Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Questions for IBPS Clerk Mains...

Reasoning Questions for IBPS Clerk Mains Exam(Hindi)

प्रिय पाठको,

Reasoning Questions for IBPS Clerk Mains Exam(Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Reasoning Questions for IBPS Clerk Mains Exam

रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है!  हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है.  Reasoning question for bank exams के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें. 
Directions (1-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में दो कथन (A) और (B) दिए है. यह कथन या तो स्वतंत्र करना या स्वतंत्र कारण के प्रभाव या सामान्य कारण हो सकते है. इनमे से एक कथन दुसरे कथन को प्रभावित कर सकता है. दोनों कथनों का अध्ययन कीजिये और निर्धारित कीजिये कि कौन सा उत्तर विकल्प दोनों कथनों के बीच के संबंध को सही तरह से प्रदर्शित करता है.
उत्तर दीजिये
(a) यदि कथन (A) कारण है और कथन (B) प्रभाव है.
(b) यदि कथन (B) कारण है और कथन (A) प्रभाव है.
(c) यदि दोनों कथन (A) और (B) स्वतंत्र प्रभाव है.
(d) यदि दोनों कथन (A) और (B) स्वतंत्र कारण के प्रभाव है.
(e) यदि दोनों कथन (A) और (B) समान्य कारण के प्रभाव है.
Q1. A. राज्य सरकार ने टीवी पर कुछ मूवी चैनलों के प्रसारण पर तत्काल प्रतिबंध का आदेश दिया है.
B. कुछ सामाजिक कार्यकर्ता ने एक साथ आकर टेलीविजन पर ‘प्रौढ़’ फिल्में प्रसारित करने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है.

Q2. A. सरकार ने सभी महत्वपूर्ण स्थानों और विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा जांच को कड़ा कर दिया है.
B. आतंकवादी हमलों की घटनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ रही हैं.
Q3. A. देश में कई महामारियों का प्रकोप है.
B. देश के अधिकांश हिस्सों में पिछली बाढ़ की तुलना में स्थिति बहुत खराब है.
Q4. A. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने झारखंड और गुजरात में दो नए अखिल भारतीय मेडिकल साइंसेज (एम्स) की घोषणा की.
B. देश में स्वास्थ्य सेवा में वृद्धि होगी और अधिक छात्रों को प्रसिद्ध संस्थान में अध्ययन करने का अवसर मिलेगा.
Q5. A. 2017-18 के बजट में 2017-18 के लिए ग्रामीण, कृषि और संबद्ध क्षेत्रों के लिए कुल आवंटन 187223 करोड़ रुपये है, जो पिछले साल की तुलना में 24% अधिक है.
B. वित्त मत्री ने कहा कि बुनियादी ढांचे के लिए कुल आवंटन 2017-18 में रिकॉर्ड स्तर पर 39,61,354 करोड़ रूपये है.
Q6. A. सार्वजनिक क्षेत्र के दूरसंचार सेवा प्रदाता ने तत्काल प्रभाव से मासिक किराये को काफी हद तक घटा दिया.
B. सभी निजी क्षेत्र के दूरसंचार सेवा प्रदाताओं ने पिछले हफ्ते अपने शुल्क घटाए हैं.
Q7. A. बड़ी संख्या में लोगों के अवैध जमाव को हटाने के लिए पुलिस ने लाठीचाप का सहारा लिया था।
B. नागरिकों के फोरम ने पुलिस अत्याचारों के खिलाफ विरोध में सामान्य हड़ताल बुलायी.
Q8. A. किसानों ने खरीफ फसलों को सरकारी एजेंसियों को न बेचने का फैसला किया है. 
B. सरकार ने पिछले महीने से अगले छह महीनों तक खरीफ फसलों की खरीद मूल्य कम कर दिया है. 
Q9. A. राज्य में निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों में कई सीटें इस वर्ष रिक्त रही हैं। 
B. राज्य में सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज इस वर्ष सभी छात्रों को एडमिशन नहीं दे सकते थे. 
Q10. A. इलाके में कई दुकानें पूरे दिन बंद रहती हैं. 
B. इलाके में कई कार्यालय दिन के दौरान बंद रहे.
Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में दो कथन (A) और (B) दिए है. यह कथन या तो स्वतंत्र करना या स्वतंत्र कारण के प्रभाव हो सकते है. इनमे से एक कथन दुसरे कथन को प्रभावित कर सकता है. दोनों कथनों का अध्ययन कीजिये और निर्धारित कीजिये कि कौन सा उत्तर विकल्प दोनों कथनों के बीच के संबंध को सही तरह से प्रदर्शित करता है.
उत्तर दीजिये 
(a) यदि कथन (a) कारण है और कथन (b) प्रभाव है.
(b) यदि कथन (b) कारण है और कथन (a) प्रभाव है.
(c) यदि दोनों कथन (a) और (b) स्वतंत्र कारण है.
(d)यदि दोनों कथन (a) और (b) स्वतंत्र कारण के प्रभाव है.
(e) यदि दोनों कथन सामान्य कारण के प्रभाव है.
Q11. (A) पेशेवर पाठ्यक्रमों की फीस संरचना पर सरकार द्वारा नियुक्त की गई समिति ने पिछले वर्ष के फ़ीस की तुलना में विभिन्न पाठ्यक्रमों की फीस में काफी कमी की है.
(B) व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने की इच्छा रखने वाले इच्छुक छात्रों के माता-पिता ने पेशेवर संस्थानों द्वारा लगाए गए उच्च शुल्क के खिलाफ एक गंभीर आंदोलन शुरू किया और प्रवेश प्रक्रिया में काफी देरी हो गई.
Q12. A. हाल ही में देश में रोजगार परिदृश्य में उल्लेखनीय सुधार हुआ है
B. विदेश में जा रहे संभावित नौकरी चाहने वालों की संख्या हाल ही में बढ़ी है.
Q13. A. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को उबला हुआ और फ़िल्टर्ड पानी पीना और मानसून के दौरान स्वच्छता बनाए रखने की सलाह दी है.
B. स्वास्थ्य विभाग ने नागरिक अस्पतालों को निर्देश दिया है कि वे मानसून के दौरान पर्याप्त दवाओं के साथ खुद को तैयार करें.
Q14. (A) हाल ही में आयोजित ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन देश की उन उम्मीदों के स्तर तक नहीं पहुंच सका जो उनसे की गयी थी.
(B) पिछले एशियाई खेलों में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन पिछले खेलों की तुलना में कहीं ज्यादा बेहतर था.
Q15. (A) निचले इलाकों में रहने वाले लोगों की संख्या पिछले कुछ दिनों में सुरक्षित स्थानों पर पहुचा दी गई है.
(B) प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सरकार राहत सहायता प्रदान करने में जुटी है.


You May also like to Read:
  Reasoning Questions for IBPS Clerk Mains Exam(Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_4.1     Reasoning Questions for IBPS Clerk Mains Exam(Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *