Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions in Hindi for...

Current Affairs Questions in Hindi for RBI Assistant Mains 2017: 6th Dec 2017

प्रिय उम्मीदवारों,
Current-Affairs-Questions

Current Affairs Questions Based on The Hindu

Current Affairs 2017 की दुनिया में आपका स्वागत है 2017. RBI सहायक और IBPS  Clerk Mains बेहद नजदीक है ,IBPS Clerk और RBI Assistant Mains के लिए दैनिक आधार पर कर्रेंट अफेयर्स के हर पहलू को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए ताकि आप परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकें. ये कर्रेंट अफेयर्स के वर्तमान समाचारों पर आधारित है आइये देखें कि आप कितने प्रशों का सही उत्तर दे सकते है.

Q1. पंद्रहवें वित्त आयोग ने किसकी अध्यक्षता में नई दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक में अपनी पहली बैठक आयोजित की है?
(a) सुदीपटो मुंडले
(b) अरुण जेटली
(c) एनके सिंह
(d) एम गोविंद राव
(e) उर्जित पटेल


Q2. किस राज्य में भारत के सबसे बड़ा चलायमान सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन किया गया है?
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) आंध्र प्रदेश
(d) पश्चिम बंगाल
(e) ओडिशा

Q3. भारत और जर्मनी के बीच 2016 (II) में भारत-जर्मन विकास सहयोग के तहत किस परियोजना के लिए ऋण के रूप में वित्तीय सहयोग को औपचारिक रूप प्रदान करने हेतु वित्त सहयोग से सम्बंधित मुख्य समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे?
(a) Digital Customs: Progressive Engagement
(b) Wetlands for disaster risk reduction
(c) Towards Autonomy and Self Determination
(d) Transformation towards sustainable and resilient society for all
(e) Climate Friendly Urban Mobility III

Q4. जलवायु परिवर्तन और जीव-प्रजातियों की रक्षा के लिए धरती पर हवा और समुद्र को परिशुद्ध करके मानव और जानवरों के जीवन को बचाने की मुहिम में किसे संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण की वैश्विक सद्भावना राजदूत बनाया गया है?
(a) जेसिका वाटसन
(b) सामी यूसुफ
(c) क्रिस्टीना एगुइलेरा
(d) ऐली गोल्डिंग
(e) ड्रयू बैरीमोर

Q5. भारतीय-अमेरिकी कैलिफोर्निया की सीनेटर ________  प्रतिष्ठित फॉरेन पालिसी मैगज़ीन 2017 की ’50 लीडिंग ग्लोबल थिंकर’ की सूची में शीर्ष स्थान पर हैं, जिसमें संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत निक्की हैली भी शामिल हैं.
(a) कमला हैरिस
(b) दलीप सौंद
(c) तुलसी गैबार्ड
(d) प्रमिला जयपाल
(e) आरओ खन्ना

Q6. किस बॉलीवुड सुपरस्टार ने शोबिज राजधानी मुंबई में भारतीय सिनेमा पर आधारित पुस्तक ‘बॉलीवुड-द फिल्म्स! द सॉन्गस! द स्टार्स!’ को लॉन्च किया है?
(a) अनुपम खेर
(b) सलमान खान
(c) विद्या बालन
(d) अमिताभ बच्चन
(e) शाहरुख खान

Q7. .वैश्विक मृदा दिवस विश्व स्तर पर कब मनाया जाता है?
(a) 10 दिसंबर
(b) 5 दिसंबर
(c) 11 दिसंबर
(d) 8 दिसंबर
(e) 15 दिसंबर

Q8. वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मदुरो ने देश के आर्थिक संकट को कम करने के लिए एक नई वर्चुअल मुद्रा को बनाने की घोषणा की है, इस वर्चुअल मुद्रा का क्या नाम है?
(a) पेट्रो
(b) लाइटकॉइन
(c) जीकैश
(d) डैश
(e) मोनेरो

Q9. संयुक्त अरब अमीरात सशस्त्र बल ने यूके, अमेरिका और फ्रांसीसी सेनाओं के साथ अबू धाबी में संयुक्त अभ्यास में भाग लिया. इस ड्रिल कोड को _______ नाम दिया गया है.
(a) Sigma
(b) Annualex
(c) Baltops
(d) Zapad
(e) Flag4

Q10. खाद्य सुरक्षा, स्वस्थ पारिस्थितिक तंत्रों और मानव कल्याण के लिए मिट्टी की गुणवत्ता के महत्व पर  केंद्रित मृदा दिवस 2017 का विषय क्या है?
(a) Caring for the Planet starts from the Ground
(b) Forests and Energy
(c) Why wastewater?
(d) Connecting People to Nature
(e) Environmental & Climate Literacy

Q11. नीती आयोग और चीन के विकास अनुसंधान परिषद के बीच संवाद का तीसरा संस्करण, डीआरसी-नीती कार्यक्रम संवाद किस शहर में आयोजित किया गया था? 
(a) शंघाई
(b) बेंगलुरु
(c) दिल्ली
(d) बीजिंग
(e) मुंबई

Q12. उत्तर प्रदेश के किस जिले को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में शामिल कर लिया गया है, जिसके बाद एनसीआर में कुल जिलों की संख्या 23 हो गई.
(a) बागपत
(b) शामली
(c) मुजफ्फरनगर
(d) झज्जर
(e) भिवानी

Q13. एशियन डेवलपमेंट बैंक के (ADB) बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने रिलायंस बांग्लादेश लिक्विइड नैचुरल गैस (एलएनजी) और पावर प्रोजेक्ट को विकसित करने के लिए कुल ________ के कर्ज वित्तपोषण और आंशिक जोखिम की गारंटी की मंजूरी दी है.
(a) 612 मिलियन $
(b) 557 मिलियन $
(c) 583 मिलियन $
(d) 517 मिलियन $
(e) 652 मिलियन $

Q14. बनसुर सागर बांध निम्नलिखित में से किस राज्य में है?
(a) ओडिशा
(b) तमिलनाडु
(c) आंध्र प्रदेश
(d) पश्चिम बंगाल
(e) केरल

Q15. निम्नलिखित में से कौन भारतीय सिनेमा पर आधारित हाल ही में लॉन्च की गई पुस्तक ‘बॉलीवुड-द फिल्म्स! द सॉन्गस! द स्टार्स!’ के सह-लेखक नहीं है?
(a) एसएमएम अयसजा
(b) करण बाली
(c) राजेश देवराज
(d) तनूल ठाकुर
(e) गिरीश कर्नाद




You may also like to Read:
Current Affairs Questions in Hindi for RBI Assistant Mains 2017: 6th Dec 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1         Current Affairs Questions in Hindi for RBI Assistant Mains 2017: 6th Dec 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *