Latest Hindi Banking jobs   »   General Awareness Questions in Hindi for...

General Awareness Questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017

प्रिय पाठकों,

General-Awareness-Questions-for-IBPS-RRB-Mains-Exam-2017

IBPS RRB PO and Clerk 2017 के लिए सामान्य जागरूकता के प्रश्न 

यह समय आगामी  IBPS RRB Mains 2017 के लिए अपनी तैयारी में तेज़ी लाने का है. Aptitude, Reasoning, और English जैसे विषय आपकी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है परन्तु जो विषय आपके लिए सबसे बड़ी चुनौती के रूप में सामने आयेगा वह है सामान्य जागरूकता. जैसा की आप सभी जानते है की IBPS RRB Mains 2017 में सामान्य जागरूकता एक महत्पूर्ण भाग है. अत: यहाँ हम आपको सामान्य जागरूकता पर quiz प्रदान कर रहे हैं जो Current Affairs, Static Awareness, और Banking Awareness के विषय को कवर करते हैं. quiz का प्रयास करें और अधिक-से-अधिक अंक प्राप्त करने का प्रयास करें.

Q1. निम्न में से किस राज्य में, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने सड़क परिवहन और राजमार्गों के केंद्रीय मंत्री के साथ हाल ही में राज्य के लिए 15,000 करोड़ रुपये की राजमार्ग और सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन किया है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) गुजरात
(c) राजस्थान
(d) महाराष्ट्र
(e) कर्नाटक


Q2. भारतीय-यूरोपीय संघ काउंटर आतंकवाद वार्ता के दौरान, भारत और यूरोपीय संघ अपनी सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों के बीच सहयोग को मजबूत करने पर सहमत हुए हैं. यह भारतीय-यूरोपीय संघ काउंटर आतंकवाद वार्ता का ________ संस्करण था.
(a) 8वां
(b) 10वां
(c) 12वां
(d) 16वां
(e) 18वां

Q3. इसरो ने हाल ही में श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के दूसरे लॉन्च पैड से आईआरएनएसएस -1 एच को ले जाने के लिए _____________ का शुभारंभ किया है.
(a) GSLV-C54
(b) GSLV-B34
(c) PSLV-B54
(d) PSLV-C39
(e) GSLV-D45

Q4. गृह मंत्रालय में हाल ही में भारत सरकार के सचिव का पद संभालने वाले व्यक्ति का नाम क्या है?
(a) राजीव गाबा
(b) संजीव गहलौत
(c) धर्मेंद्र कुमार सिंह
(d) परमीत मेहरिशी
(e) विशाल सिक्का

Q5. FATF एक अंतर-सरकारी निकाय है. FATF का पूर्ण रूप क्या है-
(a) Financial Action Task Forum
(b) Financial Action Task Fund
(c) Financial Action Time Force
(d) Financial Agency Task Force
(e) Financial Action Task Force

Q6. वित्त मंत्रालय के अनुसार, कुल करदाता आधार के 64.42 प्रतिशत से जुलाई में कर के रूप में कितनी राशि (लगभग) एकत्र हुई है .
(a) 50,000 करोड़ रुपये
(b) 85,000 करोड़ रुपये
(c) 92,000 करोड़ रुपये
(d) 78,000 करोड़ रुपये
(e) 42,000 करोड़ रुपये

Q7. 9 वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2017 सितंबर के महीने में ___________ में आयोजित किया जाएगा. 
(a) दक्षिण अफ्रीका
(b) चीन
(c) ब्राज़िल
(d) इंडिया
(e) रूस

Q8. केंद्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में युवाओं के कौशल को उन्नत करके युवाओं के साथ जुड़ने के लिए कौशल विकास कार्यक्रम का उद्घाटन किया है. कार्यक्रम का नाम ________ है:
(a) YOUTH INDIA
(b) YOUNG INDIA
(c) SKILL INDIA
(d) YUVA
(e) START INDIA

Q9. DAD ने हाल ही में नई दिल्ली में रक्षा पेंशन पर अपना पहला सिनर्जी सम्मेलन आयोजित किया है. DAD का पूर्ण रूप ______________ है.
(a) Development Accounts Department
(b) Defence Artilaries Department
(c) Defence Accounts Department
(d) Defence Accomodation Department
(e) Defence Accounts Development

Q10. निम्नलिखित में से क्या एक निवेश रणनीति है जिसमें एक फंड दूसरे प्रकार के फंडों में निवेश करता है?
(a) बांड
(b) प्रतिभूति
(c) स्टॉक
(d) निधि का फंड
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q11. निम्नलिखित में से किस देश के साथ, भारत ने अगस्त 2017 में रेल के क्षेत्र में दो समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) रवांडा
(b) फ्रांसम्यांमार
(c) म्यांमार
(d) स्विट्जरलैंड
(e) चीन

Q12. स्लेव ट्रेड और इसकी समाप्ति के स्मरण के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है ….?
(a) 31 जुलाई
(b) 10 दिसंबर
(c) 5 जून
(d) 23 अगस्त
(e) 3 मई

Q13. शोरा _______ की संसद है?
(a) नेपाल
(b) भूटान
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) पाकिस्तान
(e) अफ़ग़ानिस्तान

Q14. डुरंड कप किस खेल के साथ जुड़ा हुआ है..?
(a) क्रिकेट
(b) हॉकी
(c) वॉलीबॉल
(d) फ़ुटबॉल
(e) बास्केटबाल

Q15. बाजार नियामक सेबी ने ओरीयन कैपिटल और साथ ही ओरियन ब्रोकिंग और उनके साझेदारों को 10 साल के लिए प्रतिभूति बाजार से बाधित कर दिया है. सेबी के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?
(a) अजय त्यागी
(b) राजीव कुमार
(c) संजीव गोबा
(d) विशाल सिक्का
(e) उमेश रावत





CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *