Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions in Hindi for...

Current Affairs Questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017: 27th October 2017

प्रिय पाठकों,

Current-Affairs-Questions

द हिंदू पर आधारित कर्रेंट अफेयर्स के प्रश्न

Current Affairs 2017.  की दुनिया में आपका स्वागत है. क्योंकि IBPS RRB PO and Clerk Mains  की परीक्षा पास है,   IBPS RRB PO and Clerk Mains   के लिए Current Affairs on a daily basis सभी आयामों को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि आप परीक्षा में अच्छा कर सकें. ये current affairs current न्यूज़ पर आधारित है. आइये अभ्यास करें. 

Q1. भारतीय मूल के प्रचारक का नाम बताइये, जो यूके के वर्ष के सबसे प्रभावशाली काले व्यक्ति है.( most influential black person of the year)
(a) एनवर सर्टी
(b) इब्राहिम पटेल
(c) जीना मिलर
(d) जय नायडू
(e) प्रवीण गोर्धन


Q2. क्रेडिट सुइस रिपोर्ट के अनुसार, पूरे देश में पारिवारिक स्वामित्व वाले व्यवसायों में भारत की रैंकिंग कितनी है?
(a) 5वीं
(b) 3 वीं
(c) 8 वीं
(d) 6 वीं
(e) 10 वीं

Q3. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने तत्काल भुगतान सेवा (आईएमपीएस) शुल्क को किस प्रतिशत तक घटा दिया है?
(a) 80%
(b) 75%
(c) 70%
(d) 65%
(e) 60%

Q4. विश्व श्रव्य-दृश्य विरासत दिवस  विश्व भर में ___________ को मनाया जाता है. 
(a) 25 अक्टूबर
(b) 27 अक्टूबर
(c) 30 अक्टूबर
(d) 14 अक्टूबर
(e) 28 अक्टूबर

Q5. ट्रेवल गाइड कंपनी लोनली प्लैनेट ने अपनी बेस्ट इन ट्रेवल 2018 की सूची में 2018 में यात्रा करने योग्य नंबर एक देश के रूप में ___________ को स्थान दिया है
(a) डेनमार्क
(b) सिंगापुर
(c) चिली
(d) स्विट्जरलैंड
(e) पेरिस

Q6. उस खाड़ी देश का नाम बताइये, जिसने पहली बार देश के श्रमिकों के लिए न्यूनतम मजदूरी पेश की है?
(a) कतर
(b) संयुक्त अरब अमीरात
(c) बहरीन
(d) ओमान
(e) सऊदी अरब

Q7. किस देश के पर्यटन प्रचार बोर्ड के साथ, GMR हैदराबाद अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड (GHIAL) ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) मॉरीशस
(b) सिंगापुर
(c) स्विट्जरलैंड
(d) मलेशिया
(e) श्री लंका

Q8. निम्नलिखित में से कौन सा देश रोबोट को नागरिकता देने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है?
(a) कतर
(b) ओमान
(c) सऊदी अरब
(d) चिली
(e) अज़रबैजान

Q9. निम्नलिखित में से किस राज्य/संघ शासित प्रदेश की क्रिकेट एसोसिएशन ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सहयोगी सदस्य के रूप में चुना गया.
(a) असम
(b) पुडुचेरी
(c) गोवा
(d) चंडीगढ़
(e) हिमाचल प्रदेश

Q10. विश्व श्रव्य-दृश्य विरासत दिवस के लिए इस वर्ष का विषय क्या है?
(a) Look before you leap
(b) Peep through the window of World
(c) Discover, Remember and Share
(d) Invent, Inspect and Flourish
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q11. NBA जी-लीग की पक्ष से चयनित केवल दूसरे भारतीय मूल के खिलाड़ी ________ NBA ड्राफ्ट में 97वें स्थान पर हैं.
(a) गोकुल नतेसन
(b) अमिजोत सिंह
(c) सतपाल सिंह
(d) अमरेंद्र नारा
(e) प्रदीप नरवाल

Q12. प्रसिद्ध मलयालम लेखक का नाम बताइये जिनका हाल ही में कोझीकोड में निधन हो गया है.
(a) एम. टी. वासुदेवन नायर
(b) कक्कानद
(c) एस के पोटेककट
(d) कोविलान
(e) पुनाथिल कुंजादुल्ला

Q13. EDII को स्पोर्टिंग स्टार्ट-अप के लिए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) से पुरस्कार प्राप्त हुआ है. EDII में ‘E’ का क्या अर्थ है?
(a) Education
(b) Entrepreneurial
(c) Enterprise
(d) Entrepreneurship
(e) Encouragement

Q14. _______ में पश्चिमी तट पर तटीय क्षरण को रोकने के लिए एशियाई विकास बैंक (ADB) और भारत सरकार ने 65.5 मिलियन डॉलर के ऋण पर हस्ताक्षर किए है.
(a) केरल
(b) ओडिशा
(c) कर्नाटक
(d) महाराष्ट्र
(e) गुजरात

Q15. चिली की राजधानी क्या है?
(a) ब्यूनस आयर्स
(b) बाकू
(c) जकार्ता
(d) सैंटियागो
(e) लीमा

Current Affairs Questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017: 27th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *