Latest Hindi Banking jobs   »   01 अप्रैल 2017 – आरबीआई का...

01 अप्रैल 2017 – आरबीआई का 82वां स्थापना दिवस

प्रिय पाठकों,

भारतीय रिज़र्व बैंक देश का केंद्रीय बैंक है. भारतीय रिज़र्व बैंक की स्थापना हिल्टन यंग आयोग की सिफारिशों के आधार पर हुई थी. भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1934 (1934 का दूसरा) बैंक के कामकाज के लिए सांविधिक आधार प्रदान करता है, जिसने 1 अप्रैल, 1935 को परिचालन शुरू किया.

01 अप्रैल 2017 – आरबीआई का 82वां स्थापना दिवस | Latest Hindi Banking jobs_3.1

1937 में बर्मा (म्यांमार) भारतीय संघ से अलग हो गया लेकिन रिजर्व बैंक ने बर्मा पर जापानी आधिपत्य तक और बाद में अप्रैल 1947 तक बर्मा के लिए सेंट्रल बैंक के रूप में कार्य करना जारी रखा. भारत के विभाजन के बाद, भारतीय रिजर्व बैंक ने 1948 तक पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक के रूप में सेवा की थी, जब स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान ने परिचालन शुरू किया था. मूल रूप से एक शेयरधारक के बैंक के रूप में स्थापित किया गया बैंक, 1949 में राष्ट्रीयकृत हुआ था.




CRACK SBI PO 2017



More than 250 Candidates were selected in SBI PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SBI PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

01 अप्रैल 2017 – आरबीआई का 82वां स्थापना दिवस | Latest Hindi Banking jobs_4.1