Latest Hindi Banking jobs   »   Alphabet Series Questions for SBI Clerk...

Alphabet Series Questions for SBI Clerk Prelims: 22nd April 2018

प्रिय पाठको,
Reasoning Quiz for SBI Clerk 2018: 12th April
Reasoning Questions for SBI Clerk 2018
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.

Directions (1-3): दिए गए प्रश्न निम्नलिखित व्यस्था पर आधारित हैं.
FAN HOP GET CUB MID
(Note: दिए गए संचालन करने के बाद गठित शब्द अर्थपूर्ण अंग्रेजी शब्द हो सकते हैं या नहीं भी हो सकते हैं.)
Q1. यदि सभी शब्दों के पहले और दूसरे वर्णों के स्थान को आपस में बदल दिया जाए, तो कितने शब्द अर्थपूर्ण अंग्रेजी शब्द होंगे?
(a) कोई नहीं
(b) तीन
(c) एक
(d) दो
(e) तीन से अधिक
Q2. यदि सभी शब्दों के वर्णों को वर्णक्रम अनुसार व्यवस्थित किया जाए(शब्द के भीतर), तो कितने शब्दों में कोई परिवर्तन नहीं आएगा?
(a) दो
(b) तीन
(c) एक
(d) कोई नहीं
(e) तीन से अधिक
Q3. यदि सभी शब्दों के पहले वर्ण को अंग्रेजी वर्णमाला में उसके अगले वर्ण से प्रतिस्थापित कर दिया जाए, तो कितने शब्दों में एक से अधिक वोवेल होंगे? (एक ही या विभिन्न वोवेल)
(a) कोई नहीं
(b) तीन
(c) दो
(d) अधिक
(e) एक

SOLUTIONS(1-3)
S1. Ans. (a)
Sol. FAN ⇒ AFN, HOP ⇒ OHP, GET ⇒ EGT, CUB ⇒ UCB, MID ⇒ IMD
Hence, none such word can be formed if the first and second letters of all the words are interchanged.

S2. Ans. (c)
Sol. FAN ⇒ AFN, HOP ⇒ HOP, GET ⇒ EGT, CUB ⇒ BCU, MID ⇒ DIM
Hence, only word HOP remain unchanged if all the letters in each of the words are arranged alphabetically.

S3. Ans. (e)
Sol. FAN ⇒ GAN, HOP ⇒ IOP, GET ⇒ HET, CUB ⇒ DUB, MID ⇒ NID

Hence, only word HOP has more than one vowel if the first letter of all the words is changed to the next letter of the English alphabet.

Directions (4-6): दी गई व्यवस्था के संदर्भ में दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

 I X Y A N O F M P B L Q R D S T W C K G U V E J Z H

Q4. यदि उपरोक्त व्यवस्था के वर्णों को उत्क्रम में लिखें, तो कौन सा वर्ण आपके दायें से अठारहवें के बाएं से तीसरा वर्ण होगा?
(a) O
(b) U
(c) V
(d) N
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. दी गई श्रंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह के स्थान पर क्या आएगा?
XAO   FPL   QDT   ?
(a) LJM   
(b) LJE   
(c) WKG 
(d) WKU   
(e) इनमें से कोई नहीं

Q6. निम्नलिखित में से कौनसा आपके दायें से तेरहवें वर्ण के दायें से छठा है?
(a) K
(b) F
(c) M
(d) G
(e) इनमें से कोई नहीं


Directions (7-8): दी गई श्रंखला के संदर्भ में पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:     
J Q F M C R S H D K O A T N P V B L G I U E 

Q7. नीचे दी गई श्रंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह के स्थान पर क्या आएगा?
JF   CS   DO   ?
(a) TP                         
(b) PV                 
(c) UE
(d) FM                       
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. आपके दायें से दूसरे वर्ण के दायें से तीसरा कौन सा वर्ण है? 
(a) K                           
(b) F                   
(c) M   
(d) G                           
 (e) E

Directions (9-10): दी गई श्रंखला के संदर्भ में पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
 B L Q R D S T W C K G U V E J Z H

Q9. यदि उपरोक्त व्यवस्था के वर्णों को उत्क्रम में लिखें, तो आपके दायें से छठे वर्ण के बाएं से तीसरा वर्ण कौन सा होगा?
(a) T
(b) C
(c) H
(d) N
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. निम्नलिखित में से कौन सा आपके दायें से चौथे के दायें से छठा वर्ण है?
(a) R
(b) V
(c) J
(d) S
(e) Z

SOLUTIONS (4-10)
S4. Ans. (b) After applying above condition, U will be right answer.
S5. Ans. (d) WKU
S6. Ans. (d) G is sixth to the right of thirteenth letter from right side.
S7.  (a)
S8. (e) 
S9.  (b)
S10. (e) 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *