Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs: Daily GK Update 1st...

Current Affairs: Daily GK Update 1st December 2017

प्रिय पाठको,

बैंकर्सअड्डा और Adda247 एप पर प्रतिदिन डेली जीके अपडेट पढ़ें और बैंक एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्वयं को अपडेट रखते हुए जनरल अवेयरनेस की बेहतरीन तैयारी करें. यह समय IBPS RRB PO  के लिए स्वयं को पूरी तरह तैयार करने का है और कर्रेंट अफेयर्स की दैनिक खुराक से आप आसानी से G.A. की तैयारी करके उसमें अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं.
Daily-gk-update-bankers-adda

1.विश्व एड्स दिवस: 1 दिसंबर 

Current Affairs: Daily GK Update 1st December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

i. एड्स दिवस प्रति वर्ष दुनिया भर में 1 दिसंबर को मनाया जाता है ताकि एक्वायर्ड इम्युनो डिफीसिएंसी सिंड्रोम, एड्स के बारे में जन जागरूकता बढ़ाई जा सके. विश्व एड्स दिवस 2017 का विषय ‘Right to health’ है.

ii.यह मानव इम्यूनोडिफीसिअन्सी वायरस (एचआईवी) के संक्रमण के कारण होने वाला एक महामारी रोग है.
एक पंक्ति में समाचार-
विश्व एड्स दिवस- 1 दिसंबर- 2017 का विषय- ‘Right to health’ है.

IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • यह दिन विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा एक वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियान के रूप में चिह्नित किया गया है.

2.नौसेना सहयोग बढ़ाने हेतु भारत, सिंगापुर ने किया समझौता

Current Affairs: Daily GK Update 1st December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
i.नौसैनिक सहयोग बढ़ाने के लिए भारत और सिंगापुर ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इस समझौते से दोनों देशों के बीच समुद्री लेन की सुरक्षा में वृद्धि होगी. सिंगापुर के रक्षा मंत्री एंग इंग हें भारत आए तथा रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए.
ii.इस समझौते के बाद दोनों देशों की सशस्त्र सेनाओं के बीच बेहतर समन्वय हो पाएगा.
एक पंक्ति में समाचार-
भारत और सिंगापुर-समझौते पर हस्ताक्षर किए- नौसेना सहयोग बढ़ाने हेतु.
IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • SIMBEX भारत और सिंगापुर के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास है.
  • हलिमा याकूब को हाल ही में (सितंबर 2017) सिंगापुर की पहली महिला अध्यक्ष नामित किया गया था.
3.आईएमएफ ने 88 हजार एमडीडी के लिए मैक्सिको को नई लाइन की स्वीकृति दी
Current Affairs: Daily GK Update 1st December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

i.अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने मौजूदा लाइन के स्थान पर, मेक्सिको के लिए 88 अरब डॉलर की एक नई क्रेडिट लाइन को मंजूरी दे दी है.

ii.दो साल की लचीली क्रेडिट लाइन आईएमएफ ऋण के अनुरोध के बिना, तुरंत तरलता की संभावित ज़रूरत से निपटने हेतु मेक्सिको की क्षमता को बढ़ाती है.

IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –

  • मेक्सिको- उत्तरी अमेरिका में एक देश, राजधानी- मेक्सिको सिटी.
4.नागालैंड ने बनाया 54वां राज्य दिवस
Current Affairs: Daily GK Update 1st December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1
i. नागालैंड ने किसामा के नागा हेरिटेज गाँव में 54वें राज्य दिवस और 18वें हॉर्नबिल महोत्सव 2017 का जश्न मनाया.
ii.राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जो राज्य की अपनी पहली यात्रा पर हैं तथा इस महोत्सव शौभा बढ़ाएंगे और 10 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय हॉर्नबिल फेस्टिवल का उद्घाटन करेंगे.
एक पंक्ति में समाचार-
नागालैंड- 54वें राज्य दिवस और 18वें हॉर्नबिल महोत्सव 2017 का जश्न मनाया-राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा उद्घाटन किया गया.
IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • नागालैंड के मुख्यमंत्री- टी आर ज़ेलियांग राज्यपाल- पद्मनाभ बालकृष्ण आचार्य.
5. बीएसएफ स्थापना दिवस: 1 दिसंबर
Current Affairs: Daily GK Update 1st December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_7.1
i.सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ भारतीय सीमाओं के प्रहरी ने 1 दिसंबर को अपना 52वां वर्षगांठ दिवस मनाया.
ii.बीएसएफ दुनिया में सबसे बड़ा सीमा सुरक्षा दल है. यह 1 दिसंबर, 1965 के महत्वपूर्ण दिन पर अस्तित्व में आया था. बीएसएफ को भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा, इंडो-बांग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय सीमा, भारतीय सेना के साथ लाइन ऑफ कण्ट्रोल पर और नक्सल विरोधी अभियान में तैनात किया गया है.

IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –

  • के के शर्मा बीएसएफ के महानिदेशक हैं.
  • मुख्यालय– नई दिल्ली.

6. सरकार ने सॉवरेन स्वर्ण बॉन्ड की दर 2,952 रूपये प्रति ग्राम तय की 
Current Affairs: Daily GK Update 1st December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_8.1
i.सरकार ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (एसजीबी) की नई श्रृंखला की कीमत के रूप में प्रति ग्राम के लिए 2,952 रुपए निर्धारित किए हैं. भारत सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक के परामर्श से, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के अंकित मूल्य पर प्रति ग्राम 50 रूपये की छूट देने का फैसला उन निवेशकों के लिए किया है जो इसका आवेदन ऑनलाइन तथा इसका भुगतान डिजिटल मोड द्वारा करेगें.
ii.ऐसे निवेशकों के लिए, स्वर्ण के प्रति ग्राम का निर्गम मूल्य 2902 रूपये (दो हजार नौ सौ दो रुपये मात्र) होगा.
सॉवरेन स्वर्ण बॉन्ड के संदर्भ में-
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड सोने की ग्राम (ओं) के गुणकों में निहित सरकारी प्रतिभूतियां हैं. वे भौतिक सोने में निवेश के विकल्प हैं. बांड खरीदने के लिए, निवेशक को नकद में एक अधिकृत सेबी ब्रोकर को कीमत का भुगतान करना पड़ता है. ये बॉन्ड भारत सरकार की ओर से भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा जारी किए जाते हैं और इसके द्वारा स्टॉक एक्सचेंज पर कारोबार किया जाता है.
7. सीबीडीटी ने किए दो भारतीय एडवांस प्राइसिंग अग्रीमेंट (एपीए) पर हस्ताक्षर  
Current Affairs: Daily GK Update 1st December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_9.1

i. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने 2 द्विपक्षीय  एडवांस प्राइसिंग अग्रीमेंट (एपीए) पर हस्ताक्षर किए है. ये समझौते द नीदरलैंड के साथ पहली बार द्विपक्षीय एपीए हैं.
ii.इन समझौतों पर हस्ताक्षर करने के साथ, सीबीडीटी द्वारा दर्ज एपीए की कुल संख्या बढ़कर 186 हो गई है. इसमें 171 एकतरफा एपीए और 15 द्विपक्षीय एपीए शामिल हैं. ये दो एपीए अर्थव्यवस्था के इलेक्ट्रॉनिक्स और प्रौद्योगिकी क्षेत्रों से संबंधित हैं.

IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –

  • सीबीडीटी अध्यक्ष- सुशील चंद्र, मुख्यालय- नई दिल्ली.
8. पाकिस्तान के वित्त मंत्री ज़ाहिद हामीद का इस्तीफा
Current Affairs: Daily GK Update 1st December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_10.1
i.सांप्रदायिक विरोध प्रदर्शन के आगे पाकिस्तान सरकार ने घुटने टेक दिए हैं. पाकिस्तान के वित्त मंत्री जाहिद हामिद ने विरोध के चलते अपने पद से इस्तीफा दिया.
ii. इस्तीफे के बाद कट्टरपंथी धार्मिक समूहों से जुड़े प्रदर्शनकारियों ने इस्लामाबाद और कई अन्य शहरों में अपना प्रदर्शन बंद कर दिया.
IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • पाकिस्तान के प्रधान मंत्री-शाहिद खाक़ान अब्बासी, राजधानी- इस्लामाबाद.
9. एस के चौरसिया को डीजीओएफ और आयुध कारखाना बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया
Current Affairs: Daily GK Update 1st December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_11.1
i.भारतीय आयुध कारखाना सेवा अधिकारी (आईओएफएस) श्री सुनील कुमार चौरासिया आयुध निर्माणियो के नए महानिदेशक और आयुध निर्माणी बोर्ड के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है । वह अपना पदभार 1 दिसम्बर 2017 से संभालेंगे.
ii.इससे पहले, वे ओएफबी के सदस्य थे तथा भौतिक और अवयव विभाग के प्रभारी थे.
IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • भारतीय आयुध कारखाना, सबसे पुराना और सबसे बड़ा औद्योगिक सेटअप है, जो रक्षा मंत्रालय के रक्षा उत्पादन विभाग के तहत कार्य करता है.
  • भारतीय आयुध कारखानों का संगठन – अपने कार्पोरेट मुख्यालय आयुध कारखाना बोर्ड, कोलकाता के तत्वावधान में 41 आयुध कारखानों का एक परिवार.

10.कैबिनेट ने राष्ट्रीय पोषण मिशन की स्थापना को मंजूरी दी
Current Affairs: Daily GK Update 1st December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_12.1
i.प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में कल केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 9046.17 करोड़ रूपये के तीन वर्ष के बजट के साथ 2017-18 से शुरू होने वाले राष्‍ट्रीय पोषण मिशन (एनएनएम) की स्‍थापना को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है.
ii.यह कार्यक्रम लक्ष्‍यों के माध्‍यम से ठिगनेपन, अल्‍प पोषाहार, रक्‍त की कमी तथा जन्‍म के समय बच्‍चे के वजन कम होने के स्‍तर में कमी के उपाय करेगा.  इस कार्यक्रम से 10 करोड़ से अधिक लोगों को लाभ प्राप्त होगा. इसका सरकारी बजटीय समर्थन (50 प्रतिशत) तथा आईबीआरडी अथवा अन्‍य एमडीबी द्वारा 50 प्रतिशत वित्‍त पोषण होगा.
एक पंक्ति में समाचार-
राष्ट्रीय पोषण मिशन (NNM)- कैबिनेट द्वारा अनुमोदित- 3 साल के लिए- 9046.17 रुपये का बजट.
11. दिया मिर्जा  बनी भारत की संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण सद्भावना दूत 
Current Affairs: Daily GK Update 1st December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_13.1

i. पूर्व मिस एशिया पैसिफ़िक दिया मिर्जा को भारत की संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण की सद्भावना राजदूत नियुक्त किया गया था. लंबे समय से पर्यावरण संरक्षण की समर्थक दीया को पर्यावरणीय मुद्दों के समाधान तथा जागरूकता बढ़ाने हेतु अपने काम में और अधिक भार जोड़ने की भूमिका निभानी होगी.
ii.एक सद्भावना राजदूत के रूप में, दीया संयुक्त राष्ट्र के साथ काम करेंगी ताकि स्वच्छ हवा, स्वच्छ समुद्र, वन्यजीव संरक्षण और जलवायु परिवर्तन सहित प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर संदेश प्रसारित किया जा सके.

12. नई दिल्ली में शेयर्ड वैल्यू समिट 2017 का आयोजन
Current Affairs: Daily GK Update 1st December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_14.1

i. उद्योग और वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु शेयर्ड वैल्यू समिट 2017 के मुख्य अतिथि थे. इस सम्मेलन का आयोजन नई दिल्ली में किया गया था. सम्मलेन का उद्देश्य “Equity and Empowerment” था.
ii.श्री प्रभु वर्ष 2017 के लिए समावेशी व्यवसाय सूची और उभरते सामाजिक उद्यम की सूची का अनावरण करेंगे. 
एक पंक्ति में समाचार-
शेयर्ड वैल्यू समिट 2017– नई दिल्ली में आयोजित- विषय “Equity and Empowerment”.



     यहाँ भी देखें:

    CRACK IBPS PO 2017



    11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


    9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.


    Print Friendly and PDF

    Leave a comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *