Latest Hindi Banking jobs   »   General Awareness Questions for IBPS RRB...

General Awareness Questions for IBPS RRB PO and Clerk 2017 in hindi

प्रिय पाठकों,


General-Awareness-Questions-for-IBPS-RRB-Mains-Exam-2017

IBPS RRB PO and Clerk 2017 के लिए सामान्य जागरूकता के प्रश्न 

यह समय आगामी  IBPS RRB Mains 2017 के लिए अपनी तैयारी में तेज़ी लाने का है. Aptitude, Reasoning, और English जैसे विषय आपकी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है परन्तु जो विषय आपके लिए सबसे बड़ी चुनौती के रूप में सामने आयेगा वह है सामान्य जागरूकता. जैसा की आप सभी जानते है की IBPS RRB Mains 2017 में सामान्य जागरूकता एक महत्पूर्ण भाग है. अत: यहाँ हम आपको सामान्य जागरूकता पर quiz प्रदान कर रहे हैं जो Current Affairs, Static Awareness, और Banking Awareness के विषय को कवर करते हैं. quiz का प्रयास करें और अधिक-से-अधिक अंक प्राप्त करने का प्रयास करें.

Q1. पाकिस्तान की मदर टेरेसा के रूप में स्थानीय तौर पर ज्ञात रूथ पीफाऊ का हाल ही में निधन हो गया. वह मूल रूप से किस देश से थी?
(a) रूस
(b)  इटली
(c) जर्मनी
(d) स्पेन
(e) यूएसए

Q2. पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (OPEC) का मुख्यालय कहां स्थित है?
(a) जिनेवा
(b)  वियना
(c) ब्रुसेल्स
(d) द हेग
(e) लंदन

Q3. किस राज्य में स्मारकों के खजुराहो समूह हिंदू और जैन मंदिरों का एक समूह है?
(a) मध्य प्रदेश
(b)  पश्चिम बंगाल
(c) महाराष्ट्र
(d) केरल
(e) उड़ीसा

Q4. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी)का मुख्यालय कौन से शहर में है?
(a) दुबई
(b)  मोनाको
(c) ब्रुसेल्स
(d) लंदन
(e) शारजाह

Q5. अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस _____________ को विश्व भर में बनाया जाता है.
(a) 10 अगस्त
(b)  8 अगस्त
(c) 15 अगस्त
(d) 12 अगस्त
(e) 13 अगस्त

Q6. भारतीय मूल के उस अभिनेता का नाम बताइए जिसे न्यूयॉर्क में एशिया सोसाइटी 2017 एशिया गेम चैंजर्स पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
(a) कल पेन
(b) देव पटेल
(c) अजीज अंसारी
(d) पद्म लक्ष्मी
(e) एम. नाइट श्यामलन

Q7. किस राज्य विधान मंडल ने हाल ही में इसके लिए कानूनी संरक्षण सुनिश्चित करते हुए एक विधेयक पारित किया है, जो नारियल को एक ‘पेड़’ के रूप में पुन: वर्गीकृत करता है?
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) महाराष्ट्र
(d) गोवा
(e) आंध्र प्रदेश

Q8. बॉलीवुड अभिनेता _______ को स्वास्थ्य और कल्याण स्टार्टअप Cure.fit के साथ 100 करोड़ रुपये के समझौते के साथ कंपनी के ब्रैंड एंबेसडर के रूप में चुना गया है.
(a) आमिर खान
(b) इमरान खान
(c) हृतिक रोशन
(d) अभिषेक बच्चन
(e) अजय देवगन

Q9. नागासाकी दिवस दुनिया भर में _____________ पर मनाया जाता है.
(a) 9 अगस्त
(b) 5 अगस्त
(c) 6 अगस्त
(d) 10 अगस्त
(e) 11 अगस्त

Q10. _________ एक टिकाऊ आधार पर बाजार में रुपये की तरलता की स्थिति को समायोजित करने के उद्देश्य से आरबीआई द्वारा आयोजित बाजार परिचालन हैं.
(a) खुला बाजार परिचालन (OMOs)
(b) पूंजी बाजार परिचालन
(c) जारी बाजार
(d) ऊपरोक्त सभी
(e) मौद्रिक नीति

Q11. भारत की पहली निजी क्षेत्र की मिसाइल उप-सिस्टम विनिर्माण सुविधा, जोकि कल्याणी समूह और इजरायल के राफेल एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम लिमिटेड का 2.5 अरब डॉलर का संयुक्त उद्यम का उद्घाटन __________ में किया गया.
(a) अहमदाबाद
(b) नई दिल्ली
(c) हैदराबाद
(d) चेन्नई
(e) नागपुर

Q12. पं. रवि शंकर किस संगीत वाद्ययंत्र से संबंधित हैं?
(a) तबला
(b) सितार
(c) वायोलिन
(d) गिटार
(e) बांसुरी

Q13. विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 5 जून
(b) 2 अक्टूबर
(c) 10 नवंबर
(d) 19 नवंबर
(e) 15 जून

Q14. बेल्जियम की राजधानी है?
(a) मनामा
(b) ब्रिजटाउन
(c) कोनाक्री
(d) ब्रसेल्स
(e) रोज़ू

Q15. निम्नलिखित राज्य सरकारों में से कौन सी प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) की प्रक्रिया को सुचारु बनाने के लिए और निर्माण क्षेत्र में अधिक पारदर्शिता लाने के लिए दो ऑनलाइन पोर्टल्स MahaDBT और MahaVASTU लॉन्च किए हैं?
(a) महाराष्ट्र
(b) गुजरात
(c) केरल
(d) राजस्थान
(e) पश्चिम बंगाल

यहाँ भी देखें: 
General Awareness Questions for IBPS RRB PO and Clerk 2017 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *