Latest Hindi Banking jobs   »   Night Class Reasoning Questions in Hindi...

Night Class Reasoning Questions in Hindi for IBPS RRB and IBPS PO 2017

प्रिय पाठकों, 
New-Pattern-Reasoning-Questions-for-RRB-PO-Exam
रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है!  हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. और उसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु हम 47 दिन के स्टडी प्लान के अनुसार आपको Seating Arrangement प्रश्न उपलब्ध करा रहे हैं. IBPS PO Exam 2017. के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें.
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
एक शब्द और संख्या को व्यवस्थित करने वाली एक मशीन को जब शब्दों और संख्याओं की एक इनपुट पंक्ति दिए जाने पर वह उसे निर्धारित नियमों के अनुसार प्रत्येक चरण में पुनर्व्यवस्थित करती है. निम्नलिखित, इनपुट और पुनर्व्यवस्था चरणों का एक उदाहरण हैं.
इनपुट: shop 17 table 20 53 oven desk 39
चरण I: 17 shop table 20 53 oven desk 39
चरण II: 17 table shop 20 53 oven desk 39
चरण III:17 table 20 shop 53 oven desk 39 
चरण IV: 17 table 20 shop 39 53 oven desk
चरण V: 17 table 20 shop 39 oven 53 desk
और चरण V उपरोक्त इनपुट के पुन:व्यवस्थापन का अंतिम चरण है.
उपरोक्त चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिये गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये.
Q1. इनपुट का चरण II है
15 yes 62 51 48 talk now gone
निम्नलिखित में से कौन चरण VI होगा?
(a) 15 yes 48 talk 51 now gone 62
(b) 15 yes 48 talk 51 62 now gone
(c) 15 yes 48 talk 51 now 62 gone
(d) There will be no such step
(e) इनमे से कोई नहीं
Q2. इनपुट का चरण III है
21 victory 30 joint 64 47 all gone
पुन: व्यवस्था को पूरा करने के लिए कितने चरणों की आवश्यकता है?
(a) तीन
(b) चार
(c) पांच
(d) छ:
(e) इनमे से कोई नहीं
Q3. इनपुट 89 bind 32 goal house 61 12 joy
व्यवस्था को पूरा करने के लिए कितने चरणों की आवश्यकता है?
(a) चार
(b) पांच
(c) छ:
(d) सात
(e) इनमे से कोई नही
Q4. इनपुट save 21 43 78 them early 36 for
निम्नलिखित में से कौन सा चरण अंतिम से पहला चरण होगा?
(a) VI
(b) VII
(c) VIII
(d) V
(e) इनमे से कोई नहीं
Q5. इनपुट desire 59 63 all few 38 46 zone
पुन: व्यवस्था को पूरा करने के लिए कितने चरणों की आवश्यकता है?
(a) चार
(b) पांच
(c) छ:
(d) सात
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
A, B, C, D, E, F, G & H आठ मित्र है और वह सभी एक वृताकार मेज के चारो ओर बैठे है परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. कुछ का मुख केंद्र की ओर है और कुछ का मुख केंद्र की विपरीत दिशा में है. 
H, B के बायें से दुसरे स्थान पर बैठा है. C, H के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. तीन व्यक्ति C और G के मध्य बैठे है. A, G के बायें से दुसरे स्थान पर बैठा है. तीन व्यक्ति A और D के मध्य बैठे है. C और D का मुख G की समान दिशा में है. E, F के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है जोकि D का निकटतम पडोसी नहीं है. D, E के ठीक दायें बैठा है. F, B के विपरीत बैठा है. H, A के ठीक दायें बैठा है और दोनों का मुख केंद्र की विपरीत दिशा में है.
Q6. E के विपरीत कौन बैठा है?
(a) G
(b) D
(c) F
(d) E
(e) H
Q7. F और E के बीच में कितने व्यक्ति बैठे है, जब E के बायें से गिनना शुरू करते है?
(a) दो
(b) तीन
(c) एक
(d) चार
(e) पांच
Q8. A और G के ठीक मध्य कौन बैठा है जब A के दायें से गिनना शुरू करते है?
(a) H
(b) C
(c) F
(d) B
(e) D
Q9. निम्न में से कौन B के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) C
(b) G
(c) A
(d) E
(e) F
Q10. A के बायें से तीसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) H
(b) C
(c) F
(d) B
(e) E
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
सात उत्पाद अर्थात A, B, C, D, E, F और G में से प्रत्येक, समान सप्ताह के अलग-अलग दिन सोमवार से रविवार बेचे जाते है. उत्पाद F की बिक्री गुरुवार को होती है. दो उत्पादों की बिक्री, उत्पाद F और उत्पाद A के मध्य होती है. केवल एक उत्पाद. उत्पाद E और उत्पाद D के मध्य बेचा जाता है. उत्पाद E की बिक्री, उत्पाद F के ठीक पहले या ठीक बाद के दिन नहीं की जाती. उत्पाद C की बिक्री, उत्पाद G के बिक्री के दिन से ठीक पहले की जाती है. उत्पाद D की बिक्री, उत्पाद B के बाद नहीं की जाती.
Q11. उत्पाद C और उत्पाद D के बीच कितने उत्पादों की बिक्री की जाती है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) चार
Q12. निम्नलिखित में से कौन सा उत्पाद शनिवार को बेचा जाता है?
(a) B
(b) G
(c) C
(d) D
(e) E
Q13. एक निश्चित आधार पर C का संबंध D से है. दी गयी व्यवस्था के आधार पर इसी प्रकार A का संबंध F से है. समान आधार पर G का संबंध किस से हैं?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) E
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q14. निम्नलिखित में से किस दिन उत्पाद B बेचा जाता है?
(a) सोमवार 
(b) मंगलवार
(c) बुधवार
(d) शनिवार
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q15. निम्नलिखित में से कौन सा उत्पाद शुक्रवार को बेचा जाता है?
(a) C
(b) E
(c) B
(d) G
(e) D
Night Class Reasoning Questions for  IBPS RRB and IBPS PO 2017(Solution)







CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *