Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions in Hindi for...

Current Affairs Questions in Hindi for IBPS Clerk Mains 2017: 13th Jan 2018

प्रिय उम्मीदवार,
current-affairs-quiz

Current Affairs Quiz Based on The Hindu: 13th Jan

Current Affairs 2017 की दुनिया में आपका स्वागत है 2017. RBI सहायक और IBPS  Clerk Mains बेहद नजदीक है ,IBPS Clerk और RBI Assistant Mains के लिए दैनिक आधार पर कर्रेंट अफेयर्स के हर पहलू को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए ताकि आप परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकें. ये कर्रेंट अफेयर्स के वर्तमान समाचारों पर आधारित है आइये देखें कि आप कितने प्रशों का सही उत्तर दे सकते है.

Q1. राष्ट्रीय युवा दिवस को हर साल _____________ पर मनाया जाता है
(a) 14 जनवरी
(b) 13 जनवरी
(c) 12 जनवरी
(d) 11 जनवरी
(e) 10 जनवरी

Q2. ISRO ने हाल ही में श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के प्रथम लॉन्च पैड से अपने 42वें पोलर सॅटॅलाइट लॉन्च वेहिकल(पीएसएलवी) लांच किया. PSLV को __________ के रूप में नामित किया गया है.
(a) PSLV-C45
(b) PSLV-C40
(c) PSLV-C42
(d) RSLV-C40
(e) RSLV-C45

Q3. निम्नलिखित में से किस शहर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्र युवा उत्सव 2018 का शुभारंभ किया है?
(a) बरेली
(b) वाराणसी
(c) लखनऊ
(d) ग्रेटर नोएडा
(e) नोएडा

Q4. वैश्विक हवाई परिवहन संगठन, इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (आईएटीए) के मुताबिक, नवंबर 2017 में भारत का घरेलू हवाई यात्री यातायात _____ फीसदी बढ़कर वैश्विक स्तर पर वृद्धि चार्ट में शीर्ष पर पहुंच गया है.
(a) 11.8 प्रतिशत
(b) 13.2 प्रतिशत
(c) 14.6 प्रतिशत
(d) 15.5 प्रतिशत
(e) 16.4 प्रतिशत

Q5. किस बैंक ने हाल ही में 2018 में भारतीय बाजार में पहली बैटरी संचालित, इंटरेक्टिव पेमेंट कार्ड पेश करने की योजना की घोषणा की है.
(a) इंडसइंड बैंक
(b) कोटक महिंद्रा बैंक
(c) करूर वैश्य बैंक
(d) दक्षिण भारतीय बैंक
(e) इंडियन बैंक

Q6. भारत और ___________ के बीच चिकित्सा प्रणालियों के क्षेत्र में सहयोग पर 5 वीं द्विपक्षीय तकनीकी बैठक नई दिल्ली में हुई थी.
(a) सिंगापुर
(b) स्विट्जरलैंड
(c) मलेशिया
(d) इंडोनेशिया
(e) रूस

Q7. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण और _________ ने पर्यावरणीय स्वास्थ्य जोखिमों पर अंकुश लगाने हेतु कार्रवाई में तेजी लाने के लिए एक नए, व्यापक सहयोग पर सहमति जताई है. r?
(a) पैन अमेरिकी स्वास्थ्य संगठन
(b) USAID
(c) IMA
(d) WHO
(e) अंतर्राष्ट्रीय चिकित्सा कोर

Q8. कौन से शहर का रेलवे स्टेशन देश में एक सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन वाला पहला रेलवे स्टेशन बन गया है?
(a) वाराणसी
(b) भोपाल
(c) अजमेर
(d) जयपुर
(e) मुंबई

Q9. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज (एनआईएएस), बेंगलुरु के पूर्व निदेशक और परमाणु ऊर्जा प्रौद्योगिकियों के एक प्रसिद्ध प्रशासक का नाम बताएं जिनका हाल ही में निधन हो गया है.
(a) संकाता प्रसाद
(b) बिहारी लाल
(c) बलदेव राज
(d) सुकेश बक्षी
(e) ध्रुव प्रसाद

Q10. नेशनल यूथ फेस्टिवल 2018 के सम्मानजनक अतिथि कौन थे?
(a) सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत
(b) भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी
(c) भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
(d) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जे पी नड्डा
(e) संस्कृति मंत्री डॉ. महेश शर्मा

Q11. नेपाल को इंटरनेट एक्सेस प्रदान करने में भारत के एकाधिकार को तोड़ते हुए नेपाल के दूसरे इंटरनेट सेवा प्रदाता बनने वाले देश का नाम बताएं.
(a) पाकिस्तान
(b) चीन
(c) भूटान
(d) अफ़ग़ानिस्तान
(e) दिए गये विकल्पों में से कोई सत्य नहीं है

Q12. उस वरिष्ठ वकील का नाम बताएं,जो भारत के सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीश के रूप में सीधे तौर पर नियुक्त कि जाने वाली पहली महिला वकील बनी हैं.
(a) रंजना प्रकाश देसाई
(b) रूमा पाल
(c) सुधा मिश्रा
(d) सुजाता वी मनोहर
(e) इंदु मल्होत्रा

Q13. मध्य प्रदेश का वर्तमान गवर्नर कौन है?
(a) एस. सी. जमीर
(b) सत्य पाल मलिक
(c) गंगा प्रसाद
(d) ओम प्रकाश कोहली
(e) कल्याण सिंह

Q14. कुआलालंपुर ______________ की राजधानी है.
(a) मलेशिया
(b) सिंगापुर
(c) फिलीपींस
(d) वियतनाम
(e) थाईलैंड

Q15. ISRO ने हाल ही में श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के प्रथम लॉन्च पैड से अपने 42वें पोलर सॅटॅलाइट लॉन्च वेहिकल(पीएसएलवी) लांच किया गया है. 30 उपग्रहों में दो उपग्रह भारत के हैं और 28 अन्य छ: देशों से हैं. निम्नलखित में से कौन सा देश उनमें से एक नहीं है?
(a) कनाडा
(b) फ़िनलैंड
(c) फ्रांस
(d) रूस
(e) यूनाइटेड किंगडम

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *