Latest Hindi Banking jobs   »   General Awareness Questions in Hindi for...

General Awareness Questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017

प्रिय पाठकों,

General-Awareness-Questions-for-IBPS-RRB-Mains-Exam-2017

IBPS RRB PO and Clerk 2017 के लिए सामान्य जागरूकता के प्रश्न 

यह समय आगामी  IBPS RRB Mains 2017 के लिए अपनी तैयारी में तेज़ी लाने का है. Aptitude, Reasoning, और English जैसे विषय आपकी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है परन्तु जो विषय आपके लिए सबसे बड़ी चुनौती के रूप में सामने आयेगा वह है सामान्य जागरूकता. जैसा की आप सभी जानते है की IBPS RRB Mains 2017 में सामान्य जागरूकता एक महत्पूर्ण भाग है. अत: यहाँ हम आपको सामान्य जागरूकता पर quiz प्रदान कर रहे हैं जो Current Affairs, Static Awareness, और Banking Awareness के विषय को कवर करते हैं. quiz का प्रयास करें और अधिक-से-अधिक अंक प्राप्त करने का प्रयास करें.
Q1. निम्न में से किस देश के साथ, भारत ने अगस्त 2017 में रेल क्षेत्र में दो समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) रवांडा
(b) फ्रांस
(c) म्यांमार
(d) स्विट्जरलैंड
(e) चीन

Q2. दास प्रथा और इसकी समाप्ति की याद में अंतर्राष्ट्रीय दिवस किस दिन मनाया जता है?
(a) 31 जुलाई
(b) 10 दिसम्बर
(c) 5 जून
(d) 23 अगस्त
(e) 3 मई

Q3. शोरा _______ की संसद है?
(a) नेपाल
(b) भूटान
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) पाकिस्तान
(e) अफ़ग़ानिस्तान

Q4. डूरंड कप किस खेल से सम्बन्धित है..?
(a) क्रिकेट
(b) हॉकी
(c) वालीबाल
(d) फ़ुटबॉल
(e) बास्केटबाल

Q5. बाजार नियामक सेबी ने ओरियन कैपिटल और साथ ही साथ ओरियन ब्रोकिंग और उनके साझेदारों को 10 साल तक प्रतिभूति बाजार से प्रतिबंधित कर दिया. सेबी के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?
(a) अजय त्यागी
(b) राजीव कुमार
(c) संजीव गाबा
(d) विशाल सिक्का
(e) उमेश रावत

Q6. ___________ को कम आय वाले व्यक्तियों को दिया जाने वाला छोटा ऋण है, जोकि परंपरागत बैंकिंग प्रणाली से बाहर रखे जाने वाले लोगो के लिए है.
(a) इंडस्ट्रीज क्रेडिट
(b) माइक्रो क्रेडिट
(c) स्माल क्रेडिट
(d) फार्मर क्रेडिट
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q7. किस वर्ष में एफएटीएफ(FATF) की स्थापना की गयी थी?
(a) 1978
(b) 1982
(c) 1995
(d) 1989
(e) 1962

Q8. निम्न में से किस बैंक को हाल ही में (अगस्त 2017) आरबीआई द्वारा अनुसूचित बैंक का दर्जा दिया गया है?
(a) जनलक्ष्मी स्माल फाइनेंस बैंक
(b) आरजीवीएन स्माल फाइनेंस बैंक
(c) ए.यू फाइनेंसर्स स्माल फाइनेंस बैंक
(d) ईएसएएफ़ स्माल फाइनेंस बैंक
(e) उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक

Q9. उस बैंक का नाम बताएं, जिसे सरकारी स्वामित्व वाली एनटीपीसी ने आंशिक रूप से उसके पूंजी व्यय को वित्त पोषण करने के लिए 3,000 करोड़ रुपये का टर्म लोन एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए.
(a) ऐक्सिस बैंक
(b) एचडीएफसी बैंक
(c) आईसीआईसीआई बैंक
(d) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(e) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

Q10. भारत के मंत्रिमंडल ने हाल में “भारत-इजरायल औद्योगिक आर एंड डी और तकनीकी अभिनव फंड” पर समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी है. इजरायल की राजधानी क्या है?
(a) बंकू
(b) अस्ताना
(c) काबुल
(d) जेरूसलम
(e) मोगादिशू

Q11. वित्त मंत्रालय के अनुसार, कुल करदाता आधार पर 64.42 फीसदी के मुकाबले जुलाई में कर के रूप में एकत्र राशि (लगभग) कितनी थी?
(a) 50,000 करोड़ रुपये
(b) 85,000 करोड़ रुपये
(c) 92,000 करोड़ रुपये
(d) 78,000 करोड़ रुपये
(e) 42,000 करोड़ रुपये

Q12. 9वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2017 सितंबर महीने में ___________ में आयोजित किया गया था.
(a) दक्षिण अफ्रीका
(b) चीन
(c) ब्राज़िल
(d) इंडिया
(e) रूस

Q13. केंद्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में युवाओ के कौशल के विकास के लिए तथा युवाओं के साथ जुड़ने के लिए कौशल विकास कार्यक्रम का उद्घाटन किया है. कार्यक्रम का नाम _____________ है.
(a) YOUTH INDIA
(b) YOUNG INDIA
(c) SKILL INDIA
(d) YUVA
(e) START INDIA

Q14. डीएडी ने हाल ही में नई दिल्ली में डिफेन्स पेंशन पर अपना पहला सिनर्जी सम्मेलन आयोजित किया है. DAD से तात्पर्य है ______________.
(a) Development Accounts Department
(b) Defence Artilaries Department
(c) Defence Accounts Department
(d) Defence Accomodation Department
(e) Defence Accounts Development

Q15. इनमें से कौन सा एक निवेश रणनीति है जिसमें एक फंड अन्य प्रकार के फंडों में निवेश करता है?
(a) बांड
(b) प्रतिभूति
(c) स्टॉक
(d) फंड्स ऑफ़ फंड्स
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है



General Awareness Questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1          General Awareness Questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *