Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions for IBPS PO...

Current Affairs Questions for IBPS PO and Clerk 2017: 12th November 2017

प्रिय पाठको,

Current-Affairs-Questions

द हिंदू पर आधारित कर्रेंट अफेयर्स के प्रश्न

Current Affairs 2017.  की दुनिया में आपका स्वागत है. क्योंकि IBPS PO and Clerk Mains  की परीक्षा पास है,   IBPS PO and Clerk Mains   के लिए Current Affairs on a daily basis सभी आयामों को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि आप परीक्षा में अच्छा कर सकें. ये current affairs current न्यूज़ पर आधारित है. आइये अभ्यास करें. 
Q1. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है, इसके अध्यक्ष कौन है?
(a) धर्मेंद्र प्रधान
(b) हर्षवर्धन
(c) राजनाथ सिंह
(d) नरेंद्र मोदी
(e) अल्फ़ोंसन कन्ननधनम

Q2. आरबीआई ने एनबीएफसी द्वारा वित्तीय सेवाओं के आउटसोर्सिंग में जोखिमों और आचार संहिता के प्रबंधन पर नए निर्देश जारी किए. गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां (एनबीएफसी) मूल प्रबंधन कार्यों __________ जैसे आउटसोर्स नहीं कर सकती हैं –
(a) आंतरिक लेखा परीक्षा
(b) know your customer (KYC) नियम के लिए रणनीतिक और अनुपालन कार्य 
(c) निवेश पोर्टफोलियो के ऋण और प्रबंधन की मंजूरी
(d) उपरोक्त सभी
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q3. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य हेपेटाइटिस-सी के रोगियों का ओरल दवाओं के माध्यम से इलाज करने वाला पहला राज्य बन गया?
(a) उड़ीसा 
(b) हरियाणा
(c) केरल
(d) तेलंगाना
(e) आंध्र प्रदेश
Q4. दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में वायु प्रदूषण की समस्या को हल करने के लिए लघु एवं दीर्घकालिक उपाय तैयार करने के लिए केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय द्वारा बनाई गई सात सदस्यीय समिति का प्रमुख कौन है?
(a) आशुतोष शर्मा
(b) के. विजय राघवन
(c) एसपी सिंह परिहार
(d) सी.के मिश्रा
(e) एमएम कुट्टी
Q5. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) और फेसबुक द्वारा संयुक्त रूप से नई दिल्ली में आयोजित ‘भारतीय आपदा प्रबंधन शिखर सम्मेलन’ का उद्घाटन किसने किया?
(a) नरेंद्र मोदी
(b) राजनाथ सिंह
(c) निर्मला सीतारमण
(d) सदानंद गौड़ा
(e) किरन रिजिजू 
Q6. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उभरती सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए दो नए डिवीजनों का गठन किया है.  इन दो डिवीज़नो में सीटीसीआर(CTCR) वैश्विक आतंकवादी संगठनों की ऑनलाइन पहुंच का आकलन करने पर ध्यान केंद्रित करेगा और सीआईएस(CIS) ऑनलाइन अपराधों और खतरों की निगरानी करने के लिए गठित किया गया है. इनमे ‘R’ से क्या तात्पर्य है?
(a) Randomization
(b) Repletion
(c) Resources
(d) Revitalization
(e) Radicalization 
Q7. _____________ को सामाजिक न्याय के लिए मदर टेरेसा मेमोरियल अवार्ड, 2017 के प्राप्तकर्ता के रूप में नामित किया गया है, इसकी स्थापना हार्मनी फाउंडेशन द्वारा की गई है.
(a) UNDP
(b) UNHCR
(c) UNESCO
(d) UNICEF
(e) WHO
Q8. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नामित किये गए स्वच्छ भारत अभियान के नवरत्नों में से एक तथा पद्मश्री प्राप्त कर्ता और ____________ मनु शर्मा का हाल ही में निधन हो गया.
(a) लेखक
(b) सामाजिक कार्यकर्ता
(c) सितार मेस्ट्रो
(d) इतिहासकार
(e) पत्रकार
Q9. निम्नलिखित में से किसने यूनेस्को के सदस्य देशों की सांस्कृतिक एजेंसी का नेतृत्व करने के लिए बुल्गारिया की इरीना बोकोवा के स्थान पर यूनेस्को की दूसरी महिला महानिदेशक के रूप में पद ग्रहण किया?
(a) क्रिस्टिन अर्नसन
(b) मुक्विसा किट्यूयी
(c) तालेब रिफाइ 
(d) ऑड्रे एज़ोले
(e) युकिया अमानो
Q10. 7वें वेतन आयोग की स्वीकृत सिफारिशों को शामिल करते हुए, सरकार ने अधिकतम राशि बढ़ा दी है जिसके तहत एक केंद्रीय सरकारी कर्मचारी नए घर / फ्लैट के निर्माण / खरीद के लिए सरकार से ______________ रुपये तक ऋण प्राप्त हो सकता है.
(a) 20 लाख
(b) 25 लाख
(c) 15 लाख
(d) 30 लाख
(e) 10 लाख
                                                           



You may also like to Read:
Current Affairs Questions for IBPS PO and Clerk 2017: 12th November 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1 

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *