Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Quiz for SBI Clerk 2018:...

Reasoning Quiz for SBI Clerk 2018: 5th April(In Hindi)

प्रिय पाठको,

Reasoning Quiz for SBI Clerk 2018: 3rd April
Reasoning Questions for SBI Clerk 2018
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
आठ एलियन V, N, K, G, O, D, Z और T अलग-अलग गृह से सम्बंधित है अर्थात -नेपच्यून, यूरेनस, सैटर्न, प्लूटो, वीनस, जुपिटर, मार्स और मरकरी और यह सभी आयताकार मेज के चारो ओर केंद्र की ओर मुख करके बैठे है परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. एक एलियन दुसरे एलियन की ओर मुख करके बैठा है. केवल तीन प्रत्येक लम्बे पक्ष पर बैठे हैं जबकि प्रत्येक छोटे पक्ष पर एक व्यक्ति बैठा है. O, मरकरी से सम्बंधित एलियन के  दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है. G, जुपिटर से सम्बंधित एलियन के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. प्लूटो से सम्बंधित एलियन, मरकरी से सम्बंधित एलियन के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है, मरकरी से सम्बंधित एलियन, युरेनस से सम्बंधित एलियन के तिरछे विपरीत नहीं बैठा है. प्लूटो से सम्बंधित एलियन, K के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. D, T के बायें से दुसरे स्थान पर बैठा है. युरेनस से सम्बंधित एलियन, वीनस से सम्बंधित एलियन के विपरीत बैठा है. D और Z एक दुसरे के विपरीत बैठे है. K, मार्स से सम्बंधित एलियन के तिरछा विपरीत बैठा है. N, नेपच्यून से सम्बंधित एलियन के विपरीत बैठा है. प्लूटो से सम्बंधित एलियन, वीनस से सम्बंधित एलियन के दायें से दुसरे स्थान पर रहता है और V  के बायें से दुसरे स्थान पर बैठा है, V जोकि मार्स से सम्बंधित एलियन के पास नहीं बैठा है. Z, छोटे पक्ष की ओर बैठा है और मार्स से सम्बंधित एलियन के ठीक दायें बैठा है. वीनस और प्लूटो से सम्बंधित एलियन मेज की समान ओर नहीं बैठा है. 
Q1. जुपिटर से सम्बंधित एलियन के दायें से तीसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) T
(b) वीनस से सम्बंधित एलियन
(c) E
(d) मार्स से सम्बंधित एलियन         
(e) इनमे से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन G के तिरछा विपरीत बैठा है?
(a) V
(b) N
(c) युरेनस से सम्बंधित एलियन
(d) सैटर्न से सम्बंधित एलियन 
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता 
Q3. निम्नलिखित में से कौन जुपिटर से सम्बंधित है?
(a) K
(b) V
(c) O
(d) D
(e) इनमे से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से कौन V का निकटतम पडोसी है?
(a) D
(b) N
(c) T
(d) Z
(e) इनमे से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से कौन से एलियन के समूह का मुख एक-दुसरे की ओर है?
(a) G और O
(b) T और G
(c) O और K
(d) D और O
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन किजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
एक शब्द और संख्या को व्यवस्थित करने वाली एक मशीन को जब शब्दों और संख्याओं की एक इनपुट पंक्ति दिए जाने पर वह उसे निर्धारित नियमों के अनुसार प्रत्येक चरण में पुनर्व्यवस्थित करती है. निम्नलिखित, इनपुट और पुनर्व्यवस्था चरणों का एक उदाहरण हैं.
इनपुट: 23 dust east 36 6 event 16 truth output 100 superior 12 power 4 jungle
चरण I: dust 4 23 east 36 6 event 16 truth output 100 superior 12 power jungle
चरण II: dust 4 east 6 23 36 event 16 truth output 100 superior 12 power jungle
चरण III: dust 4 east 6 event 16 23 36 truth output 100 superior 12 power jungle
चरण IV: dust 4 east 6 event 16 jungle 12 23 36 truth output 100 superior power
चरण V: dust 4 east 6 event 16 jungle 12 output 36 23 truth 100 superior power
चरण VI: dust 4 east 6 event 16 jungle 12 output 36 power 23 truth 100 superior
चरण VII: dust 4 east 6 event 16 jungle 12 output 36 power 23 superior 100 truth
चरण VII उपरोक्त इनपुट के पुन:व्यवस्थापन का अंतिम चरण है.
उपरोक्त चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिये गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये.
इनपुट: idiot 19 simple 121 bold 15 49 Justice 16 rat 64 3 feather time

Q6. पुन: व्यवस्था को पूर्ण करने के लिए कितने चरणों की आवश्यकता है?
(a) छ:
(b) सात
(c) आठ
(d) पांच
(e) इनमे से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में से कौन सा चरण IV होगा?
(a) bold 16 feather 3 idiot 49 Justice 15 rat 64 19 simple 121  time
(b) bold 16 feather 3 idiot 49 Justice 15 19 simple 121 rat 64  time
(c) bold 16 feather 3 idiot 49 19 simple 121 15 Justice rat 64  time
(d) bold 16 feather 3 idiot 49 Justice 15 simple 19 121 rat 64  time
(e) इनमे से कोई नहीं
Q8. निम्नलिखित में से कौन सा चरण अंतिम से पहला चरण होगा?
(a) चरण V
(b) चरण VI
(c) चरण IV
(d)चरण VII
(e) इनमे से कोई नहीं
Q9. यदि चरण III में  ‘bold’ का संबंध ‘idiot’ से है और ‘16’ का संबंध ‘49’ से है, इसी प्रकार ‘feather’ किस से सम्बंधित होगा?
(a) 19
(b) idiot
(c) simple
(d) 15
(e) इनमे से कोई नहीं
Q10. चरण IV में, ‘simple’ का स्थान कौन सा है?
(a) बायें से छठा
(b) दायें से छठा
(c) बायें से पांचवा
(d) दायें से पांचवा
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूट भाषा में, 
‘he who seeks Truth’ को ‘3ma 2co 2he 3mx लिखा गया है,
‘Truth is a complicated term’ को ‘3mx 2mh 2la 2sa 2ox’ लिखा गया है,
‘Lord seeks Truth’ को ‘3mx 2he 3kl’ लिखा गया है और
‘who is term of Lord’ को ‘3kl 2mh 2co 2ze 2ox’ लिखा गया है.  
Q11. दी गयी कूट भाषा में ‘2ox’ किसके लिए प्रयुक्त है?
(a) Truth
(b) is 
(c) a 
(d) term
(e) या तो (b) या (d)
Q12. ‘Lord’ को किस प्रकार कोडित किया गया है?
(a) 3kl
(b) 2ox
(c) 2mh
(d) 2ze
(e) या तो (b) या (c)
Q13. दी गयी कूट भाषा में, निम्नलिखित में से कौन सा कोड ‘a complicated term’ के लिए प्रयुक्त है?
(a) 2la 2sa 2mh
(b) 2sa 2la 2ox
(c) 2ox 2sa 2mh
(d) या तो (a) या (b)
(e) 3mx 2mh 2la
Q14. दी गयी कूट भाषा में ‘2co’ किसके लिए प्रयुक्त है?
(a) who 
(b) seeks
(c) he
(d) Truth
(e) या तो (a) या (c)
Q15. दी गयी कूट भाषा में ‘who is he’ को किस प्रकार कोडित किया गया है?
(a) 2co 2mh 3ma
(b) 2co 2ox 3ma
(c) 3mx 3ma 2ox
(d) या तो (a) या (b)
(e) इनमे से कोई नहीं



Reasoning Quiz for SBI Clerk 2018: 5th April(In Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_4.1     Reasoning Quiz for SBI Clerk 2018: 5th April(In Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Reasoning Quiz for SBI Clerk 2018: 5th April(In Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *