Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Quiz for SBI Clerk 2018:...

Reasoning Quiz for SBI Clerk 2018: 4th April (In Hindi)

Reasoning for IDBI Executive 2018: 3rd April
Reasoning Questions for IDBI Executives 2018
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है

Directions (1-5): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:


आठ व्यक्ति R, Q, P, O, Y, X, U और N दो समान्तर पंक्तियों में, प्रत्येक व्यक्ति में चार व्यक्ति कुछ इस प्रकार बैठे हैं कि आसन्न बैठे व्यक्तियों के बीच की दूरी समान है.  उनमें से चार दक्षिण की ओर उन्मुख हैं और चार उत्तर की ओर उन्मुख हैं. इसलिए दी गयी बैठने की व्यवस्था में पंक्ति में बैठा प्रत्येक सदस्य अन्य पंक्ति में बैठे सदस्य की ओर उन्मुख है. उनमें सभी की भिन्न ऊंचाई है और एक ही बिल्डिंग की भिन्न मंजिलों पर रहते हैं, बिल्डिंग में आठ मंजिल हैं. लेकिन इनका क्रम यही हो यह आवश्यक नहीं है. X, व्यक्ति जो चौथा सबसे लम्बा है के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. X, आठवीं मंजिल पर रहने वाले व्यक्ति की ओर उन्मुख है. R, चौथा और दूसरा सबसे लम्बा व्यक्ति नहीं है. दूसरा सबसे लम्बा व्यक्ति O के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठे व्यक्ति के सामने बैठा है. या तो R या O सातवीं मंजिल पर रहते हैं. Q, N के ठीक बाएं है जो U से लम्बा है. व्यक्ति जो चौथी मंजिल पर रहता है वह पहली मंजिल पर रहने वाले व्यक्ति के विकर्णतः विपरीत बैठा है. N चौथी और पांचवीं मंजिल पर नहीं रहता है. Q,P से लम्बा है. व्यक्ति जो दूसरी मंजिल पर रहता है वह सबसे लम्बे व्यक्ति की ओर उन्मुख व्यक्ति के ठीक बाएं बैठा है. Q,X का निकटतम पड़ोसी नहीं है. व्यक्ति जो पहली मंजिल पर रहता है वह छठी मंजिल पर रहने वाले व्यक्ति के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. सबसे छोटा व्यक्ति पंक्ति के किसी भी छोर पर नहीं बैठा है. केवल दो व्यक्ति P और पांचवें सबसे लम्बे व्यक्ति के बीच बैठे हैं. तीसरा सबसे छोटा व्यक्ति दूसरे सबसे लम्बे व्यक्ति के सामने बैठा है. तीसरा सबसे लम्बा व्यक्ति P के ठीक दायें बैठा है जो चौथे सबसे लम्बे व्यक्ति का निकटतम पड़ोसी नहीं है. R दूसरे सबसे लम्बे व्यक्ति के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. P चौथा सबसे लम्बा व्यक्ति नहीं है. U उस व्यक्ति के सामने बैठा है जो R का निकटतम पड़ोसी है. X और Q एक दूसरे की ओर उन्मुख नहीं हैं. O उत्तर दिशा की ओर उन्मुख है. U सबसे लम्बा नहीं है. व्यक्ति जो चौथी मंजिल और आठवीं मंजिल पर रहते हैं एक दूसरे की ओर उन्मुख हैं.


Q1. कितने व्यक्ति आठवीं मंजिल पर रहने वाले व्यक्ति से लम्बे हैं? 
(a) तीन
(b) चार
(c) पांच
(d) एक
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. सबसे लम्बा व्यक्ति निम्नलिखित में से कौन से मंजिल पर रहता है? 
(a) सातवीं
(b) आठवीं
(c) दूसरी
(d) पहला
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. निम्नलिखित में से कौन दूसरे सबसे छोटे व्यक्ति के सामने बैठा है?  
(a) Y
(b) P
(c) O
(d) U
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. निम्नलिखित में से कौन चौथी मंजिल पर रहने वाले व्यक्ति का निकटतम पड़ोसी है? 
(a) Y
(b) N
(c) Q
(d) R
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. व्यक्ति जो दूसरी मंजिल पर रहता है उससे कितने व्यक्ति छोटे हैं? 
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-10): नीचे दी गयी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
एक निश्चित भाषा में, 
“Colder digital roast” को “@D18   #I12   #A20” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है.
“Jacket horror China” को “@C20  @R18  #I3” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है.
“Disaster since sinister” को  “@A18 #N19  @I19” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है.

Q6.“faster” के लिए कूट क्या होगा?
(a) #A18
(b) @M21
(c) @S3
(d) @S18
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द “#T10” के रूप में कूटबद्ध किया जा सकता है? 
(a) Justice
(b) Juice
(c) Jazz
(d) Jolts
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. “rust” के लिए कूट क्या होगा?
(a) @U20
(b) #S20
(c) @S20
(d) #U20
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. “carnival” के लिए कूट क्या होगा? 
(a) #N13
(b) @I13
(c) @I3
(d) @I12
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द “@F19” के रूप में कूटबद्ध किया जा सकता है?
(a) Refresh
(b) Daffy
(c) Differ
(d) Suffer
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-13): निम्नलिखित सूचनाओं को ध्यानपूर्वक पढ़िए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये: 
बिंदु H बिंदु K के उत्तर की ओर 4 मी है. बिंदु G, बिंदु J के दक्षिण की ओर 2 मी है.बिंदु I, बिंदु G के पूर्व की ओर 1.5 मी है. बिंदु E, बिंदु K के पश्चिम की ओर 1.5 मी है. बिंदु F, बिंदु H के पश्चिम की ओर 2.5 मी है.बिंदु J, बिंदु H के पश्चिम की ओर 1.5 मी है. 

Q11. इनमें से कौन सी दो बिंदुएं एक दूसरे से सबसे दूर हैं? 
(a) E और H
(b) E और K
(c) F और K
(d) H और F
(e) G और E

Q12. बिंदु F के सन्दर्भ में बिंदु K कौन सी दिशा में है? 
(a) दक्षिण 
(b) उत्तर 
(c) पूर्व 
(d) पश्चिम 
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. यदि एक व्यक्ति बिंदु K से पश्चिम दिशा में 4.5 मी चलता है तो उसकी वर्तमान स्थिति और बिंदु J के बीच की सबसे कम दूरी क्या होगी? 
(a) 5मी
(b) 3 मी
(c) 5.5 मी
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. यदि  ‘Y × X’ अर्थात ‘Y,X की पुत्री है’, ‘Y + X’ अर्थात ‘Y, X का पति है और ‘Y – X’ अर्थात ‘Y,X की बहन है तो ‘N + M – K × J’ का अर्थ क्या है?
(a) N,J का ब्रदर-इन-लॉ है.
(b) N,J का अंकल है.
(c) N,J का दामाद है.
(d) J,N की सास है.
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. बॉब ने कहा कि जैक की माता मेरी बहन के पुत्र की एकलौती बहन है. जैक की माता बॉब से कैसे सम्बंधित है? 
(a) कजिन
(b) भतीजा/भांजा
(c) भतीजी/भांजी
(d) अपर्याप्त आंकड़ें
(e) इनमें से कोई नहीं



Reasoning Quiz for SBI Clerk 2018: 4th April (In Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_4.1     Reasoning Quiz for SBI Clerk 2018: 4th April (In Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Reasoning Quiz for SBI Clerk 2018: 4th April (In Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *