Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs: Daily GK Update 07th...

Current Affairs: Daily GK Update 07th December 2017

प्रिय पाठको,
बैंकर्सअड्डा और Adda247 एप पर प्रतिदिन डेली जीके अपडेट पढ़ें और बैंक एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्वयं को अपडेट रखते हुए जनरल अवेयरनेस की बेहतरीन तैयारी करें. यह समय IBPS RRB PO  के लिए स्वयं को पूरी तरह तैयार करने का है और कर्रेंट अफेयर्स की दैनिक खुराक से आप आसानी से G.A. की तैयारी करके उसमें अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं.
Current Affairs: Daily GK Update 07th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_20.1

1. सशस्त्र बल ध्वज दिवस- 07 दिसंबर
Current Affairs: Daily GK Update 07th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_30.1
i. शहीदों और देश के सम्मान की रक्षा के लिए हमारी सीमाओं पर लड़ने वाले सैनिकों के सम्मान में प्रति वर्ष  7  दिसंबर को ‘सशस्त्र बल ध्वज दिवस’ मनाया जाता है.

ii.भारत में 1949 से प्रतिवर्ष इस दिन को सशस्त्र बल ध्वज दिवस के रूप में चिन्हित किया जाता है. 
RBI Assistant मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • भारत के रक्षा मंत्री- निर्मला सीतारमण.

2. प्रधानमंत्री मोदी ने बी.आर. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर का उद्घाटन किया
Current Affairs: Daily GK Update 07th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_40.1
i. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में बी.आर. अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर का उद्घाटन किया. प्रधान मंत्री जी ने जनपथ के केंद्र में दलित आइकॉन की दो मूर्तियों का भी अनावरण किया.

ii. इस अवसर पर केंद्रीय खेल और युवा मामलों के मंत्री विजय गोयल भी उपस्थित थे. इस केंद्र की इमारत बौद्ध एवं वर्तमान वास्तुकला का मिलाजुला रूप है. उन्होंने 2015 में केंद्र की आधारशिला रखी थी.

RBI Assistant मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –

  • बी.आर. अम्बेडकर– स्वतंत्र भारत के पहले विधि मंत्री
  • निधन : 6 दिसंबर 1956
  • जन्म स्थान: केन्द्रीय प्रांतों में महू (वर्तमान में मध्य प्रदेश).

3. सरकार ने ऊर्जा क्षेत्र में NPA को संबोधित करने के लिए पैनल स्थापित किए 
Current Affairs: Daily GK Update 07th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_50.1
i. सरकार ने भारत के बिजली क्षेत्र में तनावग्रस्त संपत्तियों की समस्या को दूर करने के लिए नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अमिताभ कांत की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति की स्थापना की है.

ii.आर्थिक सर्वेक्षण 2016-17 के दूसरे खंड के अनुसार, बिजली उत्पादन में NPA (गैर निष्पादित संपत्ति), 4.73 लाख करोड़ रुपये के बैंकिंग बकाया अग्रिम का 5.9% था.
एक पंक्ति में समाचार-
सरकार ने- एक उच्च स्तरीय समिति स्थापित की– नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अमिताभ कांत की अध्यक्षता में -भारत के बिजली क्षेत्र में एनपीए को संबोधित करने के लिए
IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • NITI- National Institution for Transforming India.
  • अध्यक्ष– नरेंद्र मोदी, उपाध्यक्ष-डॉ. राजीव कुमार.

4. भारत और क्यूबा ने स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग बढ़ने हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए 
Current Affairs: Daily GK Update 07th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_60.1
i. भारत और क्यूबा के बीच स्वास्थ्य क्षेत्र में आपसी सहयोग को बढ़ावा देने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए.

ii. इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य दोनों देशों के तकनीकी, वैज्ञानिक, वित्तीय और मानव संसाधनों को एकत्रित करके स्वास्थ्य के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच व्यापक अंतर-मंत्रिस्तरीय और अंतर-संस्थागत सहयोग स्थापित करना है.

IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • जे. पी. नड्डा- केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री.
  • क्यूबा की राजधानी – हवाना, मुद्रा- क्यूबा पेसो.

5. कृषि और पादप स्‍वच्‍छता के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत और इटली के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर 
Current Affairs: Daily GK Update 07th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_70.1
i. केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्री, श्री राधा मोहन सिंह ने कृषि भवन, नई दिल्ली में इटली गणराज्‍य के कृषि, खादयान्‍न एवं वानिकी नीति मंत्री श्री मौरिजिओ मार्टिन के साथ कृषि और पादपस्वच्छता मुद्दों में सहयोग के लिए एक नए समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जो वर्ष 2008 में हस्‍ताक्षरित समझौते ज्ञापन का स्‍थान लेगा.

ii.समझौता ज्ञापन इस क्षेत्र में सहयोग के लिए एक अच्छा ढांचा प्रदान करता है. 2016-2018 की अवधि के लिए आईएफएडी के 10वें पुनरीक्षण में भारत ने 37 मिलियन अमरीकी डालर का योगदान दिया. श्री सिंह ने इटली के मंत्री का एक विशाल व्‍यापारी शिष्‍टमंडल के साथ एग्रीमेच इंडिया 2017 में शामिल होने के लिए धन्‍यवाद किया.
IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • इटली की राजधानी- रोम, मुद्रा- यूरो.

6. पेटीएम ने बैंकिंग संचालन के लिए ‘पेटीएम का एटीएम’ सहभागी आउटलेट का अनावरण किया
Current Affairs: Daily GK Update 07th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_80.1
i. पेटीएम भारत का सबसे बड़ा डिजिटल बैंक है जो जीरो बैलेंस एकाउंट और जीरो चार्ज पर डिजिटल लेनदेन की सुविधा उपलब्‍ध करवा रहा है. बैंक ने ‘पेटीएम् का एटीएम’ आउटलेट का अनावरण किया है जो ग्राहकों को बचत खातों को खोलने और अपने बैंक खातों में जमा / निकालने की अनुमति देता है.

ii. पहले चरण में पेटीएम 3000 “पेटीएम का एटीएम” चुनिंदा शुहरों में शुरू करेगा. इन शहरों में दिल्‍ली एनसीआर, लखनऊ, कानपुर, इलाहाबाद, वाराणसी और अलीगढ़ शामिल हैं. इन आउटलेट में स्थानीय बैंकिंग संवाददाता शामिल हैं जो ग्राहकों को अपने पेटीएम पेमेंट्स बैंक खाते से जमा करने और पैसे वापस लेने में सहायता करते हैं तथा सभी के लिए बैंकिंग को आसान और अधिक सुलभ बनाते हैं.
RBI Assistant  मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • वर्तमान में, भारत में पेटीएम पेमेंट्स बैंक सहित चार पेमेंट्स बैंक हैं.
  • अन्य तीन परिचालन वाले बैंक एयरटेल पेमेंट्स बैंक, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, और फाइनो पेमेंट्स बैंक हैं.
  • विजय शेखर शर्मा पेटीएम पेमेंट्स बैंक के अध्यक्ष हैं.
7. यूनेस्को ने मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की सूची में शामिल किया ‘कुंभ मेला’ 
Current Affairs: Daily GK Update 07th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_90.1
i. यूनेस्को ने मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की प्रतिनिधि सूची में ‘कुंभ मेले’ को शामिल किया है. दक्षिण कोरिया के जेजू में अमूर्त सांस्कृतिक विरासत पर अंतरसरकारी समिति के 12वें सत्र के दौरान यह निर्णय लिया गया.

ii.1 दिसंबर 2016 को ‘योग’ और ‘नौरोज’ के अभिलेखों के बाद यह अभिलेख दो साल में तीसरा है. ‘कुंभ मेला’ पृथ्वी पर तीर्थयात्रियों का सबसे बड़ा शांतिपूर्ण जनसमूह है.
IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • UNESCO- United Nations Educational, Scientific and Cultural Organization.
  • फ्रांस के ऑड्रे एज़ोले- यूनेस्को के 11वें डीजी, मुख्यालय- पेरिस, फ्रांस.

8.  ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने विवाह समानता कानून को पारित किया
Current Affairs: Daily GK Update 07th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_100.1
i. ऑस्ट्रेलिया की संसद ने विवाह समानता के लिए लिंग की परवाह किए बिना, शादी करने हेतु कानून तैयार किया है, दो लोगों को अनुमति देने के लिए लगभग सर्वसम्मति से बिल पारित किया गया.

ii.एक अभूतपूर्व राष्ट्रीय डाक सर्वेक्षण ने ऐतिहासिक सामाजिक सुधार का कानून बनाने हेतु अवरोध के बाद सभा के प्रतिनिधियों ने एक क्रॉस-पार्टी बिल पारित किया. ऑस्ट्रेलिया ने 2004 में कानून को बदल कर कहा था कि शादी केवल एक पुरुष और एक महिला के बीच होती है, अब समान- लिंग विवाह को  मान्यता देने वाला 25वां देश बन गया है.
IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –

  • ऑस्ट्रेलिया की राजधानी – कैनबरा, ऑस्ट्रेलियाई प्रधान मंत्री– मैल्कम टर्नबुल.
  • द नीदरलैंड्स (अप्रैल 2001) – समान-लिंग के युगलों को स्वीकार करने वाला पहला राष्ट्र था.
9. केंद्र ने शौर्य पुरस्कार विजेताओं के लिए मौद्रिक भत्ता बढ़ाया
Current Affairs: Daily GK Update 07th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_110.1
i. सरकार ने शौर्य पुरस्कार विजेताओं के लिए मौद्रिक भत्ते को बढ़ाया. यह 01 अगस्त 2017 से लागू किया जाएगा.
ii.यह वृद्धि स्वतंत्रता के बाद वाले शौर्य पुरस्कार, आजादी-पूर्व  के शौर्य पुरस्कार और ‘जंगी इनाम’, एक स्वतंत्रता-पूर्व शौर्य पुरस्कार से जुड़े मौद्रिक भत्ते के प्राप्तकर्ताओं के लिए है. ज्यादातर मामलों में भत्तों को दोगुना किया गया है और कुछ मामलों में 100% से अधिक की वृद्धि हुई है.


10. Swiggy  ने नए आपूर्ति व्यापार के सीईओ के रूप में विशाल भाटिया को नियुक्त किया
Current Affairs: Daily GK Update 07th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_120.1
i. ऑनलाइन भोजन वितरण स्टार्ट-अप  Swiggy (बंडल टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड) ने अपने नए आपूर्ति व्यापार के लिए विशाल भाटिया को मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है.

ii.भाटिया के पास रेकिट बेन्केसर समूह, पेप्सिको और ब्रिटानिया जैसी उपभोक्ता वस्तुओं के फर्मों में 19 वर्षों का अनुभव है.
IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • श्रीहर्षा मजेटी –Swiggy के सीईओ और सह-संस्थापक.
11.भारत ने पहली बार दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय बैडमिंटन टीम चैम्पियनशिप जीती
Current Affairs: Daily GK Update 07th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_130.1
i. भारत ने पहली दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय बैडमिंटन चैम्पियनशीप जीत ली है. गुवाहाटी में कल शाम फाइनल में भारत ने नेपाल को 3-0 से हराया.

ii.लड़कों के सिंगल्स फाइनल में आर्यमान टंडन ने दीपेश धामी को 21-9, 21-15 से हराया. वहीं लड़कियों के सिंगल्स फाइनल में, अश्मिता चलीहा ने रशीला महार्जन को 21-9, 21-6 से मात दी.
iii.लड़कों के डबल्स में अरिन्ताप दास गुप्ता और कृष्णा प्रसाद की जोड़ी ने दीपेश धामी और नबिन श्रेष्ठ की जोड़ी को 19-21, 21-14, 21-11 से हराया.

12. जॉनी हल्लीडे, फ्रांस के ‘एल्विस प्रेस्ली’ का निधन 
Current Affairs: Daily GK Update 07th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_140.1
i. फ्रांस के सबसे बड़े रॉक स्टार जॉनी हल्लीडे का फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित होने के कारण निधन हो गया है. वे 74 वर्ष के थे. गायक ने लगभग 100 मिलियन रिकॉर्ड बेचे और उन्होंने अपना करियर 1960 में शुरू किया था तथा कई फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई.

ii.1997 में राष्ट्रपति जैक शिराक ने उन्हें लायनियन डी’ननिअर के शेवेलियर बनाया. फ्रेंच उन्हें “अवर जॉनी” कह कर पुकारता है.


Current Affairs: Daily GK Update 07th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_170.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *