Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs 14th February 2018: Daily...

Current Affairs 14th February 2018: Daily GK Update

प्रिय पाठकों,
बैंकिंग परीक्षाओं में सामान्य जागरूकता के खंड में बैंकिंग जागरूकता, स्थैतिक जीके और कर्रेंट अफेयर्स जैसे कई खंड शामिल हैं. लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपने देखा होगा कि सामान्य जागरूकता के खंड में बैंकिंग जागरूकता और स्थैतिक जागरूकता के पूछे गए प्रश्न केवल कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित हैं. स्थैतिक और बैंकिंग जागरूकता पर पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न देशों, घटनाओं या हाल ही की खबरों से संबंधित हैं. जीए खंड के अतिरिक्त, वर्तमान समाचारों का उत्कृष्ट ज्ञान आपकी पीआई (व्यक्तिगत साक्षात्कार) में मदद करेगा ताकि आप साक्षात्कारकर्ता के सरल प्रश्नों के उत्तर देने में कोई गड़बड़ी न करें. आपको शीर्ष घटनाओं से परिचित कराने हेतु दैनिक जीके अपडेट दिया गया है, जिसमें आज की सुर्खियाँ दी गई है !!
Current Affairs 14th February 2018: Daily GK Update



राष्ट्रीय

1. भारत सरकार ने अल्‍प बचत अधिनियम में संशोधन किए

Current Affairs 14th February 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_4.1
i. विभिन्‍न तरह के अधिनियमों के कारण उत्‍पन्‍न मौजूदा अस्पष्टता के साथ-साथ अल्‍प बचत योजनाओं से जुड़े नियमों में निहित अस्पष्टता को भी समाप्‍त करने के लिए भारत सरकार ने सरकारी बचत प्रमाणपत्र अधिनियम, 1959 और सार्वजनिक भविष्‍य निधि अधिनियम, 1968 का विलय सरकारी बचत बैंक अधिनियम, 1873 में करने का प्रस्‍ताव किया है.
ii.प्रस्‍तावित सरकारी बचत संवर्धन अधिनियम के अंतर्गत पीपीएफ अधिनियम को लाते समय सभी मौजूदा सुरक्षा को बरकरार रखा गया है. इस प्रक्रिया के जरिए जमाकर्ताओं को मिलने वाले किसी भी मौजूदा लाभ को वापस लेने का कोई प्रस्‍ताव नहीं है.


2. रेडियो उमंग: भारत का पहला ऑनलाइन रेडियो स्टेशन लॉन्च किया गया

Current Affairs 14th February 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_5.1
i. भारत का पहला ऑनलाइन रेडियो स्टेशन ‘रेडियो उमंग’ हाल ही में भारत में शुरू किया गया. श्रोता वेब स्ट्रीमिंग या ऐप डाउनलोड के माध्यम से इस ऑनलाइन रेडियो स्टेशन को सुन सकते हैं.

ii. 24 घंटे की प्रोग्रामिंग के साथ, इसके श्रोता भारत के हिंदी भाषी क्षेत्रों में और विश्व भर में 60 से अधिक देशों में हैं.

3. नई दिल्ली में आयोजित भारत-रूस कृषि व्यवसाय सम्मेलन

Current Affairs 14th February 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_6.1
i. भारत-रूस कृषि व्यवसाय सम्मेलन 2018 नई दिल्ली में आयोजित किया गया. दोनों देशों ने कृषि क्षेत्र में व्यापार संबंधों पर चर्चा की. शिखर सम्मेलन का आयोजन कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा किया गया.

ii. गजेंद्र सिंह शेखावत, केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री और सेर्गेई बेलेटस्की, उप मंत्री, कृषि मंत्रालय, रूस ने   भारत-रूस कृषि व्यवसाय सम्मेलन को संबोधित किया.

Syndicate Bank PO परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • राधा मोहन सिंह कृषि और किसान कल्याण मंत्री हैं.


4. डीएसी ने 15,935 करोड़ रुपये की लागत के प्रस्ताव को मंजूरी दी

Current Affairs 14th February 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_7.1
i. भारत के रक्षा मंत्रालय ने 15,935 करोड़ रुपए के पूंजी अधिग्रहण के प्रस्तावों को मंजूरी दी जिसमें सशस्त्र बलों की ताकत बढ़ाने के लिए 7.40 लाख असॉल्ट राइफलें, 5,719 स्नाइपर राइफलें और लाइट मशीन गन की खरीद शामिल है.

ii. रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) की एक बैठक में लंबे समय से लंबित प्रस्तावों को मंजूरी दी गई, जो रक्षा मंत्रालय की निर्णय लेने वाली शीर्ष इकाई है. बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने की थी. भारतीय नौसेना के लिए, डीएसी ने 850 करोड़ रुपये की लागत की एडवांस्ड टारपीडो डिकॉइ सिस्टम (एटीडीएस) की खरीद को मंजूरी दी.
Syndicate Bank PO परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • बलदेव सिंह स्वतंत्र भारत के प्रथम रक्षा मंत्री थे.
5.‘मोदीकेयर’ को ना कहने वाला पहला राज्य बना पश्चिम बंगाल

Current Affairs 14th February 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_8.1
i. दृढ़तापूर्वक कहते हुए कि बंगाल सरकार पहले से ही 50 लाख लोगों को अपने स्वास्थ्य साथी कार्यक्रम के तहत जोड़ चुकी है, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र की ‘मोदीकेयर’ योजना से बाहर होने का फैसला किया है.

ii. इसने पश्चिम बंगाल को महत्वाकांक्षी कार्यक्रम से बाहर होने वाला पहला राज्य बना दिया है. केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इसे अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी और फ्रांस के संयुक्त नागरिकों की तुलना में बड़ी आबादी के लिए गुणवत्ता स्वास्थ्य कवर प्रदान करने हेतु सबसे बड़ी वैश्विक योजना बताते हुए 1 फरवरी को एनएचपीएस की घोषणा की थी.

Syndicate Bank PO परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • NHPS का पूर्ण रूप National Health Protection Scheme है. 


बैंकिंग

6. आरबीआई ने ऋण की समस्या को हल करने के लिए नया संकटग्रस्त परिसंपत्ति ढांचा तैयार किया
Current Affairs 14th February 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_9.1

i. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बैंकों को तुरंत चूक की पहचान करने तथा 23 फरवरी से शुरू करते हुए हर शुक्रवार को आरबीआई की क्रेडिट रजिस्ट्री में दर्ज करने के लिए कहते हुए कई ऋण पुनर्गठन कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं.
ii. शीर्ष बैंक ने मौद्रिक दंड और उच्च प्रावधानों के बैंकों को कड़े नए मानदंडों का उल्लंघन करने पर चेतावनी दी है.
पूर्ण लेख को पढने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए 

7. बैंक ऑफ बड़ौदा मार्च-अंत तक बंद करेगा दक्षिण अफ्रीका की शाखा 

Current Affairs 14th February 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_10.1
i. राज्य स्वामित्व वाले बैंक ऑफ बड़ौदा ने बैंक द्वारा कथित अनुपालन चूक की जांच के बीच 21 वर्ष बाद मार्च-अंत में अपने दक्षिण अफ्रीका की शाखा को बंद करने का निर्णय लिया है.

ii. बैंक ने कहा है कि वह विदेशी शाखाओं के युक्तिकरण के लिए अपनी रणनीतिक योजना के हिस्से के रूप में दक्षिण अफ्रीका में परिचालन को बंद करेगा.
Syndicate Bank PO परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • बैंक ऑफ बड़ौदा के अध्यक्ष- रवि वेंकटेशन, प्रबंध निदेशक और सीईओ- पी.एस.जयाकुमार
  • कुल 5,558 शाखाओं में, बड़ौदा (गुजरात) मुख्यालय वाले बैंक की कुल 107 विदेशी शाखाएं हैं.
8. आरबीआई ने बैंकों के लिए प्राथमिकता क्षेत्र ऋण नियमों को उदार बनाया 
Current Affairs 14th February 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_11.1
i. भारतीय रिज़र्व बैंक ने बैंकों के प्राथमिकता क्षेत्र के मानदंडों को यह कहते हुए उदार बनाया है कि सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) के लिए सभी ऋण अब प्राथमिकता क्षेत्र ऋण देने के रूप में योग्य होंगे. यह बैंकों की लंबे समय से मांग थी.

ii. अब तक, प्रति एमएसएमई ऋण लेने वाले को 10 करोड़ रुपए तक की ऋण प्राथमिकता सेक्टर गणना के लिए माना जाता था. सूक्ष्म उद्यमों के लिए बैंक ऋण देने के लिए उप-लक्ष्य 7.50 प्रतिशत एडजस्टेड नेट बैंक क्रेडिट या ऑफ-बैलेंस शीट एक्सपोजर की क्रेडिट समतुल्य राशि है, जो भी उच्च है. छोटे और सीमांत किसानों को उधार देने के लिए विदेशी बैंकों को भी 8% उप-लक्ष्य का पालन करना होगा.
Syndicate Bank PO परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य – 
  • डॉ. उरजीत पटेल भारतीय रिज़र्व बैंक के 24वें गवर्नर हैं.
  • आरबीआई का मुख्यालय- मुंबई में.
नियुक्ति

9. चंद्रशेखर कंबार बने साहित्य अकादमी के नए अध्यक्ष
Current Affairs 14th February 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_12.1
i. कन्नड़ के मशहूर साहित्यकार चंद्रशेखर कंबार को साहित्य अकादमी के अध्यक्ष के पद के लिए हुए चुनावों में चयनित किया गया है. उन्होंने विश्वनाथ प्रसाद तिवारी की जगह ली है. हिन्दी के लेखक माधव कौशिक उपाध्यक्ष चुने गये.

ii. अनंतमूर्ति के पद के चुनाव के बाद, यह दूसरी बार था जब साहित्य अकादमी के इतिहास में चुनाव आयोजित किए गए थे. प्रो. कंबार ने 10 से अधिक वर्षों के लिए अकादेमी कार्यकारी बोर्ड के सदस्य के रूप में कार्य किया तथा 2013-18 की अवधि के उपाध्यक्ष रहे.
Syndicate Bank PO परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • साहित्य अकादमी की स्थापना 1954 में हुई थी.
Print Friendly and PDF

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *