Latest Hindi Banking jobs   »   Frequently asked questions of Static Awareness...

Frequently asked questions of Static Awareness in Hindi for IBPS RRB Mains 2017

प्रिय पाठकों,
Frequently-asked-questions-of-Static-Awareness-for-IBPS-Exams
आगामी बैंकिंग परीक्षाओ के लिए स्थैतिक जागरूकता प्रश्नोतरी माध्यम से आप आने वाली परीक्षा में इस भाग में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है.

Q1. विश्व स्वास्थ्य संगठन संयुक्त राष्ट्र की एक विशेष एजेंसी है जो अंतर्राष्ट्रीय लोक स्वास्थ्य से संबंधित है. इसकी स्थापना निम्न में से किस वर्ष में हुई थी?
(a) 1948
(b) 1945
(c) 1992
(d) 1913
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q2. मिथिला पेंटिंग (जिसे मधुबनी चित्रकला भी कहा जाता है) किस राज्य के मिथिला राज्य में प्रचलित है?
(a) झारखंड
(b) पश्चिम बंगाल
(c) असम
(d) ओडिशा
(e) बिहार

Q3. भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) एक स्वतंत्र वित्तीय संस्थान है जिसका उद्देश्य सूक्ष्म, लघु और मध्यम स्तर के उद्यमों के संवृद्धि और विकास में सहायता करना है. सिडबी का मुख्यालय कहां पर है मुंबई
(b) नई दिल्ली
(c) लखनऊ
(d) कोलकाता
(e) चेन्नई

Q4. लियोनेल मेस्सी एक पेशेवर फुटबॉलर है जो निम्न में से किस देश के लिए फॉरवर्ड खेलता है?
(a) स्पेन
(b) अर्जेंटीना
(c) पुर्तगाल
(d) नीदरलैंड्स
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q5. सदस्य देशों के सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए SAARC, अपने चार्टर, शिखर सम्मलेन घोषणा, गतिविधि, घटना और प्रकाशन प्रदान करता है. SAARC का पूर्ण रूप क्या है?
(a) South Asian Assistant for Regional Cooperation
(b) Summit Asian Association for Regional Cooperation
(c) South African Association for Respective Cooperation
(d) South Asian Association for Regional Cooperation
(e) South Asian Association for Regional Co-operative

Q6. यूगांडा पूर्व अफ्रीका में स्थल रुद्ध देश है, जिसके विविध परिदृश्य में बर्फ से ढके रवेंज़ोरी पर्वत और विशाल झील विक्टोरिया शामिल है. युगांडा की राजधानी क्या है?
(a) हवाना
(b) कंपाला
(c) बर्लिन
(d) मोगादिशू
(e) उपरोक्त में से कोई भी नहीं

Q7. उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो), 28 स्वतंत्र देश का गठबंधन है. नाटो का वर्तमान महा सचिव कौन है?
(a) रॉबर्टो एज़ेवेडो
(b) बान की मून
(c) क्रिस्टीन लैगार्ड
(d) मार्गरेट चान
(e) जेन्स स्टॉलटनबर्ग

Q8. एक सरकारी स्वामित्व की बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भारत के सबसे पुराने और सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंकों में से एक है. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की टैगलाइन क्या है?
(a) The Name you can Bank Upon
(b) Tradition of trust
(c) Central To you Since 1911
(d) Relationships beyond Banking
(e) Together we Can

Q9. तिरुवनंतपुरम (या त्रिवेंद्रम) किस दक्षिणी भारतीय राज्य की राजधानी है?
(a) तेलंगाना
(b) आंध्र प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) केरल
(e) तमिलनाडु

Q10. परुपल्ली कश्यप भारत के ………….. खिलाड़ी हैं.
(a) क्रिकेट
(b) बैडमिंटन
(c) फुटबॉल
(d) टेनिस
(e) शतरंज

Q11. अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) किस देश में स्थित एक अंतरराष्ट्रीय, गैर-लाभकारी, गैर-सरकारी संस्था है?
(a) स्विट्जरलैंड
(b) ब्रिटेन
(c) फ्रांस
(d) भारत
(e) जर्मनी
Q12. भारत की प्रसिद्ध लैगून झील है:-
(a) डल झील
(b)चिल्का झील
(c) फतेहपुर सागर झील
(d) मानसरोवर
(e) अंचल झील

Q13. निम्नलिखित में से कौन सा दर्रा सतलुज घाटी में स्थित हैं?
(a)नाथू ला
(b)जेलेप ला
(c) शेराबथंगा
(d) शिपकी ला
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. निम्नलिखित में से कौन-सी पुस्तक डॉ. हरिवंश राय बच्चन द्वारा लिखी गई है?
(a) चिदंबरा
(b) कपाला कुण्डला
(c) कामायनी
(d) अनुभूतियाँ
(e) सतरंगिनी

Q15. ओट्टो हन किस आविष्कार के लिए प्रसिद्ध है?
(a) एटम बम
(b) टेलीविज़न
(c) एक्स-रेज़
(d) माइनर्स सेफ्टी लैंप
(e) स्टीम इंजन


You may also like to Read:
Frequently asked questions of Static Awareness in Hindi for IBPS RRB Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *