Latest Hindi Banking jobs   »   Coding-Decoding Quiz for SBI Clerk Prelims:...

Coding-Decoding Quiz for SBI Clerk Prelims: 2nd May

प्रिय विद्यार्थियों,
Important Reasoning Quiz for SBI Clerk Prelims: 29th April
Reasoning Questions for SBI Clerk 2018

तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए। 


एक निश्चित कूट भाषा में, 
 ‘beast of Lion mafia’ को `ga lfo nui su’ के रूप में लिखा जाता है,
‘horn red beast burn on’, को ‘epi zo lfo ye na’ के रूप में लिखा जाता है,
 ‘mafia red spiritual energy’ को `zo ra nui da’ के रूप में लिखा जाता है,
तथा ‘spiritual fire of burn’ को `da ga nic epi’ के रूप में लिखा जाता है,

Q1. ‘on’ के लिए क्या कूट है? 
(a) ye
(b) na
(c) zo
(d) या तो na या zo
(e) या तो ye या na

Q2. `su’ किसका कूट रूप है?  
(a) mafia
(b) beast
(c) of
(d) Lion
(e) इनमें से कोई नहीं 

Q3. ‘energy beast fire’ के लिए क्या कूट है?  
(a) nic ye nui
(b) lfo ra nic
(c) ra ga lfo
(d) da ra nic
(e) इनमें से कोई नहीं 

Q4. निम्नलिखित में से `epi nui na’ किसका कूट रूप है? 
 (a) burn of beast
 (b) horn beast burn
 (c) mafia burn horn
 (d) mafia burn on
 (e) या तो (c) या (d)

Q5. निम्नलिखित में से कौन सा कूट, ‘bright side of beast’ को प्रस्तुत कर सकता है? 
 (a) ga zo nui da
(b) ga ba lfo nee
(c) ga ba nic epi
(d) lfo ba nui ra
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए।


एक निश्चित कूट भाषा में, 
‘too close to call’ को ‘V2 E4 V3 E5’ के रूप में लिखा जाता है,
‘not much is required’ को ‘P2 O5 K3 T9’ के रूप में लिखा जाता है तथा
‘hens demand freedom’ को ‘J5 F7 H6’  के रूप में लिखा जाता है,

Q6. दी गई कूट भाषा में, निम्नलिखित में से किस शब्द को ‘H9’ के रूप में कूटबद्ध किया जा सकता है?  
 (a) foul
(b) devil
(c) evil
(d) feminism
(e) fierce

Q7. दी गई कूट भाषा में, ‘curse’ के लिए क्या कूट है? 
 (a) E5
(b) D5
(c) E4
(d) E3
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. दी गई कूट भाषा में, निम्नलिखित में से किस शब्द को ‘U5’ के रूप में कूटबद्ध किया जा सकता है?  
 (a) sure
(b) career
(c) devil
(d) umbrella
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. दी गई कूट भाषा में, ‘society’ के लिए क्या कूट है? 
 (a) U6
(b) T5
(c) K5
(d) T6
(e) इनमें से कोई नहीं 

Q10. दी गई कूट भाषा में ‘quality’ के लिए क्या कूट है? 
 (a) B4
(b) L5
(c) S6
(d) R6
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए।  


एक निश्चित कूट भाषा में,
‘land is refuse dispute’ को ‘jla jta jja jsa’ के रूप में लिखा जाता है,
‘lord doom are land’ को ‘jja jpa jra jda’ के रूप में लिखा जाता है,
तथा  ‘demise is refuse lord’ को ‘jda jta jfa jla’ के रूप में लिखा जाता है,

Q11. ‘dispute’ के लिए क्या कूट है? 
 (a) jsa
(b) jda
(c) jja
(d) jla
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. ‘land lord demise’ को किस कूट के रूप में लिख सकते हैं? 
(a) jsa jja jra
(b) jfa jja jda
(c) jda jra jta
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. ‘doom’ के लिए क्या कूट है? 
 (a) jra
(b) jpa
(c) या jra या jpa
(d) jda
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. निम्नलिखित में से ‘demise’ के लिए क्या कूट है? 
 (a) jta
(b) jda
(c) jla
(d) jfa
(e) इनमें से कोई नही

Q15. ‘jta’ किसका कूट रूप है? 
 (a) land
(b) dispute
(c) demise
(d) lord
(e) इनमें से कोई नही

We will be updating the detailed solutions shortly…



Coding-Decoding Quiz for SBI Clerk Prelims: 2nd May | Latest Hindi Banking jobs_4.1        Coding-Decoding Quiz for SBI Clerk Prelims: 2nd May | Latest Hindi Banking jobs_5.1       
Coding-Decoding Quiz for SBI Clerk Prelims: 2nd May | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *