Latest Hindi Banking jobs   »   General Awareness Questions for Canara Bank...

General Awareness Questions for Canara Bank PO 2018(Hindi): 7th Feb

प्रिय पाठकों,

General Awareness Questions for IBPS Clerk Mains 2017
Current Affairs and General Awareness Questions
यह समय आगामी परीक्षा के लिए अपनी तैयारी में तेज़ी लाने का है. G.K. Questions and Answersमहत्वपूर्ण है. जैसा की आप सभी जानते है की सामान्य जागरूकता एक महत्पूर्ण भाग है. अत: यहाँ हम आपको सामान्य जागरूकता पर quiz प्रदान कर रहे हैं जो Current Affairs, Static Awareness, और Banking Awareness के विषय को कवर करते हैं. General Awareness quiz का प्रयास करें और अधिक-से-अधिक अंक प्राप्त करने का  प्रयास करें.
Q1. किस व्यक्ति को हाल ही में भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) के रूप में नियुक्त किया गया.
(a) नसीम जैदी
(b) फर्रुख खान
(c) पद्मेश्वर शाह
(d) रूपेश गोयल
(e) ओम प्रकाश रावत
Q2. 63 वें फिल्मफेयर अवॉर्ड में 2018, किसे सर्वश्रेष्ठ निर्देशक की श्रेणी में पुरस्कार दिया गया?
(a) एस एस राजमौली
(b) मणिरत्नम
(c) प्रियदर्शन
(d) राजकुमार हिरानी
(e) अश्वनी अय्यर तिवारी
Q3. विश्व आर्थिक मंच(डब्ल्यूईएफ) के संस्थापक और कार्यकारी अध्यक्ष  _____________ हैं.
(a) क्लाउस श्वाब
(b) ओरिट गाडैज
(c) हरमन ग्रेफ
(d) एंजेल गुरिरिया
(e) यो-यो मा
Q4. पुडुचेरी का पहला डाकघर पासपोर्ट सेवा केन्द्र (पीओपीएस) हाल ही में ______________ द्वारा उद्घाटित किया गया था.
(a) अरुण जेटली
(b) वेंकैया नायडू
(c) सुषमा स्वराज
(d) रामनाथ कोविंद
(e) किरण बेदी
Q5. डाक सेवाएं प्रदान करने के लिए, पूरे देश को _______ डाक सर्कल में विभाजित किया गया है.
(a) 21
(b) 25
(c) 23
(d) 27
(e) 29
Q6. डाक सेवा बोर्ड के पद और अध्यक्ष पद के वर्तमान सचिव कौन हैं?
(a) मीरा हांडा
(b) अनंत नारायण नंदा
(c) उषा चन्द्र शेखर
(d) अचला भटनागर
(e) उदय कृष्ण
Q7. उस व्यक्ति का नाम बताइए, जो डाक सेवा बोर्ड के विभाग का सदस्य नहीं है?
(a) श्री अजय त्यागी
(b) सुश्री मीरा हांडा
(c) श्री तिलक दे
(d) श्री वसुमित्रा
(e) अचला भटनागर
Q8. तेलंगाना सरकार ने हैदराबाद में नगरपालिका ठोस अपशिष्ट विसर्जन के संबंध में निम्नलिखित शहर में से किसके स्वच्छ प्राधिकरण के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए?
(a) बीजिंग
(b) टोक्यो
(c) शंघाई
(d) लंदन
(e) न्यूयॉर्क
Q9. स्वतंत्र भारत के प्रथम मुख्य निर्वाचन आयुक्त कौन थे?
(a) कल्याण सुंदरम
(b) नागेंद्र सिंह
(c) एसपी सेन वर्मा
(d) सुकुमार सेन
(e) टी. स्वामीनाथन
Q10. वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी का नाम बताएं जो राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के नए महानिदेशक (डीजी) के रूप में नियुक्त किए गए हैं.
(a) मनजीत चड्ढा
(b) आलोक कुमार वर्मा
(c) सुदीप लखटकिया
(d) प्रदीप झा
(e) मनोज शुक्ला
Q11. भारत का पहला कूड़ा महोत्सव(Garbage Festival) किस राज्य में आयोजित किया गया?
(a) छत्तीसगढ़
(b) उत्तर प्रदेश
(c) झारखंड
(d) पश्चिम बंगाल
(e) गुजरात
Q12. ‘क्यात’ किस एशियाई देश की आधिकारिक मुद्रा है?
(a) नेपाल
(b) म्यांमार
(c) भूटान
(d) श्री लंका
(e) चीन
Q13. पंजाब के किस शहर में रेल कोच फैक्ट्री, भारतीय रेलवे की यात्री कोच विनिर्माण इकाई स्थित है? 
(a) अमृतसर
(b) लुधियाना
(c) जालंधर
(d) कपूरथला
(e) पटियाला
Q14. आंध्र प्रदेश के वर्तमान गवर्नर कौन है? 
(a) वी. शनमुग्नाथन
(b) ईएस लक्ष्मी नरसिम्हन
(c) बनवारिलाल पुरोहित
(d) रामनाथ कोविंद
(e) सत्य पाल मलिक
Q15. विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के समावेशी विकास सूचकांक पर उभरती अर्थव्यवस्थाओं के बीच भारत की रैंकिंग क्या है?
(a) 53वीं
(b) 57वीं
(c) 60वीं
(d) 59वीं
(e) 62वीं



General Awareness Questions for Canara Bank PO 2018(Hindi): 7th Feb | Latest Hindi Banking jobs_4.1General Awareness Questions for Canara Bank PO 2018(Hindi): 7th Feb | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *