Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions in Hindi for...

Current Affairs Questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017: 31th October 2017

प्रिय पाठकों,

Current-Affairs-Questions

द हिंदू पर आधारित कर्रेंट अफेयर्स के प्रश्न

Current Affairs 2017.  की दुनिया में आपका स्वागत है. क्योंकि IBPS RRB PO and Clerk Mains  की परीक्षा पास है,   IBPS RRB PO and Clerk Mains   के लिए Current Affairs on a daily basis सभी आयामों को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि आप परीक्षा में अच्छा कर सकें. ये current affairs current न्यूज़ पर आधारित है. आइये अभ्यास करें. 

Q1. हाइड्रोजन ईंधन बैटरी द्वारा संचालित दुनिया की पहली हाइब्रिड इलेक्ट्रिक ट्राम का संचालन ___ में शुरू हो गया है.  
(a) जापान
(b) अमेरीका
(c) रूस
(d) यूके
(e) चीन


Q2. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे खेल के दौरान विराट कोहली 9000 रन पूरे करने वाले _______ भारतीय बने.
(a) पांचवें
(b) आठवें
(c) नौवें
(d) दसवें
(e) छठे

Q3. किस ओपन सीरीज में भारत के किदांबी श्रीकांत एक वर्ष में चार सुपर सीरीज़ खिताब जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.
(a) डेनमार्क ओपन
(b) फ्रेंच ओपन
(c) ऑस्ट्रेलिया ओपन
(d) इंडोनेशिया ओपन
(e) यूएस ओपन

Q4. निम्नलिखित में से कौन सा देश 2020 में अगले संयुक्त राष्ट्र वैश्विक वन्यजीव सम्मेलन की मेजबानी करेगा? 
(a) मलेशिया
(b) इंडोनेशिया
(c) रूस
(d) इंडिया
(e) फ्रांस

Q5. लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) ने सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यमों (MSME) के लिए क्रेडिट और हस्त सेवाओं तक आसान पहुंच प्रदान करने हेतु उन्नत सुविधाओं के साथ अपने _________ नामक पोर्टल का पुर्नोत्थान किया है.
(a) www.udyamimitra.in
(b) www.sidbimitra.in
(c) www.sanghmitra.in
(d) www.sidbiforu.in
(e) www.simplesidbi.in

Q6. सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSMEs) को ऋण प्रदान करने के लिए एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबीआई) के साथ _________ का करार किया है.
(a) 300 करोड़ रूपये
(b) 250 करोड़ रूपये
(c) 200 करोड़ रूपये
(d) 350 करोड़ रूपये
(e) 400 करोड़ रूपये

Q7. केंद्र ने सभी केंद्रीय योजनाओं के लिए PFMS के उपयोग को अनिवार्य किया है. PFMS में ‘F’ का क्या अर्थ है?
(a) Fund
(b) Finance
(c) Firm
(d) Focused
(e) दिए गये विकल्पों में से कोई भी सत्य नही है

Q8. किस ऑनलाइन ट्रैवल सॉल्यूशंस प्रदाता को मोबैक्स अवार्ड्स 2017 में ‘बेस्ट मोबाइल एप्प फॉर ट्रेवल एंड लिजर’ से नामित किया गया है.
(a) Money control
(b) Makemytrip
(c) Yatra
(d) Cleartrip
(e) Trivago

Q9. डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम के प्रेरणादायक शब्दों पर पुस्तक का प्रकाशन भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कप्तान मिताली राज ने ऑनलाइन जारी किया गया है. इस पुस्तक का शीर्षक ______ है
(a) Dreamnation: Uniting a Country with Handwritten Dreams
(b) Kalam’s Inspirational Words
(c) The Magical Words of Kalam
(d) The Words of APJ
(e) दिए गये विकल्पों में से कोई भी सत्य नही है

Q10. छह दिवसीय पारिस्थितों के सम्मेलन में प्रवासित प्रजाति (सीएमएस सीओपी 12) की 12 वीं बैठक को ________ में आयोजित किया गया था.
(a) जिनेवा, स्विट्ज़रलैंड
(b) मनीला, फिलीपींस
(c) जकार्ता, इंडोनेशिया
(d) नई दिल्ली, भारत
(e) बीजिंग, चीन

Q11. किस वाइस एडमिरल ने नौसेना स्टाफ के उप प्रमुख(VCNS) के रूप में नई दिल्ली में आयोजित औपचारिक समारोह में कार्यप्रभार ग्रहण किया है.
(a) अशोक सिन्हा
(b) परमोद रावत
(c) अजित कुमार
(d) अमित कुमार
(e) सुमित सिंह

Q12. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने _______ में बीदर रेलवे स्टेशन पर एक पट्टिका का अनावरण करते हुए राष्ट्र को बीदर-कलबुर्गी नई रेलवे लाइन समर्पित की है.
(a) केरल
(b) असम
(c) त्रिपुरा
(d) मेघालय
(e) कर्नाटक

Q13. इटली के प्रधान मंत्री का नाम बताइये जो भारत की दो दिवसीय यात्रा पर है.
(a) सर्जियो मैटेरेला
(b) पाओलो जेन्टिलोनी
(c) माटेओ रेन्ज़ी
(d) एनरिको लेटा
(e) सिल्वियो बर्लुस्कोनी

Q14. भारत की पुरुष जूनियर हॉकी टीम ने सुल्तान जोहोर कप टूर्नामेंट के सातवें संस्करण में मलेशिया को मात देकर कांस्य पदक पर कब्जा किया. टूर्नामेंट _____________ में आयोजित किया गया था.
(a) घाना
(b) स्पेन
(c) कतर
(d) मलेशिया
(e) इंडोनेशिया

Q15. ATP टेनिस खिलाडी का नाम जिसने जुआन मार्टिन डेल पोत्रो को हराकर अपना आठवां आठवें बेसल खिताब जीता है. 
(a) जॉन मैकनेरो
(b) एंडी मरे
(c) राफेल नडाल
(d) नोवाक जोकोविच
(e) रोजर फ़ेडरर

Current Affairs Questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017: 31th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *