Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions In Hindi for...

Current Affairs Questions In Hindi for RBI Assistant Mains 2017: 8th Dec 2017

प्रिय उम्मीदवारों,

Current-Affairs-Questions

Current Affairs Questions Based on The Hindu

Current Affairs 2017 की दुनिया में आपका स्वागत है 2017. RBI सहायक और IBPS  Clerk Mains बेहद नजदीक है ,IBPS Clerk और RBI Assistant Mains के लिए दैनिक आधार पर कर्रेंट अफेयर्स के हर पहलू को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए ताकि आप परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकें. ये कर्रेंट अफेयर्स के वर्तमान समाचारों पर आधारित है आइये देखें कि आप कितने प्रशों का सही उत्तर दे सकते है.

Q1. किस देश के साथ भारत ने कृषि और पादपस्वच्छता मुद्दों में सहयोग के लिए एक नए समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जो वर्ष 2008 में हस्‍ताक्षरित समझौते ज्ञापन का स्‍थान लेगा?
(a) इटली
(b) सिंगापुर
(c) स्विट्जरलैंड
(d) जापान
(e) ऑस्ट्रेलिया

Q2. सरकार ने भारत के उर्जा क्षेत्र में तनावग्रस्त संपत्तियों की समस्या को दूर करने के लिए _____________ की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया.
(a) नीती आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार
(b) वित्त मंत्री अरुण जेटली
(c) नीती आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत
(d) नई और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह
(e) दिए गए विकल्पों में कोई भी सत्य नहीं है
Q3. सबसे बड़े रॉक स्टार जॉनी हल्लीडे का लंग्स कैंसर के कारण निधन हो गया. वह किस देश से सम्बंधित थे?
(a) अमेरीका
(b) जर्मनी
(c) रूस
(d) फ्रांस
(e) इटली
Q4. ऑनलाइन भोजन वितरण स्टार्ट-अप  Swiggy (बंडल टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड) ने अपने नए आपूर्ति व्यापार के लिए ____________ को मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया.
(a) अमनोल कुमार
(b) विशाल भाटिया
(c) अतुल कक्कर
(d) राजू अहलूवालिया
(e) जीत दास
Q5. भारत और ___________ के बीच स्वास्थ्य क्षेत्र में आपसी सहयोग को बढ़ावा देने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए. इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य दोनों देशों के तकनीकी, वैज्ञानिक, वित्तीय और मानव संसाधनों को एकत्रित करके स्वास्थ्य के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच व्यापक अंतर-मंत्रिस्तरीय और अंतर-संस्थागत सहयोग स्थापित करना है.
(a) नीदरलैंड्स
(b) आइसलैंड
(c) आयरलैंड
(d) क्यूबा
(e) सुवा
Q6. किस देश ने पहली बार दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय बैडमिंटन टीम चैम्पियनशिप जीती.
(a) नेपाल
(b) इंडिया
(c) भूटान
(d) म्यांमार
(e) श्री लंका
Q7. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने बीआर अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर का उद्घाटन ____________ में किया.
(a) चंडीगढ़
(b) पुणे
(c) नई दिल्ली
(d) मुंबई
(e) अजमेर
Q8. सरकार ने शौर्य पुरस्कार विजेताओं के लिए मौद्रिक भत्ते को बढ़ाया है. परमवीर चक्र (पीवीसी) के लिए भत्ता (प्रति माह रुपए) को 10,000 से ______________ तक बढ़ा दिया गया है.
(a) 15,000
(b) 18,000
(c) 16,000
(d) 20,000
(e) 25,000
Q9. किस देश की संसद ने विवाह समानता के लिए लिंग की परवाह किए बिना, शादी करने हेतु कानून तैयार दो लोगों को अनुमति देने के लिए लगभग सर्वसम्मति से बिल पारित किया.
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) डेनमार्क
(c) चिली
(d) चीन
(e) स्वीडन
Q10. क्यूबा की राजधानी क्या है?
(a) सुवा
(b) लुआंडा
(c) ब्यूनस आयर्स
(d) हवाना
(e) येरेवान
Q11. सशस्त्र सेना ध्वज दिवस पूरे देश में देश के शहीदों का सम्मान करने के लिए ____________ पर मनाया जा रहा है.
(a) 6 दिसंबर
(b) 5 दिसंबर
(c) 8 दिसंबर
(d) 10 दिसंबर
(e) 7 दिसंबर
Q12. यूनेस्को ने मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की प्रतिनिधि सूची में _______________ को शामिल किया.
(a) सोनपुर मेला
(b) कुंभ मेला
(c) पुष्कर मेला
(d) हेमिस गोम्पा फेयर
(e) चंद्रभागा मेला
Q13. पेटीएम भारत का सबसे बड़ा डिजिटल बैंक है जो जीरो बैलेंस एकाउंट और जीरो चार्ज पर डिजिटल लेनदेन की सुविधा उपलब्‍ध कराता है. बैंक ने हाल ही में इसकी एटीएम सेवा का ___________  अनावरण किया.
(a) The Big ATM
(b) Paytm Ka ATM
(c) Digital India ATM
(d) ATM of Paytm
(e) Face of ATM
Q14. ऑड्रे एज़ोलेय वर्तमान और यूनेस्को के 11 वें डीजी हैं. वह किस देश से सम्बंधित है?
(a) ईरान
(b) जर्मनी
(c) फ्रांस
(d) रूस
(e) कनाडा
Q15. वायुसेना के वर्तमान चीफ एयर चीफ मार्शल _____________ हैं.
(a) बिपिन रावत
(b) बिरेंद्र सिंह धोनोआ
(c) सुनील लंबा
(d) अरुप राहा
(e) मनोज सिन्हा


You may also like to Read:

Current Affairs Questions In Hindi for RBI Assistant Mains 2017: 8th Dec 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1         Current Affairs Questions In Hindi for RBI Assistant Mains 2017: 8th Dec 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *