Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions in Hindi for...

Current Affairs Questions in Hindi for RBI Assistant Mains 2017: 7th Dec 2017

प्रिय उम्मीदवारों,

Current-Affairs-Questions

Current Affairs Questions Based on The Hindu

Current Affairs 2017 की दुनिया में आपका स्वागत है 2017. RBI सहायक और IBPS  Clerk Mains बेहद नजदीक है ,IBPS Clerk और RBI Assistant Mains के लिए दैनिक आधार पर कर्रेंट अफेयर्स के हर पहलू को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए ताकि आप परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकें. ये कर्रेंट अफेयर्स के वर्तमान समाचारों पर आधारित है आइये देखें कि आप कितने प्रशों का सही उत्तर दे सकते है.

Q1. निम्नलिखित में से किस देश को 2018 के शीतकालीन खेलों से स्टेट-ऑरक्रेटेड डोपिंग प्रोग्राम पर अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति द्वारा प्रतिबंधित किया गया था,
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) दक्षिण कोरिया
(c) चीन
(d) रूस
(e) न्यूजीलैंड


Q2. सीरिया के 16 वर्षीय मोहम्मद अल जोंडी को सीरियाई शरणार्थी बच्चों के अधिकारों को सुनिश्चित करने के प्रयासों के लिए अंतर्राष्ट्रीय बाल शांति पुरस्कार 2017 से नवाजा गया है. वह किस देश से है?
(a) अफ़ग़ानिस्तान
(b) सीरिया
(c) आज़रबाइजान
(d) बुल्गारिया
(e) ईरान

Q3. किस विधानसभा में 12 साल या उससे कम आयु की लड़कियों से बलात्कार या किसी भी आयु की महिला से गैंगरेप के दोषी को फांसी की सज़ा देने को मंजूरी दे दी है?
(a) हरियाणा
(b) झारखंड
(c) मध्य प्रदेश
(d) महाराष्ट्र
(e) आंध्र प्रदेश

Q4. अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA)- अब एक संधि-आधारित अंतर्राष्ट्रीय अंतरसरकारी संगठन बन गया है-इसका उद्देश्य सदस्य देशों में सौर ऊर्जा परिनियोजन बढ़ाना है. ISA का मुख्यालय _________ में है?
(a) भारत
(b) ईरान
(c) इंडोनेशिया
(d) ऑस्ट्रिया
(e) वियतनाम

Q5. अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम बहुलता वाले कितने देश के लोगों पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा लगाए यात्रा प्रतिबन्ध को पूरी तरह से लागू करने की अनुमति दे दी है?
(a) पांच
(b) चार
(c) सात
(d) छह
(e) तीन

Q6. वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने हाल ही में निर्यात बढ़ाने हेतु विदेश व्यापार नीति 2015-20 की मध्यावधि समीक्षा का अनावरण करते हुए अधिक प्रोत्साहन दिया. वर्तमान वाणिज्य और उद्योग मंत्री कौन है? 
(a) निर्मला सीतारमण
(b) पीयूष गोयल
(c) धर्मेंद्र प्रधान
(d) प्रकाश जावड़ेकर
(e) सुरेश प्रभु

Q7. हाल ही में 6वां अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मार्ट -2017 ___________ में शुरू हो गया है.
(a) चंडीगढ़
(b) असम
(c) नई दिल्ली
(d) तमिलनाडु
(e) ओडिशा

Q8. स्वदेश निर्मित रेडियो फ्रिक्वेंसी सीकर के साथ AKASH मिसाइल काउड़ीसा में में सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया. AKASH एक _________ है.
(a) हवा से हवा मिसाइल
(b) सतह से सतह मिसाइल
(c) सतह से हवा मिसाइल
(d) हवा से सतह मिसाइल
(e) हवा से पानी मिसाइल

Q9. किस खिलाड़ी ने हाल ही में UNICEF-आईसीसी का अडोलेस्सेंट अभियान शुरू किया है?
(a) युवराज सिंह
(b) गौतम गंभीर
(c) सुरेश रैना
(d) प्रवीण कुमार
(e) इरफान पठान

Q10.अफगानिस्तान के 16 वर्षीय ऑफ स्पिनर का नाम जो सबसे कम आयु के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खलाड़ी बन गये हैं? 
(a) असगर स्टेनिकज़ाई
(b) दवलत ज़द्रन
(c) नजीबुल्लाह ज़द्रन
(d) मुजीब-उर-रहमान ज़द्रन
(e) हमीद हसन

Q11. तरलता समायोजन सुविधा(LAF) के तहत मौजूदा पॉलिसी रिपो दर क्या है?
(a) 6.25 प्रतिशत
(b) 6.50 प्रतिशत
(c) 6.00 प्रतिशत
(d) 6.75 प्रतिशत
(e) 6.15 प्रतिशत

Q12. क्राउन प्रिन्स मोहम्मद बिन सलमान को टाइम मैगज़ीन के पाठकों द्वारा ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ का मतदान दिया गया है. वह किस देश के प्रिन्स है?
(a) ओमान
(b) संयुक्त अरब अमीरात
(c) आज़रबाइजान
(d) सऊदी अरब
(e) ईरान

Q13. तीन तलाक को लेकर केंद्र के प्रस्तावित विधेयक के ड्राफ्ट पर सहमति व्यक्त करने वाला पहला राज्य कौन सा है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) झारखंड
(e) केरल

Q14. ________ ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में केन्द्रीय सूचना आयोग के 12वें वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन किया है.
(a) बेंगलुरु
(b) पुणे
(c) नई दिल्ली
(d) मुंबई
(e) चेन्नई

Q15. पांचवीं द्वि-मासिक मौद्रिक नीति के अनुसार 2017-18 के लिए वास्तविक GVA विकास का अनुमान कितना है?
(a) 7.1 प्रतिशत
(b) 6.9 प्रतिशत
(c) 6.8 प्रतिशत
(d) 7.0 प्रतिशत
(e) 6.7 प्रतिशत



You may also like to Read:

Current Affairs Questions in Hindi for RBI Assistant Mains 2017: 7th Dec 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1         Current Affairs Questions in Hindi for RBI Assistant Mains 2017: 7th Dec 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1