Latest Hindi Banking jobs   »   06th February Daily Current Affairs 2023:...

06th February Daily Current Affairs 2023: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट

यहाँ पर 06 फरवरी, 2023 की सुर्ख़ियों में आने वाली घटनाओं जैसे: Lata Mangeshkar, Pervez Musharraf, Dipa Karmakar, National Beach Soccer Championships, Grammy Awards 2023, EAC-PM, House Intelligence Committee आदि से परिचित होने के लिए Daily GK updates दी गयी है इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफ़ेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं

जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता प्रश्न मुख्य रूप से करेंट अफ़ेयर्स पर आधारित होते हैं इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवसामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ़ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है

Top 20 Daily GK Updates: National & International News

नीचे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय समाचारों के साथ शीर्ष 20 महत्वपूर्ण दैनिक सामान्य ज्ञान 2022 अपडेट दिए जा रहे हैं।

 

राष्ट्रीय

 

Amit Shah ने देवघर में नैनो यूरिया संयंत्र की रखी आधारशिला

 

06th February Daily Current Affairs 2023: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_3.1

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 04 फरवरी 2023 को झारखंड के देवघर में एक नैनो यूरिया संयंत्र की आधारशिला रखी। भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड (इफको) की ओर से 450 करोड़ रुपये की संयंत्र की स्थापना की जाएगी।

अमित शाह ने नैनो यूरिया संयंत्र के अलावा टाउनशिप की भी आधारशिला रखी। ये भारत का पांचवां नैनो यूरिया संयंत्र होगा।

 

खेल

 

ITBP ने लगातार तीसरी बार नेशनल आइस हॉकी चैंपियनशिप जीती

 

06th February Daily Current Affairs 2023: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_4.1

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की केंद्रीय आइस हॉकी टीम राष्ट्रीय आइस हॉकी चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया है। लेह के लद्दाख में आयोजित यह प्रतियोगिता का 12वां संस्करण था।

चैंपियनशिप का आयोजन आइस हॉकी एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईएचएआई) ने किया था। फाइनल मुकाबले में आईटीबीपी टीम ने में लद्दाख स्काउट्स को 1-0 मात दी। यह टीम की लगातार तीसरी जीत है।

 

केरल ने जीती नेशनल बीच सॉकर चैम्पियनशिप

 

06th February Daily Current Affairs 2023: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_5.1

ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के तत्वाधान में आयोजित नेशनल बीच सॉकर चैम्पियनशिप केरल ने जीती। सूरत के डुमस बीच पर आयोजित फाइनल मैच में केरल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पंजाब को 13-4 से मात दी।

पंजाब उप विजेता रही। इससे पूर्व सुबह तीसरे स्थान के लिए मुकाबले में दिल्ली ने उतराखंड को हराया। दिल्ली ने उत्तराखंड को 3-1 से हराया।प्रतियोगिता के समापन समारोह में राज्यसभा सांसद परिमल नथवाणी उपस्थित रहे।

 

डोप टेस्ट में फेल भारतीय एथलीट दीपा कर्माकर पर 21 महीने का बैन

 

06th February Daily Current Affairs 2023: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_6.1

भारतीय जिम्नास्ट दीपा कर्मकार (Dipa Karmakar Ban) के डोप टेस्ट में फेल होने के चलते ITA (इंटरनेशनल टेस्टिंग एजेंसी) ने उन पर 21 महीने का प्रतिबंध लगा दिया।

भारतीय जिम्नास्ट को प्रतिबंधित पदार्थ हाइजेनामाइन के सेवन के चलते खेल से दूर कर दिया गया है। कार्रवाई के बाद पहली बार दीपा ने स्वीकार किया कि अनजाने में प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन किया।

 

बैंकिंग

 

बैंकिंग उद्योग के लिए कुशल वर्चुअल रिलेशनशिप मैनेजमेंट पेशेवरों के प्रशिक्षण के लिए HDFC बैंक ने NIIT लिमिटेड के साथ साझेदारी की

 

06th February Daily Current Affairs 2023: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_7.1

बैंकिंग उद्योग के लिए कुशल वर्चुअल रिलेशनशिप मैनेजमेंट पेशेवरों के प्रशिक्षण के लिए HDFC बैंक ने NIIT लिमिटेड के साथ साझेदारी की है।

इस कार्यक्रम को शिक्षार्थियों के बीच इन-डिमांड और उन्नत बिक्री कौशल बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है जो उन्हें कई सेवाओं के लिए नए ग्राहक प्राप्त करने में सक्षम करेगा।

 

महत्वपूर्ण दिवस

 

जानें महिला जननांग विकृति के लिए शून्य सहनशीलता दिवस का इतिहास और महत्व

 

06th February Daily Current Affairs 2023: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_8.1

महिला के लिए शून्य सहिष्णुता का अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day of Zero Tolerance for Female) विश्व स्तर पर 6 फरवरी को मनाया जाता है। इस दिन को संयुक्त राष्ट्र द्वारा महिला जननांग विकृति को मिटाने के उनके प्रयासों के लिए प्रायोजित किया जाता है।

पहली बार इस दिन को वर्ष 2003 में मनाया गया था। तब से प्रतिवर्ष महिलाओं को स्नेह और सम्मान दिलाने के लिए विश्व के कई देश महिला जननांग विकृति के लिए शून्य सहनशीलता दिवस मना रहा है।

 

साइंस

 

इसरो के लिए स्पेसफ्लाइट प्रशिक्षण मॉड्यूल विकसित करेगा आईआईटी-एम

 

06th February Daily Current Affairs 2023: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_9.1

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-मद्रास (आईआईटी-एम) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के लिए संवर्धित,आभासी और मिश्रित वास्तविकता (एआर/वीआर/एमआर) का उपयोग करके भारतीय अंतरिक्ष उड़ान कार्यक्रम के लिए प्रशिक्षण मॉड्यूल विकसित करेगा।

आईआईटी-मद्रास के अधिकारियों ने कहा कि इस संबंध में हाल ही में दोनों संस्थानों के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं, जिसके तहत इसरो विस्तारित क्षेत्र में अनुसंधान और विकास (आरएंडडी) को बढ़ावा देने के लिए आईआईटी-एम में नव-स्थापित ई-एक्सपेरिमेंटल टेक्नोलॉजी इनोवेशन सेंटर (एक्सटीआईसी) में बनाई गई उन्नत तकनीकों का उपयोग करेगा।

 

बिज़नेस

 

सरकार ने वोडाफोन आइडिया के 16,133 करोड़ रुपये के बकाया ब्याज को इक्विटी में बदलने की मंजूरी दी

 

06th February Daily Current Affairs 2023: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_10.1

केंद्र सरकार ने वोडाफोन-आइडिया (Vodafona-Idea) को अपने बकाया का भुगतान करने के लिए नया ऑफर पेश किया है। केंद्र सरकार ने कर्ज में डूबी इस कंपनी के ब्याज के बदले इक्विटी सौंपने का ऑफर दिया है। यानी अब वोडाफोन-आइडिया में सरकार की हिस्सेदारी होगी।

सरकार ने उन्हें बकाया ब्याज के बदले इक्विटी देने को कहा है। भारत सरकार कर्ज में डूबी वोडाफोन-आइडिया में 33 प्रतिशत की हिस्सेदारी लेगी। सरकार की ओर से ये हिस्सेदारी वोडाफोन-आइडिया के स्पेक्ट्रम के भुगतान से संबंधित ब्याज और अन्य बकाया राशि के बदले ली जाएगी।

 

रिलायंस रिटेल डिजिटल रुपये में करेगी लेन-देन

 

06th February Daily Current Affairs 2023: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_11.1

रिलायंस रिटेल ने घोषणा की है कि उसने देश में अपने सभी स्टोरों पर भारत सरकार के डिजिटल रुपये के माध्यम से खुदरा भुगतान स्वीकार करना शुरू कर दिया है।

रिलायंस रिटेल ने यहां अपने गोरमेट फूड स्टोर फ्रेशपिक में आरबीआई द्वारा निर्मित और ब्लॉकचैन-आधारित सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (सीबीडीसी) की पहली इन-स्टोर स्वीकृति शुरू की।

 

निधन

 

प्रसिद्ध गायिका वाणी जयराम का निधन

 

06th February Daily Current Affairs 2023: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_12.1

पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित प्रसिद्ध पार्श्व गायिका वाणी जयराम का 4 फरवरी को निधन हो गया। वाणी जयराम चेन्नई में अपने आवास पर मृत पाई गईं।

वाणी जयराम ने तमिल, मराठी, तेलुगु, हिंदी और भोजपुरी सहित एक दर्जन से अधिक भाषाओं में गाने गाए हैं। उन्हें इस वर्ष गणतंत्र दिवस से पहले भारत के तीसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।

 

रैंक-रिपोर्ट

 

दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं की सूची में PM मोदी टॉप पर

 

06th February Daily Current Affairs 2023: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_13.1

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता चुने गए हैं। मॉर्निंग कंसल्ट (Morning Consult) की वेबसाइट पर जारी सूची में पीएम मोदी 78 फीसदी ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग के साथ टॉप पर हैं।

उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक समेत 16 देशों के दिग्गज नेताओं को पीछे छोड़ दिया है। पीएम मोदी को दुनिया भर में वयस्कों के बीच सबसे ज्यादा रेटिंग मिली है।

 

नियुक्ति

 

शमिका रवि को ईएसी-पीएम में सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया

 

06th February Daily Current Affairs 2023: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_14.1

अर्थशास्त्र की प्रोफेसर और शोधकर्ता शमिका रवि को प्रधान मंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (EAC-PM) के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है। वह वर्तमान में ब्रुकिंग्स इंस्टीट्यूशन वाशिंगटन डीसी में गवर्नेंस स्टडीज प्रोग्राम की अनिवासी वरिष्ठ फेलो हैं।

अर्थशास्त्री बिबेक देबरॉय की अध्यक्षता वाली EAC-PM में वर्तमान में एक सदस्य और छह अंशकालिक सदस्य हैं। सदस्य संजीव सान्याल ने सोशल मीडिया पोस्ट में रवि का स्वागत किया।

 

महिंद्रा फाइनेंस ने राउल रेबेलो को एमडी और सीईओ-नामित नियुक्त किया

 

06th February Daily Current Affairs 2023: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_15.1

महिंद्रा फाइनेंस ने राउल रेबेलो को प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नामित किया है। महिंद्रा फाइनेंस महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह की वाहन वित्तपोषण इकाई है।

राउल रेबेलो वर्तमान में कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी हैं और 29 अप्रैल 2024 को रमेश अय्यर के सेवानिवृत्त होने पर एमडी और सीईओ के रूप में कार्यभार संभालेंगे।

 

अंतर्राष्ट्रीय

 

भारत, फ्रांस, UAE ने त्रिपक्षीय ढांचे के तहत सहयोग के क्षेत्रों की घोषणा की

 

06th February Daily Current Affairs 2023: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_16.1

भारत, फ्रांस और संयुक्‍त अरब अमीरात ने आपसी हितों के विभिन्‍न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए एक औपचारिक त्रिस्‍तरीय सहयोग प्रणाली स्‍थापित करने पर सहमति व्‍यक्‍त की है।

विदेश मंत्री डॉक्‍टर एस.जयशंकर, फ्रांस की विदेशमंत्री कैथरीन कोलोना और संयुक्‍त अरब अमीरात के विदेशमंत्री शेख अब्‍दुल्‍ला बिन जायेद अल नाहयान ने इस संबंध में फोन पर इस प्रणाली के कार्यान्‍वयन बातचीत की।

 

तुर्की में 7.8 तीव्रता का भूकंप, 100 से ज्यादा की मौत, कई इमारतों को नुकसान

 

06th February Daily Current Affairs 2023: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_17.1

तुर्की (Turkey) और सीरिया (Syria) में 7.8 तीव्रता के भीषण भूकंप के दो झटकों से बड़ी तबाही आई है। तुर्की और सीरिया में भूकंप से सैकड़ों लोगों की मौत हो गई और कई इमारतें ध्वस्त हो गईं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, तुर्की में भूकंप से अब तक 76, तो सीरिया में 86 मौतों की पुष्टि हुई है। बड़े पैमाने पर बचाव एवं राहत कार्य चल रहा है। मौतों का आंकड़ा बढ़ने का अनुमान है। सैकड़ों लोग घायल हुए हैं।

 

भारतीय-अमेरिकी अमी बेरा को हाउस इंटेलिजेंस कमेटी में नियुक्त किया गया

 

06th February Daily Current Affairs 2023: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_18.1

भारतीय-अमेरिकी सांसद अमी बेरा को 118वीं कांग्रेस के लिए हाउस परमानेंट सेलेक्ट कमेटी ऑन इंटेलिजेंस में काम करने के लिए नामित किया गया है।

खुफिया समिति पर केंद्रीय खुफिया एजेंसी (सीआईए), राष्ट्रीय खुफिया निदेशक (डीएनआई) के कार्यालय, राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनएसए) के साथ-साथ सैन्य खुफिया कार्यक्रमों सहित देश की खुफिया गतिविधियों की निगरानी की जिम्मेदारी है।

 

विविध

 

लता मंगेशकर की पहली पुण्यतिथि, सुदर्शन पटनायक ने दी श्रद्धांजलि

 

06th February Daily Current Affairs 2023: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_19.1

स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की आज पहली पुण्यतिथी है। 6 फरवरी 2022 को उनका निधन हो गया था। उन्होंने 92 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा था।

लगा मंगेशकर की पहली पुण्यतिथि के मौके पर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने ओडिशा के पुरी समुद्र तट पर उन्हें खूबसूरत अंदाज में ट्रिब्यूट दिया है।

 

भारतीय रेलवे ने व्हाट्सएप फूड डिलीवरी सुविधा शुरू की

 

06th February Daily Current Affairs 2023: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_20.1

भारतीय रेलवे में यात्रा करने वाले यात्री अब अपने पीएनआर नंबर का उपयोग करके यात्रा करते समय व्हाट्सएप के माध्यम से ऑनलाइन खाना ऑर्डर कर सकते हैं।

यह भारतीय रेलवे में ई-कैटरिंग सेवाओं को अधिक ग्राहक-केंद्रित बनाने की दिशा में एक और कदम है। भारतीय रेलवे ने हाल ही में रेल यात्रियों के लिए ई-कैटरिंग सेवाओं के माध्यम से भोजन ऑर्डर करने के लिए व्हाट्सएप संचार शुरू किया है।

 

पुरस्कार

 

Grammys Awards 2023: रिकी केज को तीसरी बार मिला सम्मान

 

06th February Daily Current Affairs 2023: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_21.1

भारतीय कंपोजर रिकी केज (Ricky Kej) ने एक और ग्रैमी जीतकर भारत का नाम रोशन किया है। 65वें ग्रैमी अवॉर्ड्स में केज ने अपनी एल्बम ‘डिवाइन टाइड्स’ के लिए रॉक लेजेंड स्टीवर्ट कोपलैंड के साथ बेस्ट इमर्सिव एल्बम का अवॉर्ड जीता। ये केज का लगातार दूसरा ग्रैमी अवॉर्ड है।

अमेरिका में जन्मे संगीतकार ने मशहूर ब्रिटिश रॉक बैंड ‘द पुलिस’ के ड्रमर स्टीवर्ट कोपलैंड के साथ अपना यह अवॉर्ड शेयर किया है। बता दें, स्टीवर्ट कोपलैंड ने इस एल्बम में रिकी के साथ सहयोग किया था।

 

डॉ पैगी मोहन ने ‘मातृभूमि बुक ऑफ द ईयर’ पुरस्कार जीता

 

06th February Daily Current Affairs 2023: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_22.1

लेखक डॉ. पैगी मोहन ने मातृभूमि इंटरनेशनल फेस्टिवल ऑफ लेटर्स (एमबीआईएफएल 2023) के चौथे संस्करण में ‘मातृभूमि बुक ऑफ द ईयर’ पुरस्कार जीता है। हाल ही में ‘एमबीआईएफएल 2023’ संपन्न हुआ।

प्रवासन के परिणाम के रूप में भाषा के विकास को चित्रित करने वाली उनकी पुस्तक ‘वांडरर्स, किंग्स एंड मर्चेंट्स’ ने पुरस्कार जीता। पुरस्कार में एक मूर्ति और नकद पुरस्कार के रूप में दो लाख रुपये शामिल हैं।

 

06 फरवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

 

Current Affairs प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है। Adda247 headlines के साथ सभी अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय, खेल, अर्थव्यवस्था, नवीनतम योजनाओं और नियुक्तियों के करेंट अफेयर्स अपडेट प्राप्त करें। Adda247 headlines of the day आपके लिए दैनिक अपडेट का सबसे अच्छा संग्रह लाता है। हमारे साथ जुड़े रहें!

06th February Daily Current Affairs 2023: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_23.1

Check More GK Updates Here

Jharkhand becomes the 3rd state to have Food Security Atlas_80.1

06th February | Current Affairs 2023 | Current Affairs Today | Current Affairs by Ashish Gautam

06th February Daily Current Affairs 2023: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_25.1

All the Best BA’ians for the Bank exam!

06th February Daily Current Affairs 2023: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_26.1

06th February Daily Current Affairs 2023: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_27.1

FAQs

अमेरिका के उपराष्ट्रपति कौन है?

कमला हैरिस