यात्रा’ का शुभारंभ करने जा रहा है। 
  • भारत दर्शन यात्रा हैदराबाद और सिकंदराबाद से 12 से 18 दिसंबर तक चलेगी। इस यात्रा का विषय ‘Show India to Indians’ (भारतीयों को भारत के दर्शन) होगा।
  • इस पर्यटक ट्रेन में चढ़ने और उतरने की सुविधा सिकंदराबाद, खम्मम, नेल्लोर, विजयवाड़ा, वारंगल, ओंगोल और रेनीगुंटा पर उपलब्ध होगी।
  • ट्रेन में 12 स्लीपर कोच, 3-टियर एसी कोच और एक पैंट्री कार होगी।
  • स्लीपर कोच का किराया 7,140 रुपये होगा और जबकि 3-टियर एसी कोच का किराया 8,610 रुपये होगा।
  • सभी पर्यटकों के लिए रात में ठहरने की सुविधा डोरमेट्री या धर्मशालाओं में की जाएगी।
  • पर्यटकों को प्रतिदिन सुबह की चाय, नाश्ता, दोपहर का भोजन, रात का खाना और पानी की बोतल भी प्रदान की जाएगी।
  • रेल प्राधिकरण ट्रेन में किराया साझा करने और टूर एस्कॉर्ट और सुरक्षा के आधार पर नॉन-एसी बस परिवहन की व्यवस्था करेंगे।
  • जनवरी 2019 में, IRCTC ने अपनी वेबसाइट पर शिरडी साईं बाबा के दर्शन टिकट के लिए बुकिंग शुरू की।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • IRCTC 27 सितंबर, 1999 को निगमित किया गया था।
  • इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) भारतीय रेलवे का एक सहायक संगठन है।

वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स 2 नवम्बर से 8 नवम्बर 2020 तक | Download PDF

करेंट अफेयर्स अक्टूबर 2020 के वन-लाइनर्स प्रश्न और उत्तर (भाग-2): Download PDF in Hindi

14th November 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1

14th November Current Affairs 2020 | Current Affairs Today | Daily Current Affairs 2020 | Adda247 

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com

14th November 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1

All the Best BA’ians for RBI Assistant Mains!

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *