Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs 12th January 2018: Daily...

Current Affairs 12th January 2018: Daily GK Update

प्रिय पाठको,

बैंकर्सअड्डा और Adda247 एप पर प्रतिदिन डेली जीके अपडेट पढ़ें और बैंक एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्वयं को अपडेट रखते हुए जनरल अवेयरनेस की बेहतरीन तैयारी करें. यह समय IBPS IBPS Clerk Mains और Syndicate bank PO 2018 के लिए स्वयं को पूरी तरह तैयार करने का है और कर्रेंट अफेयर्स की दैनिक खुराक से आप आसानी से G.A. की तैयारी करके उसमें अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं.

Current Affairs 12th January 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_3.1

राष्ट्रीय

1. राष्ट्रीय युवा दिवस- 12 जनवरी के सन्दर्भ में पूर्ण जानकारी 
Current Affairs 12th January 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_4.1
i. राष्ट्रीय युवा दिवस प्रति वर्ष 12 जनवरी को मनाया जाता है. इस दिन भारत के महान सामाजिक सुधारक, विचारक और दार्शनिक स्वामी विवेकानंद का जन्म हुआ था. भारत सरकार ने 1984 में घोषित किया था कि स्वामीजी का जन्मदिन राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा.
ii.इसके पीछे मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि पूरे देश के विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद के जीवन, विचारों और दर्शन के बारे में जानने हेतु प्रोत्साहित किया जा सके तथा उन्हें विद्यार्थियों के जीवन में लागू किया जा सके.
iii.प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्रेटर नोएडा में राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन किया. यह पांच दिवसीय आयोजन देश के युवाओं को एक साथ लाने और विभिन्न गतिविधियों में अपनी प्रतिभा दिखाने का एक मंच प्रदान करेगा. महोत्सव का विषय संकल्प से सिद्धी’ है. इस अवसर पर संस्कृति मंत्री डॉ. महेश शर्मा सम्मानित अतिथि होंगे.

IBPS Clerk Mains 2017 परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –

  • 12 जनवरी 1985 को पहला राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया.
  • 1 मई 1897 को उन्होंने रामकृष्ण मठ और मिशन की स्थापना की.
  • 1898 में, उन्होंने बेलूर मठ की स्थापना की. 

2. इसरो के 42वें पीएसएलवी के सफल लॉन्च के सन्दर्भ में पूर्ण जानकारी 
Current Affairs 12th January 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_5.1
i. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के प्रथम लॉन्च पैड से अपने 42वें पोलर सॅटॅलाइट लॉन्च वेहिकल(पीएसएलवी) का शुभारंभ किया. PSLV-C40 पर दो कक्षाओं में सात देशों से उत्पन्न 31 उपग्रहों को स्थापित किया गया था. 
ii.यह प्राथमिक पेलोड उन्नत रिमोट सेंसिंग कार्टोसैट-2 श्रृंखला में चौथा उपग्रह था. उपग्रह का डिजाइन जीवनकाल पांच वर्ष है. इसरो ने भारत की 100वीं सैटेलाइट के अलावा 30 अन्य सैटलाइट भी अंतरिक्ष में सफलतापूर्वक लॉन्च की. 
लॉन्च सैटेलाइट के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य-
  1. 30 अन्य उपग्रहों में भारत के दो अन्य उपग्रह और छह देशों-कनाड, फिनलैंड, फ्रांस, कोरिया, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका से 28 उपग्रह शामिल हैं.
  2. जिसे वैज्ञानिक “मल्टी बर्न टेक्नोलॉजी” कहते हैं यह उसके द्वारा पूर्ण किया गया, जिसके तहत रॉकेट का इंजन बंद हो जाता है और फिर इसकी ऊंचाई को नियंत्रित करने के लिए स्विच ऑन हो जाता है.
  3. पृथ्वी अवलोकन के लिए 710 किलोग्राम का काटरेसेट-2 सीरीज मिशन का प्राथमिक उपग्रह है. सीरीज़ का अंतिम उपग्रह जून 2016 में सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया था.
  4. चौथे चरण के पीएसएलवी-सी-40 का वजन 320 टन और ऊंचाई 44.4 मीटर होगीएक 15 मंजिला इमारत के बराबर.
IBPS Clerk Mains 2017 परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –

  • रॉकेट वैज्ञानिक सिवान के. को हाल ही में इसरो के 9वें अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया.
  • इसरो की स्थापना 1969 में हुई थी.
  • इसरो के संस्थापक और प्रथम अध्यक्ष-विक्रम अम्बालाल साराभाई, मुख्यालय- कर्नाटक के बेंगलुरू में.

3. नवम्बर में भारत की घरेलू हवाई यातायात की मांग 16.4% से बढ़ी: आईएटीए
Current Affairs 12th January 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_6.1
i. वैश्विक हवाई परिवहन संगठन, इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (आईएटीए) के मुताबिक, नवंबर 2017 में भारत का घरेलू हवाई यात्री यातायात 16.4 फीसदी बढ़कर वैश्विक स्तर पर वृद्धि चार्ट में शीर्ष पर पहुंच गया है.
ii.विश्व स्तर पर, कुल राजस्व यात्री किलोमीटर (आरपीके) ने नवंबर 2016 की तुलना में 8 प्रतिशत की वृद्धि की. उपलब्ध सीट किलोमीटर (एएसके) या क्षमता में 6.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई. आईएटीए के मासिक आंकड़ों के मुताबिक भारत का एएसके 10.4 फीसदी था, जो चीन के बाद दूसरे स्थान पर था तथा जिसकी क्षमता 12.9 फीसदी बढ़ी.
IBPS Clerk Mains 2017 परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • आईएटीए के महानिदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी- एलेक्जेंडर डी जूनियाक, मुख्यालय- मॉन्ट्रियल, कनाडा.


4. नई दिल्ली में आयोजित भारत और मलेशिया के मध्य 5वीं द्विपक्षीय बैठक
Current Affairs 12th January 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_7.1
i. नई दिल्ली में भारत सरकार और मलेशिया के बीच चिकित्सा प्रणालियों के क्षेत्र में सहयोग पर 5वीं द्विपक्षीय तकनीकी बैठक हुई थी. यह 2010 में दोनों देशों के बीच हस्ताक्षरित समझौते का एक हिस्सा थी.
ii. बैठक में निम्नलिखित कार्यसूची पर चर्चा हुई: –
  1. मलेशिया के UTAR विश्वविद्यालय में आयुर्वेद चेयर की स्थापना की गई.
  2. भारत में मलेशियाई विशेषज्ञों के लिए पंचकर्म चिकित्सा में व्यावसायिक प्रशिक्षण.
  3. क्लिनिकल परीक्षणों के लिए आयुर्वेदिक / पारंपरिक उत्पादों के संयोजन और सुरक्षा के प्रभावकारिता का मूल्यांकन.
  4. गुड लैबोरेट्री प्रैक्टिस (जीएलपी) के आधार पर आयुर्वेदिक उत्पादों का सुरक्षा मूल्यांकन.
  5. औषधीय पौधे के क्षेत्र में सहयोग के लिए AYUSH मंत्रालय के नेशनल मेडिसिनल प्लांट्स बोर्ड (एनएमपीबी) और मलेशिया के बीच द्विपक्षीय समझौता ज्ञापन.
IBPS Clerk Mains 2017 परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • AYUSH- Ministry of Ayurveda, Yoga and Naturopathy, Unani, Siddha and Homoeopathy.
  • AYUSH मंत्री- श्रीपद येसॉ नायक

अंतरराष्ट्रीय

5. चीन बना नेपाल का दूसरा इंटरनेट सेवा प्रदाता 
Current Affairs 12th January 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_8.1
i. नेपाल को इन्टरनेट पहुँच उपलब्ध कराते हुए भारत के एकाधिकार को तोड़ते हुए चीन नेपाल का दूसरा इंटरनेट सेवा प्रदाता बन गया है. हांगकांग और बीजिंग स्थित चाइना टेलीकॉम ग्लोबल (सीटीजी) ने नेपाल के लिए वैकल्पिक साइबर-कनेक्टिविटी प्रदान करने हेतु नेपाल दूरसंचार के साथ समूह बना लिया है. सीटीजी 2012 में बनाई गई थी.
ii. अब तक, नेपाल को ऑप्टिकल फाइबर कनेक्शनों का उपयोग करते हुए भारतीय दूरसंचार ऑपरेटरों के माध्यम से वैश्विक इंटरनेट नेटवर्क से जोड़ा गया था.
IBPS Clerk Mains 2017 परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • नेपाल की राजधानी – काठमांडू, प्रधान मंत्री- शेर बहादुर देउबा.
  • चीन की राजधानी – बीजिंग, राष्ट्रपति-शी जिनपिंग
  • चीन का हांगकांग डेटा सेंटर एशिया के सबसे बड़े वैश्विक डेटा केंद्रों में से एक है.

6. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण और डब्ल्यूएचओ पर्यावरणीय स्वास्थ्य जोखिमों के प्रमुख सहयोग पर सहमत

Current Affairs 12th January 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_9.1
i. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण और विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पर्यावरणीय स्वास्थ्य जोखिमों पर अंकुश लगाने हेतु कार्रवाई में तेजी लाने के लिए एक नए, व्यापक सहयोग पर सहमति जताई है.
ii.संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण के प्रमुख श्री एरिक सोल्हीम और डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ. टेडरोस अदोनोम गिब्रेयसस ने नैरोबी, केन्या की राजधानी में वायु प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन और रोगाणुरोधी प्रतिरोध, पानी की गुणवत्ता, और भोजन और पोषण संबंधी मुद्दों से निपटने के लिए संयुक्त कार्रवाई करने हेतु एक समझौते पर हस्ताक्षर किए.


बैंकिंग

7. इंडसइंड बैंक ने शुरू किया भारत का पहला बैटरी-पावर्ड इंटरैक्टिव पेमेंट कार्ड 
Current Affairs 12th January 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_10.1
i. 2018 उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स शो (सीईएस) में इंडसइंड बैंक और डायनामिक्स इंक ने 2018 में भारतीय बाजार में पहले बैटरी संचालित, इंटरैक्टिव पेमेंट कार्ड शुरू करने की योजना की घोषणा की.
ii.डायनेमिक्स से नए इंडसइंड बैंक कार्ड में कई बटन हैं जो उपभोक्ताओं को कई तरह से भुगतान करने के लिए एकल कार्ड का इस्तेमाल करने में सक्षम करते हैं. एक बटन के स्पर्श के साथ, उपभोक्ता भुगतान विकल्प के रूप में क्रेडिट, अंक या मासिक किश्तों का चयन कर सकते हैं. चयनित भुगतान विकल्प के आधार पर एक अलग रंग का प्रकाश सक्रिय होगा.
IBPS Clerk Mains 2017 परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • इंडसइंड बैंक ने 1994 में परिचालन शुरू किया.
  • इंडसइंड बैंक के अध्यक्ष- आर. शेषसाई, मुख्यालय-मुंबई, स्वामी-हिंदुजा समूह.


नियुक्ति

8. वी जे मैथ्यू को मैरीटाइम बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया 
Current Affairs 12th January 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_11.1
i. वी. जे. मैथ्यू को मैरीटाइम बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. इस संबंध में निर्णय केरल के मंत्रिमंडल द्वारा लिया गया था. मैथ्यू विझीनजम इंटरनेशनल कंटेनर टर्मिनल कंपनी और इंडियन मैरीटाइम एसोसिएशन के अध्यक्ष के कानूनी सलाहकार हैं.

ii.चार अन्य लोगों को भी बोर्ड में सरकारी प्रतिनिधियों के रूप में नियुक्त किया गया है, जिसका उद्देश्य राज्य में लघु और मध्यम बंदरगाहों का विकास है.
IBPS Clerk Mains 2017 परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • केरल स्टेट मैरीटाइम डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड एक पूर्ण स्वामित्व वाली सरकारी कंपनी है जिसे 06 दिसंबर 1994 में निगमित किया गया था.
श्रद्धांजलियां
9. परमाणु भौतिकशास्त्रज्ञ और एनआईएएस के निदेशक बलदेव राज मार्ग का निधन 
Current Affairs 12th January 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_12.1
i. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज (एनआईएएस), बेंगलुरु के निदेशक बलदेव राज और देश में परमाणु ऊर्जा प्रौद्योगिकियों के एक प्रसिद्ध प्रशासक का निधन हो गया है. उनकी आयु 70 वर्ष थी.

ii.श्री राज ने 2014 में एनआईएएस का नेतृत्व ग्रहण किया था. इससे पहले, वह कोयम्बटूर के पी.एस.जी. संस्था (2011-2014) में अनुसंधान के अध्यक्ष थे तथा इंदिरा गाँधी सेंटर फॉर एटॉमिक रिसर्च के निदेशक(2004-2011) थे.
IBPS Clerk Mains 2017 परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • परमाणु शक्ति और उनके प्रशासन के अध्ययन में उनके योगदान के लिए, राज को 2007 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था.
Print Friendly and PDF