Latest Hindi Banking jobs   »   Night Class Reasoning Questions for SBI...

Night Class Reasoning Questions for SBI Clerk Preliminary Exam 2018 In Hindi

प्रिय पाठको,
Night Class Reasoning Questions for SBI Clerk Preliminary Exam 2018 In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Reasoning Questions for SBI Clerk Mains 2017

तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आठ व्यक्ति, J, K, L, M, N, O, P, और Q एक वृताकार मेज के चारो ओर केंद्र की ओर मुख करके एक- दुसरे से समान दूरी पर बैठे है (परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो). इनमें से प्रत्येक का संबंध किसी प्रकार से N से है.
K, N के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. केवल एक व्यक्ति N और Q के मध्य बैठा है. N की बहन, Q के ठीक दायें बैठी है. केवल दो व्यक्ति N की बहन और N की माता के मध्य बैठे है. J, N की माता के ठीक दायें बैठा है. P, M के ठीक दायें बैठा है. 
N का भाई, P के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. N की पत्नी, N के भाई के बायें से दुसरे स्थान पर बैठी है.
केवल तीन व्यक्ति, N की पत्नी और L के मध्य बैठे है. N का पुत्र, N के पिता के दायें से दुसरे स्थान पर स्थित है. केवल दो व्यक्ति, N के पिता और N की पुत्री के मध्य बैठे है. 
Q1. निम्नलिखित में से कौन N का पुत्र है?
(a) M
(b) P
(c) K
(d) O
(e) Q
Q2. कितने व्यक्ति N और K के मध्य बैठे है, जब K के बायें से गिनना शुरू करते है?
(a) पांच
(b) एक
(c) चार
(d) कोई नहीं
(e) Three
Q3. निम्नलिखित में से कौन Q के ठीक दायें बैठा है?
(a) N की बहन
(b) N
(c) N की बहन
(d) K
(e) J
Q4. दी गयी जानकारी के आधार पर निम्न में से कौन सा कथन सत्य है?
(a) दिए गए सभी विकल्प सत्य है
(b) P, J के ठीक बायें बैठा है.
(c) N की माता, N के ठीक बायें बैठी है.
(d) M, Q की सास है.
(e) N, उसके पिता का निकटतम पडोसी है.
Q5. J किस प्रकार K से सम्बंधित है?
(a) बहन
(b) अंकल
(c) पिता
(d) सिस्टर-इन-लॉ
(e) पुत्री
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
एक निश्चित कूट भाषा में 
‘always to be right’ को  ‘4  9  3  2’ लिखा गया है
‘right is also just’ को ‘9  7  6  5’ लिखा गया है
‘come to terms’ को ‘1  3  8’, लिखा गया है
terms are just’ को ‘0  1  6’ और लिखा गया है
‘always is’ को ‘7  4’. लिखा गया है
Q6. निम्न में से किसका ‘6’ प्रतिनिधित्व करता है?
(a) terms
(b) also
(c) are
(d) is
(e) just
Q7. निम्नलिखित में से क्या ‘right’ के लिए कोड दिया गया है?
(a) 9
(b) 7
(c) 6
(d) 4
(e) 5
Q8. निम्नलिखित में से क्या ‘always be right terms’ का प्रतिनिधित्व करता है?
(a) 8413            
(b) 2419
(c) 4389         
(d) 1250
(e) 9042
Q9. निम्नलिखित में से किसका कोड ‘86315’ है?
(a) to be are just terms
(b) right to come are terms
(c) be right also is terms
(d) be right also is terms
(e) also come to just terms.
Q10. निम्नलिखित में से कौन ‘come’ को कोडित करता है?
(a) 0
(b) 8
(c) 1
(d) 3
(e) 4
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये :
दस व्यक्ति दो समानांतर रेखा में प्रत्येक में पांच व्यक्ति इस प्रकार बैठे है कि प्रत्येक आसन्न बैठे व्यक्ति के मध्य समान दूरी है. रेखा —1 में, J, K, L, M, और N बैठे है (परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो) और इन सभी का मुख दक्षिण दिशा की ओर है. रेखा -2 में, V, W, X, Y और Z बैठे है (परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो) और इन सभी का मुख उत्तर की ओर है. इस प्रकार दी गयी व्यवस्था में एक रेखा में बैठे व्यक्ति का मुख दूसरी रेखा में बैठे व्यक्ति की मुख की ओर है.
Z, W के दायें से तीसरे स्थान पर स्थित है. V, Z के बायें से दुसरे स्थान पर स्थित है. वह व्यक्ति जिसका मुख V की ओर है, K के ठीक दायें बैठा है. केवल एक व्यक्ति K और M के मध्य बैठा है. J, K का निकटतम पडोसी नहीं है. केवल दो व्यक्ति J और L के मध्य बैठा है. न तो K न ही J का मुख Y की ओर है. 
Q11. निम्नलिखित में से किसका मुख N की ओर है?
(a) Y
(b) V
(c) X
(d) W
(e) Z
Q12. निम्नलिखित में से क्या M के सन्दर्भ में सत्य है?
(a) M का मुख X के एक निकटतम पडोसी की ओर है.
(b) K का मुख M के एक निकटतम पडोसी की ओर है.
(c) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है.
(d) L, M के ठीक दायें बैठा है.
(e) केवल एक व्यक्ति M और N के मध्य बैठा है.
Q13. निम्नलिखित में से किसका मुख X की ओर है?
(a) K
(b) L
(c) M
(d) J
(e) N
Q14. Y के सन्दर्भ में Z का स्थान कौन सा है?
(a) दायें से तीसरे स्थान पर
(b) दायें से दुसरे स्थान पर
(c) ठीक बायें
(d) ठीक दायें
(e) बायें से दुसरे स्थान पर 
Q15. दिए गए पांच विकल्पों में से चार एक निश्चित आधार पर एक समूह का निर्माण करते है. इनमे से कौन उस समूह से सम्बंधित नहीं है?
(a) M
(b) J
(c) Y
(d) W
(e) N



You May also like to Read:
  Night Class Reasoning Questions for SBI Clerk Preliminary Exam 2018 In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1   Night Class Reasoning Questions for SBI Clerk Preliminary Exam 2018 In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *